Aquaman फेम Jason Momoa हॉलीवुड के सबसे चर्चित एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने Game of Thrones, Fast & Furious और Dune जैसे मेगा बजट प्रोजेक्ट्स में काम किया है. इस वजह से भारत में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. रिपोर्ट थी कि वो Salman Khan और Shah Rukh Khan स्टारर Tiger vs Pathaan में विलेन का रोल करने वाले हैं. इस खबर पर अब खुद जेसन ने रिएक्ट किया है.
हॉलीवुड के 'एक्वामैन' बनेंगे सलमान-शाहरुख की 'टाइगर वर्सज पठान' के विलेन?
इस बारे में खुद जेसन मोमोमा ने बात की है. YRF, 'टाइगर वर्सज पठान' को स्पाय यूनिवर्स की 'एवेंजर्स' के तौर पर प्लान कर रही है, जहां इस फ्रैंचाइज़ के सभी एक्टर्स एक साथ आएंगे.

टाइम्स नाव से हुई बातचीत में उन्होंने इस खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ी. ये पूछे जाने पर कि क्या उन्हें ये फिल्म ऑफर हुई थी, जेसन ने कहा,
"नहीं, मुझे 'टाइगर वर्सज पठान' में कोई रोल ऑफर नहीं हुआ था. लेकिन मैं चाहूंगा कि मुझे किसी बॉलीवुड मूवी से ऑफर मिले. मैं भारत भी आना चाहूंगा."
इस बयान से उनके इंडियन फैन्स का दिल जरूर टूटा होगा. क्योंकि जब ये रिपोर्ट आई, तभी से लोग उन्हें बॉलीवुड फिल्म में देखने का खयाली पुलाव पका चुके थे. मगर अब ऐसा होता नहीं दिख रहा. बता दें कि 'टाइगर वर्सज पठान' यशराज बैनर्स की स्पाय यूनिवर्स की सबसे अहम फिल्म है. पहले ये फिल्म 2027 में बनने वाली थी. इसमें सलमान और शाहरुख लंबे समय बाद किसी फिल्म में फुल फ्लेज्ड रोल में दिखने वाले थे. मगर फिलहाल इस फिल्म को बैकबर्नर पर डाल दिया गया है. YRF इसे स्पाय यूनिवर्स की ‘एवेंजर्स’ के तौर पर प्लान कर रहा है. जहां इस फ्रैंचाइज़ के सभी एक्टर्स साथ आएंगे. और उसके बाद इस यूनिवर्स का नया फेज़ शुरू होगा.
‘टाइगर वर्सज पठान’ में विलन के रोल के लिए कई एक्टर्स के नामों पर चर्चा हो चुकी है. चूंकि सलमान और शाहरुख, देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं, इसलिए उनके सामने विलेन भी भारी-भरकम होना चाहिए. इसी वजह से ऐसी खबरें उड़ीं कि जेसन मोमोआ इस फिल्म में विलन बनेंगे. मगर अब उन्होंने खुद इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है. हालांकि इस बातचीत के दौरान उन्होंने शाहरुख खान का जिक्र जरूर किया. उन्होंने बताया कि वो शाहरुख से मिल चुके हैं और वो अच्छी मुलाकात थी.
जेसन ने शाहरुख-सलमान की फिल्म में तो काम करने से साफ मना कर दिया. मगर बहुत जल्द वो एक अन्य इंडियन एक्टर विद्युत जामवाल के साथ फिल्म करने वाले हैं. फिल्म का नाम है ‘स्ट्रीट फाइटर’. विद्युत इस फिल्म से अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. ये प्रोजेक्ट इसी नाम से बने एक वीडियो गेम का फिल्म एडैप्टेशन है. जेसन इसमें ब्लांका का किरदार निभाएंगे. जबकि विद्युत दालसिम के रोल में दिखाई देंगे.
वीडियो: क्या ज़ैक स्नायडर और जॉस वेडन की ‘जस्टिस लीग’ मार्वल वाला टच दे पाई?