The Lallantop

लड्डू विवाद पर प्रकाश राज और पवन कल्याण के बीच ज़ुबानी जंग

Tirupati लड्डू विवाद को लेकर Prakash Raj और Pawan Kalyan के बीच बहसा-बहसी हो गई. जिसके बाद पवन कल्याण ने प्रकाश राज को चेताया है.

Advertisement
post-main-image
पवन कल्याण और प्रकाश राज बयान पर बयान दिए जा रहे हैं.

आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में तिरुपति मंदिर के 'प्रसादम' पर विवाद (Tirupati Prasadam Controversy) चल रहा है. पिछले कई दिनों से इसे लेकर तमाम तरह की बयान बाज़ियां भी हो रही हैं. कई नेताओं और राजनेताओं ने इसे लेकर बातें कहीं. है. इसी मामले के चलते अब साउथ के दो सुपरस्टार्स के बीच ज़ुबानी जंग छिड़ चुकी है. एक्टर और डायरेक्टर Prakash Raj और  पावर स्टार Pawan Kalyan के बीच ये बातूनी बहस जारी है. क्या है पूरा मामला, आइए समझते हैं -

Advertisement

दरअसल 20 सितंबर को पवन कल्याण ने अपने X अकाउंट पर ट्वीट करके लड्डू और प्रसादम में जानवरों की चर्बी वाली बात को लेकर पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था,

''पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान, तिरुपति बालाजी प्रसाद में एनिमल फैट (मछली का तेल, सूअर की चर्बी और बीफ़ वसा) मिलाए जाने की बात पता चली. जिसके बाद से हम सभी स्तब्ध हैं. तत्कालीन वाईसीपी (YCP) सरकार द्वारा गठित टीटीडी (TTD) बोर्ड को कई सवालों के जवाब देने होंगे. इस सन्दर्भ में हमारी सरकार हर संभव और सख्त कार्रवाई करेगी.''

Advertisement

पवन के इसी पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए प्रकाश राज ने लिखा था,

''प्रिय पवन कल्याण, ये उस राज्य में हुआ है जहां के आप डिप्टी सीएम हैं. प्लीज़ इस मामले की जांच करें. आरोपियों को पकड़िए और उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लीजिए. आप इसे ऐसे फैलाकर नेशनल ईशू क्यों बना रहे हैं. हमारे देश में पहले से ही बहुत सारे साम्प्रदायिक तनाव हैं. इसके लिए केन्द्र में बैठे अपने दोस्तों को शुक्रिया कहिए.''

प्रकाश के इस ट्वीट पर पवन कल्याण का गुस्सा फूटा. उन्होंने मीडिया से की गई बातचीत में प्रकाश राज को चेताया. कहा,

Advertisement

''मैं सनातन धर्म की पवित्रता और प्रसादम में हुए मिलावट की बात कर रहा हूं. मुझे इन मामलों पर क्यों नहीं बोलना चाहिए? प्रकाश राज मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं पर जब भी धर्मनिरपेक्षता की बात आती है तो ये म्यूचल होना चाहिए. मुझे ये नहीं समझ आ रहा है कि आप मेरी आलोचना क्यों कर रहे हैं. क्या हमारे सनातन धर्म पर जो अटैक हुआ है उस पर मुझे नहीं बोलना चाहिए?''

पवन कल्याण ने जोड़ा कि प्रकाश राज को सीख मिलनी चाहिए. फिल्म इंडस्ट्री के किसी भी आदमी को इस समस्या को हल्के में नहीं लेना चाहिए. पवन कल्याण ने आगे कहा,

''मैं सनातन धर्म को लेकर बहुत सीरियस हूं. कई आलोचकों ने अयप्पा और मां सरस्वती पर भी सवाल उठाए हैं. सनातन धर्म बहुत ज़रूरी है. हर हिन्दू को इसके प्रति ज़िम्मेदारी लेनी होगी. यदि इसी तरह के मुद्दे अन्य धर्मों में उठे तो व्यापक आंदोलन होगा.''

पवन कल्याण के इसी बयान के बाद प्रकाश राज ने बाकायदा एक वीडियो बनाकर जवाब दिया. उन्होंने X पर ही पोस्ट किया. लिखा,

''प्रिय पवन कल्याण भाई, मैंने आपका प्रेस मीट देखा..मैंने क्या कहा और आपने क्या समझ लिया, वो जानकर मैं थोड़ा सरप्राइज़्ड हूं. मैं अभी विदेश में शूटिंग कर रहा हूं. मैं वापिस आकर आपके सभी सवालों का जवाब दूंगा. अगर इस बीच आप मेरे पुराने ट्वीट्स पर जाएंगे और उन्हें समझने की कोशिश करेंगे, कि मैं क्या कहना चाह रहा था, तो मैं आपका बहुत शुक्रगुज़ार रहूंगा.''

वैसे पवन कल्याण इससे पहले'एक्टर कार्थी को भी वॉर्निंग दे चुके हैं. कार्थी ने एक इवेंट में लड्डू के किसी मीम को देखकर कहा था, ये सेंसटिव टॉपिक है जिसपर वो बात नहीं करना चाहते. बाद में मीडिया से की गई बातचीत में पवन ने कहा था कि एक्टर के तौर पर वो कार्थी की रिस्पेक्ट करते हैं मगर कार्थी कभी भी सनातन धर्म पर ऐसी बातें करने से पहले 100 बार सोचें. मामला इतना बढ़ गया था कि कार्थी को पवन कल्याण से माफी मांगनी पड़ी थी.

ये भी पढ़िए - लड्डू विवाद पर कार्थी और पवन कल्याण की भिड़ंत, माफी मांगनी पड़ी

18 सितंबर को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू  के दिए एक बयान ने बवाल खड़ा कर दिया. नायडू ने कहा था कि 2019 से 2024 के बीच जगन सरकार में तिरुपति लड्डू प्रसाद को तैयार करने के लिए घी की जगह जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया जाता था.

उनके इसी बयान के बाद से ये मामला लगातार सुर्खियों में है. पवन कल्याण ने शनिवार 21 सितंबर के दिन ऐलान किया कि वो इसके प्रायश्चित के लिए 11 दिन का उपवास रखेंगे. उनका ये उपवास 22 सितंबर से शुरु होगा.

वीडियो: तिरुपति प्रसाद मामले में डिप्टी CM पवन कल्याण ये करने जा रहे

Advertisement