Tiger 3 को लेकर एक बहुत बड़ी खबर आ रही है. ये तो सबको पता था कि Salman Khan की इस फिल्म में Shahrukh Khan कैमियो कर रहे हैं. वो अपना Pathaan वाला कैरेक्टर निभाएंगे. अब बताया जा रहा है कि Hrithik Roshan भी 'टाइगर 3' का हिस्सा हैं. ये पहला मौका होगा, जब किसी फिल्म में सलमान, शाहरुख और ऋतिक साथ नज़र आएंगे. मगर ये देखने वाली बात होगी कि ये तीनों सुपरस्टार्स इस फिल्म के किसी सीन में साथ नज़र आते हैं या नहीं.
'टाइगर 3' का भयंकर भौकाल- सलमान, शाहरुख, ऋतिक पहली बार एक साथ
Tiger 3 में Hrithik Roshan के कैमियो वाली बात Aditya Chopra समेत गिने-चुने लोगों को पता थी. तो फिर ये खबर बाहर कैसे आई?

'टाइगर 3' स्पाय यूनिवर्स के भविष्य के लिहाज से सबसे ज़रूरी फिल्म है. क्योंकि इसी फिल्म से 'वॉर 2' और 'टाइगर वर्सज़ पठान' की कहानी के तार जुड़ने हैं. ख़ैर, वेराइटी की रिपोर्ट के मुताबिक 'टाइगर 3' में ऋतिक रौशन के कैमियो को सीक्रेट रखा जाना था. आदित्या चोपड़ा समेत गिने-चुने लोगों को ही इस सरप्राइज़ के बारे में पता था. इसीलिए मेकर्स ने 'टाइगर 3' के सीमित प्रमोशनल मटीरियल निकाले. वो नहीं चाहते थे कि फिल्म से जुड़ी ज़्यादा चीज़ों के बारे में पब्लिक को पहले से पता चल जाए. मेकर्स का प्लान था कि जनता सिनेमाघरों में आए और फिल्म देखकर हैरान हो जाए.
फिर ऋतिक की कैमियो वाली बात बाहर कैसे आई? इसकी दो वजहें हो सकती हैं.
* अव्वल तो ये कि 5 नवंबर से इंडिया में 'टाइगर 3' की अडवांस बुकिंग खुलनी है. उसे बूस्ट करने के लिए संभवत: ये खबर खुद YRF ने लीक की हो. क्योंकि ऋतिक के कैमियो वाली बात सिर्फ चुनिंदा लोगों को पता था. और उन्हें अब तक इस बारे में बात करने की सख्त मनाही थी. फिर अचानक से ये खबर आम हो जाती है.
* 'टाइगर 3' में ऋतिक रौशन के कैमियो वाली खबर बाहर आने की एक दूसरी वजह भी बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि शायद ऋतिक 'टाइगर 3' के पोस्ट-क्रेडिट सीन में नज़र आएं. जैसे 'पठान' में शाहरुख और सलमान का एक सीन था. जिसमें ये लोग हिंदी सिनेमा के भविष्य और देश की सुरक्षा की बात कर रहे थे. संभावना जताई जा रही है कि ऋतिक का ये पोस्ट-क्रेडिट सीन सेंसर बोर्ड के पास गया है. वहीं से ये खबर बाहर आई है. अब सच्चाई क्या है, ये तो फिल्म के मेकर्स जानें.
ख़ैर, इससे एक चीज़ तो साफ हो गई है कि आदित्य चोपड़ा ने अपने यूनिवर्स के सभी जासूसों को एक साथ ला दिया है. और वो अब वो 'एवेंजर्स' स्टाइल की एक मल्टी-स्टारर फिल्म बनाने के बेहद करीब हैं. हालांकि उससे पहले ऋतिक की 'वॉर 2' आएगी. इसमें ऋतिक के साथ NTR जूनियर और कियारा आडणानी लीड रोल्स कर रहे हैं. इस फिल्म में भी सलमान और शाहरुख का कैमियो हो सकता है. जिसके बाद ये तीनों सुपर स्पाय लोग 'टाइगर वर्सज़ पठान' में फुल फ्लेज्ड रोल में नज़र आएंगे.
'टाइगर 3' 12 नवंबर को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. हालांकि दुनिया के कई हिस्सों में फिल्म में 11 नवंबर को ही रिलीज़ हो जाएगी. इस फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. 'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ, इमरान हाशमी, विशाल जेठवा, रणवीर शौरी और रेवती जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.
वीडियो: सलमान खान का दबदबा, टाइगर 3 ने और मार्वल से छीने इंडिया के सारे IMAX स्क्रीन्स