2023 में सलमान खान की दो पिक्चरें आनी थीं. 'किसी का भाई किसी की जान' आ चुकी है. 'टाइगर 3' आनी है. ये साल की कुछ सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है. 'टाइगर' की पहली दोनों किश्तों को जनता ने पसंद भी किया था. ऐसे में 'टाइगर 3' से उम्मीदें बढ़ जाती हैं. इसलिए ही मेकर्स कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पहले खबर थी हॉलीवुड के ऐक्शन को-ऑर्डिनेटर Chris Barnes को इस फिल्म के लिए हायर किया गया है. अब इस फिल्म का क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म से भी कुछ कनेक्शन बताया जा रहा है.
'टाइगर 3' का क्रिस्टोफर नोलन से कनेक्शन है?
'टाइगर 3' का ऑस्कर विनिंग फिल्म 'पैरासाइट' से भी कुछ कनेक्शन है.

ANI ने एक रिपोर्ट छापी है. इसमें कहा गया है कि 'टाइगर 3' के लिए Mark Scizak नाम के हॉलीवुड के ऐक्शन डायरेक्टर को भी बुलाया गया है. मार्क ने क्रिस्टोफर नोलन के साथ उनकी दो शानदार फिल्मों Dunkirk और The Dark Knight Rises में काम किया है. एक सोर्स के हवाले से ANI की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर आप 'टाइगर 3' में एक्शन डायरेक्टर्स का लाइन-अप देखेंगे, तो पाएंगे कि प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर मनीष शर्मा ने बिजनेस समझ लिया है. वो दर्शकों को एक जोरदार ऐक्शन दिखाना चाहते हैं, इसलिए ही हॉलीवुड के कुछ सबसे अच्छे लोगों को फिल्म से जोड़ा गया है. Mark Scizak का नाम भी उन्हीं में से एक है. वो इससे पहले क्रिस्टोफर नोलन के साथ काम कर चुके हैं. 'टाइगर 3' में इसकी पिछली दोनों किश्तों से भी ज़्यादा और हाई स्टैण्डर्ड का ऐक्शन होने वाला है.
इससे पहले ये खबर भी आई थी कि सलमान और शाहरुख वाले ऐक्शन सीक्वेंस के लिए तीन ऐक्शन डायरेक्टर्स को हायर किया गया है. ये सीक्वेंस अप्रैल के आखिर में शूट किया जाना था. आदित्य चोपड़ा चाहते थे कि शाहरुख और सलमान जिस सीन में हो, वो भव्य हो. इसके लिए मेकर्स ने सी-यूंग-ओह, परवेज़ शेख और फ्रैंज स्पिलहॉस को बुलाया था. यूंग इससे पहले कोरियन ब्लॉकबस्टर 'ओड टु माय फादर', 'ज़ीरो' और 'भारत' जैसी फिल्मों का एक्शन डिज़ाइन कर चुके हैं. ऑस्कर विनिंग फिल्म 'पैरासाइट' के लिए भी एक्शन इन्होंने ही तैयार किया था. परवेज़ अपने करियर में 'रा-वन', 'एक था टाइगर', 'सुल्तान', 'बैंग बैंग' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मों पर काम कर चुके हैं. स्पिलहॉस ने 'वॉर', 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'शमशेरा' जैसी फिल्मों का एक्शन डिज़ाइन किया है. इसके अलावा 'एवेंजर्स : एंडगेम’ के ऐक्शन/स्टंट कोऑर्डिनेटर रह चुके Chris Barnes तो 'टाइगर 3' का हिस्सा हैं ही.
'टाइगर 3' YRF यूनिवर्स की फिल्म है. 'पठान' की भयंकर कमाई ने सलमान की फिल्म के लिए भरपूर हाइप बना दिया है. क्योंकि दोनों YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्में हैं. दोनों की कहानियां किसी न किसी मोड़ पर एक-दूसरे से टकराएंगी. 'टाइगर 3' के राइटर श्रीधर राघवन ने इस बारे में बात भी थी. उनका कहना है कि ये ऐसी फिल्म बनी है, जिसे लोग 3-4 बार सिनेमाघरों में जाकर देखेंगे. बाक़ी ये सब 10 नवम्बर को पता चलेगा.
वीडियो: सलमान खान की टाइगर 3 का प्लॉट IMDB पर लीक, कैटरीना कैफ के पास्ट से होगी इमरान हाशमी की वापसी