The Lallantop

शाहरुख की 'कभी हां कभी ना' शूट हो रही थी, डायरेक्टर ने थप्पड़ मारा, गुंडों ने दौड़ा लिया...

Tikku Talsania ने बताया कि Kabhi Haan Kabhi Naa के लिए गोवा में शूट कर रहे थे. फिर वहां कुछ ऐसा हादसा हो गया कि पूरी टीम को गुंडों ने दौड़ा लिया.

post-main-image
'कभी हां कभी ना' के एक सीन में टीकू तलसानिया और शाहरुख खान.

साल 1994 में Shahrukh Khan की एक फिल्म आई थी. नाम था Kabhi Haan Kabhi Naa. फिल्म को डायरेक्ट किया था Kundan Shah ने. हाल ही में एक्टर Tikku Talsania ने इसी फिल्म से जुड़ा एक फनी किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के वक्त सेट पर तगड़ा झगड़ा हो गया था. गुस्साए डायरेक्ट ने एक शख्स को थप्पड़ मार दिया था.

टीकू ने 'कभी हां कभी ना' में बार ओनर का मिस्टर पटेल का किरदार निभाया था. हाल में एक इंटरव्यू में टीकू ने बताया कि इस फिल्म के लिए गोवा में शूट कर रहे थे. फिर वहां कुछ ऐसा हादसा हो गया कि पूरी टीम को गुंडों ने दौड़ा लिया. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में टीकू ने बताया,

''उस वक्त हम एक पेट्रोल पम्प पर शूटिंग कर रहे थे. वहां भीड़ में एक आदमी था. वो बार-बार फ्रेम में आ जा रहा था. जब भी शॉट खत्म हो वो फ्रेम में आ जाए. पांच-छह बार ऐसा हुआ. उसके बाद कुंदन भड़क गए. गुस्सा हो गए. चिल्लाने लगे कि अरे ये आदमी कौन है, मेरा शॉट बर्बाद कर रहा है. मगर उस आदमी ने नहीं सुना. फिर कुंदन उसके पास गए और ज़ोर का एक थप्पड़ जड़ दिया.''

टीकू ने आगे बताया,

''उसके बाद अचानक से हम सभी सड़क पर भागने लगे. कैमरामेन, एक्टर्स सभी लोग दौड़ने लगे. और बहुत भारी भीड़ हम लोगों के पीछे दौड़ रही थी. जानते हैं क्यों? क्योंकि कुंदन ने जिस शख्स को थप्पड़ मारा था वो पेट्रोल पम्प का मालिक था. वो पागलपन था और गुंडे तो गुंडे होते ही हैं. वो अगर गुस्सा हो जाएं तो पीछे लग जाते हैं. फिर हमें उनसे माफी मांगनी पड़ी. तब  जाकर कहीं हम नॉर्मल तरीके से शूट कर पाए.''

टीकू ने आगे कहा,

''उस वक्त हमें बहुत कम पैसे मिलते थे. मुझे बताया गया था कि सभी को उतने ही पैसे मिले हैं. इसलिए मैंने वो फिल्म कर ली. कुंदन के साथ काम करना बहुत मज़ेदार रहा. वो बहुत अच्छे डायरेक्टर हैं. उनकी फिल्म 'ये जो है ज़िंदगी' से ही मैं उनसे अटैच हूं. इसलिए मैंने ये फिल्म भी साइन कर ली थी.''

ख़ैर, 'कभी हां कभी ना' में शाहरुख खान के अलावा सुचित्रा कृष्णमूर्ती, दीपक तिजोरी, नसीरुद्दीन शाह और सतीश शाह जैसे एक्टर्स थे. टीकू की बात करें तो उन्होंने 'अंदाज़ अपना-अपना', 'ओह डार्लिंग ये है इंडिया', 'हम दोनों', 'राजा हिन्दुस्तानी', 'इश्क', 'प्यार किया तो डरना क्या', 'मेला', 'देवदास' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. 

वीडियो: शाहरुख खान की आंखों में समस्या, मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए जाएंगे विदेश