The Lallantop

मंडे टेस्ट में नपी टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4', कमाई 65 परसेंट गिर गई

'बागी' फ्रैंचाइज़ की किसी भी फिल्म ने पहले मंडे को इतनी कमज़ोर कमाई नहीं की.

Advertisement
post-main-image
फ्रैंचाइज़ की पिछली तीन फिल्मों पर भी सोमवार की ऐसी मार नहीं पड़ी थी.

Tiger Shroff की Baaghi 4 का मामला बिगड़ता जा रहा है. रिलीज़ के चार दिनों में इस फिल्म ने मात्र 35.50 करोड़ रुपए कमाए हैं. पहले सोमवार को फिल्म की कमाई में 65 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. हालिया समय में Rajinikanth की Coolie के बाद दूसरी एक्शन फिल्म है, जिसे सेंसर बोर्ड ने A (एडल्ट) सर्टिफिकेट दिया है. यानी इसे 18 साल से कम उम्र के लोग सिनेमाघरों मेें नहीं देख सकते. फिल्म की कमज़ोर कमाई की एक वजह ये भी मानी जा रही है. मगर इस कमाई की मुख्य वजह फिल्म को मिले खराब रिव्यूज़ हैं. प्लस जो पब्लिक फिल्म देखने गई, उसने भी आकर फिल्म की तारीफ नहीं की. यानी वर्ड ऑफ माउथ भी अच्छा नहीं रहा. इसका नतीजा ये हुआ कि ये मंडे टेस्ट में Baaghi फ्रैंचाइज़ की पिछली सभी फिल्मों से मात खा गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मेकर्स ने 'बागी 4' को टाइगर की कमबैक फिल्म की तरह प्रोजेक्ट किया था. 05 सितंबर को जब ये रिलीज हुई तो टिकट पर 50 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया गया. इससे फिल्म को इतने दर्शक मिल गए कि ये दहाई का आंकड़ा छू सके. मगर 12 करोड़ रुपए की ओपनिंग लेने वाली ये फिल्म सोमवार तक 4.25 करोड़ पर आ गई. ये चार दिनों में करीब 65 परसेंट की गिरावट है. कहते हैं कि जो फिल्म ‘मंडे टेस्ट’ में पास हुई, वो आगे भी अच्छा कमाएगी. मगर जो यहां लड़खड़ाई, उसका बेड़ा गर्क. हालांकि ‘बागी 4’ के कलेक्शन में आया ये ड्रॉप कोई नई या बड़ी बात नहीं है. सबकुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि आगे के दिनों में फिल्म की कमाई यूं ही बरकरार रहती है या और नीचे जाती है.  

‘बागी’ फ्रैंचाइज़ की किसी भी फिल्म की कमाई पहले सोमवार को इतनी नहीं गिरी थी. 'बागी' ने अपने पहले सोमवार को 6.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 'बागी 2' ने 12.10 करोड़, जबकि 'बागी 3' ने 9.06 करोड़ रुपए कमाए थे. ‘बागी 4’ की प्रतिदिन कमाई कुछ इस प्रकार है,

Advertisement

शुक्रवार- 12 करोड़ रुपए 
शनिवार- 09.25 करोड़ रुपए 
रविवार- 10 करोड़ रुपए 
सोमवार-  4.25 करोड़ रुपए

टोटल- 35.50 करोड़ रुपए

'बागी 4' को बॉक्स ऑफिस पर 'द कॉन्जूरिंग 4' और 'द बंगाल फाइल्स’ से कड़ी टक्कर मिल रही है. 'द कॉन्जूरिंग 4' ने सोमवार को 5.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इससे फिल्म की टोटल कमाई 55.65 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है. टाइगर की फिल्म इस हॉरर फिल्म से जरूर पिछड़ी मगर 'द बंगाल फाइल्स' से अब भी कहीं आगे है. विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म सोमवार को 1 करोड़ भी नहीं कमा पाई. पहले सोमवार को मात्र 95 लाख कमाने के साथ ‘द बंगाल फाइल्स’ अब तक 7.70 करोड़ रुपए ही कमा पाई है.

Advertisement

वीडियो: मूवी रिव्यू: कैसी है टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4'?

Advertisement