The Lallantop

"बैड्स ऑफ बॉलीवुड में आर्यन का तुक्का नहीं लगा, उसे शुरू से सब पता था"

अरशद वारसी ने 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में काम करने से पहले इसकी कहानी तक नहीं सुनी थी.

Advertisement
post-main-image
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से आर्यन खान का डायरेक्टोरियल डेब्यू हुआ है.

Aryan Khan की The Bads of Bollywood में Arshad Warsi ने Ghafoor नाम के डॉन के किरदार निभाया था. उनके इस रोल को इंटरनेट पर लोगों ने काफ़ी पसंद किया. हाल ही में अरशद The Lallantop के स्पेशल प्रोग्राम Guest In The Newsroom में आए थे. इस दौरान उन्होंने आर्यन और इस सीरीज़ पर खुलकर बात की थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

गफ़ूर पर लोगों के पॉजिटिव रिस्पॉन्स पर रिएक्ट करते हुए अरशद कहते हैं,

"मैं पूरा श्रेय आर्यन को दूंगा. वो लड़का थोड़ा गिफ्टेड है. मैं मज़ाक नहीं कर रहा हूं. एक होता है तुक्का लगना कि हो गया और आपने कहा-'अरे मज़ा आ गया. मुझे तो पता ही नहीं था.' एक होता है कि होने से पहले वो आपको बता दे कि ये होने वाला है और ठीक वैसे ही होता है. दूसरा वाला अच्छा है क्योंकि उसे पता है कि वो क्या कर रहा है. सिम्पल."  

Advertisement

आर्यन ने सीरीज़ के ट्रेलर-टीज़र में अरशद वारसी का लुक रिवील नहीं किया था. इस पर बात करते हुए अरशद कहते हैं,

"उसे पता था कि लोग गफ़ूर को पसंद करेंगे. उसे शुरुआत से पता था. इसी वजह से वो मुझे प्रमोशन में नहीं लाना चाहता था. वो गाने में मुझे नहीं डालना चाहता था. उसके एडिटर ने मेरा फुटेज डाल दिया गाने में तो वो भड़क गया और कहा कि इसे निकालो. वो नहीं चाहता था कि किसी को पता चले कि गफ़ूर कौन है. क्योंकि पूरी सीरीज़ के दौरान केवल 4 लोग आकर बोलते रहते कि गफ़ूर भाई ने बचा लिया तुमको. अब लोग सोचेंगे कि ये गफ़ूर कौन है. उन्हें पता था कि वो क्या कर रहे हैं. बैड्स ऑफ बॉलीवुड में मेरी जो पूरी एंट्री है, वो उसने अपने असिस्टेंट्स के साथ घर में शूट करके भेजी मुझे. उसने कहा कि मैं ये कर रहा हूं. तो ऐसा नहीं है कि तुक्के लग रहे हैं. उसे अच्छी तरह पता है कि वो क्या कर रहा है. वो बहुत ब्राइट है."

अरशद ने बताया कि वो किसी भी प्रोजेक्ट में काम करने से पहले डायरेक्टर को थोड़ा समझने की कोशिश करते हैं. वो उनसे बात करते हैं, सवाल-जवाब करते हैं. मगर आर्यन के केस में ऐसा नहीं हुआ था. उन्होंने अरशद से दो दिन मांगे और वो तैयार हो गए. उन्होंने सीरीज़ की कहानी तक नहीं सुनी थी. लेकिन उन्हें ये समझना था कि आर्यन आखिर क्या बना रहे हैं. इसके लिए अरशद सीरीज़ में अपनी एंट्री सीन का ज़िक्र करते हैं, जहां उनकी बोट मुंबई के समुद्रतट पर आ रही थी. ये परखने के लिए कि आर्यन क्या प्लान कर रहे हैं, अरशद उनसे एक सवाल करते हैं. वो आर्यन से पूछते हैं कि वो बोट कहां से आ रही है? इस पर आर्यन कहते हैं-"सोमालिया से आ रही होगी." अरशद बताते हैं कि इस जवाब ने उन्हें भरोसा दिला दिया कि आर्यन कुछ अलग बना रहे हैं. इसलिए उन्हें लॉजिक तलाशने की जगह अपने डायरेक्टर पर भरोसा करना चाहिए. 

Advertisement

वीडियो: 'शाहरुख खान को खुद को बेचना आता है...' अरशद वारसी ने ऐसा क्यों कहा?

Advertisement