The Lallantop

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का Trailer: गधे पर बैठे आमिर, अंग्रेजों को डराते अमिताभ और ठगी की कहानी

इस फिल्म को लेकर अब तक हमने जो भी सोचा है, ये उसके बिलकुल उल्टी है.

post-main-image
ट्रेलर का शायद सबसे इंट्रेस्टिंग विजुअल आमिर ख़ान की एंट्री का है जिसमें उनका कैरेक्टर गधे पर बैठकर जा रहा है. लेकिन आगे के दृश्यों में इस हास्य या ताज़गी को आगे नहीं ले जाया पाता है. यहां चित्रों में कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख़ के किरदार भी दिख रहे हैं.

//1:  पहले इस फ़िल्म का नाम 'ठग' रखा गया गया था. ऋतिक रोशन को लीड रोल में लिया गया था. तब वो अपने बैनर की फिल्म 'काबिल' में बिजी थे. अन्य फिल्मों की बातें भी चल रही थी इसलिए कहा जाता है उन्होंने मना कर दिया. हालांकि एक ख़बर में दावा किया गया कि ऋतिक ने 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की फीस मांगी थी इसलिए उन्हें प्रोजेक्ट से अलग किया गया.

#2:  ये पहली फिल्म है जिसमें अमिताभ बच्चन और आमिर साथ दिख रहे हैं. इससे पहले आमिर की 'लगान' (2001) में अमिताभ ने सूत्रधार की आवाज़ दी थी. पिछले सितंबर में ऑफिशियल हो गया था कि वे ये फिल्म कर रहे हैं. आमिर ने लिखा था, "आखिर वो पल आ गया जिसका मैं इंतजार कर रहा था, कि मैं अपने आदर्श, बच्चन साब के साथ काम कर सकूं!  ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए शुक्रिया आदि (आदित्य चोपड़ा) और विक्टर (डायरेक्टर). मैं बच्चन साब के साथ काम करके रोमांचित हूं जिनकी तारीफ पूरी जिंदगी करता आया हूं." अमिताभ ने कहा - "आमिर के साथ काम करना बहुत ही बड़े सम्मान और सौभाग्य की बात है. मैं उस पल का इंतजार कर रहा हूं."
मई 2017 में 'ठग्स..' के स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के दौरान डायरेक्टर विक्टर के साथ आमिर और अमिताभ.
मई 2017 में 'ठग्स..' के स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के दौरान डायरेक्टर विक्टर के साथ आमिर और अमिताभ.

#3:  यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. सिर्फ वो ही ऐसा कर सकते थे कि आमिर और अमिताभ साथ में कोई फिल्म करने को राजी हो जाएं. क्योंकि इससे पहले उन्होंने अपने निर्देशन वाली दूसरी फिल्म 'मोहब्बतें' में अमिताभ और शाहरुख को साथ लाकर ऐसा ही किया था.
#4:  पीरियड फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को 'कनफेशंस ऑफ अ ठग' पर आधारित माना जा रहा है. फिलिप मेडोज़ टेलर का लिखा ये उपन्यास पहले 1839 में प्रकाशित हुआ था. ये भारत में उस काल में प्रचलित ठगी के काम की कहानी है. तब के नामी ठग सईद अमीर अली के जीवन पर इसे आधारित बताया जाता है जिससे लेखक ने खुद परिचय किया था. 19वीं सदी में ये नॉवेल ब्रिटेन में बेस्टसेलर बना था.
#5:  इसमें अमीर अली के माता-पिता को लूटा और मार दिया जाता है. फिर ये बच्चा भी ठगों के बीच ही पलता है. उसे इस्माइल नाम का नामी ठग पालता है. आगे जाकर अमीर कुख्यात बनता है. कहानी फ्लैशबैक से शुरू होती है जब अमीर अपनी कहानी सुनाने लगता है. नॉवेल में उसका डार्क कैरेक्टर होता है. उसे बार-बार अपने अतीत के सपने आते हैं. कभी मां-बाप के मर्डर के, कभी उन 700 लोगों के जिनकी उसने खुद हत्याएं की. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की कहानी इस नॉवेल से प्रेरित भले ही है लेकिन वो न तो इतनी डार्क है, न ही उसमें नॉवेल को पूरी तरह फॉलो किया गया लगता है. क्योंकि प्रोड्यूसर आदि बड़े बजट की फिल्मों के साथ ऐसा रिस्क नहीं लेते. वे 'तितली' (2014) जैसी छोटे बजट की फिल्मों में ही डार्क कंटेंट स्वीकारते हैं. इस फिल्म में काफी कॉमेडी और नाच-गाना भी है. इसमें आमिर 'फिरंगी' नाम के ठग/बदमाश का रोल कर रहे हैं. उनके किरदार का जब फनी टीज़र आया था तो वे गधे पर बैठे दिख रहे थे.

#6:  समंदर में लड़ाई के बड़े एक्शन सीक्वेंस भी फिल्म में हैं. जब ऋतिक को लेकर काफी पहले ये फिल्म प्लान हुई थी तब भी यशराज स्टूडियो में एक बड़े जहाज का सेट लगाया गया था. फिर शूट से पहले दो बड़े जहाज के सेट बनाए गए. शूटिंग दक्षिणी यूरोप के देश माल्टा के समुद्र में की गई. ट्रेलर में जो बाकी जहाज दिखते हैं वो ग्राफिक्स से बने लगते हैं. भारतीय ठगों की ये कहानी, इसकी कॉमेडी और समुद्री लड़ाई की प्रेरणा हॉलीवुड फिल्म सीरीज 'पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन' से प्रेरित है. प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा इस हॉलीवुड सीरीज की कमर्शियल सक्सेस से प्रभावित हुए लगते हैं. आमिर के किरदार फिरंगी को ही देखें तो वो 'पायरेट्स ऑफ द कैरिबियन' में जैक स्पैरो के विचित्र किरदार का भारतीय रूपांतरण लग रहा है जिसे उस फिल्म में जॉनी डेप ने निभाया था.
#7:  फिल्म में दो फीमेल लीड हैं. एक को फातिमा सना शेख़ निभा रही हैं और दूसरा कटरीना कैफ कर रही हैं. इस साल के शुरू में फिल्म की शूटिंग स्टिल्स सामने आई थीं जिनमें कटरीना, सना और आमिर डांस कर रहे थे. फिल्म में कटरीना सुरैया का रोल कर रही हैं जो डांसर है. फातिमा इस कहानी में ज़ाफिरा के रोल में है जो एक तीरंदाज़ लड़की है जिसे अंग्रेजों से बदला लेना है.
#8:  'ठग्स..' में काफी सारी एक्शन है. शूट से पहले एक्शन वर्कशॉप किए गए थे. फातिमा ने भी ऐसे ही वर्कशॉप में हिस्सा लिया. उनकी कास्टिंग को लेकर कहा गया कि आमिर ने उन्हें ये फिल्म दिलवाई है क्योंकि 'दंगल' में उन्होंने उनकी बेटी गीता फोगाट का रोल किया था. बताया जाता है कि इस रोल में आदित्य चोपड़ा की पसंद वाणी कपूर थीं जिन्होंने उनकी पिछली फिल्म 'बेफिक्रे' (2016) के लिए चेहरे की सर्जरी तक करवा ली थी लेकिन अंत में कास्टिंग फातिमा की ही हुई.
#9:  आमिर आमतौर पर मल्टीस्टारर फिल्में नहीं करते. करियर में वे जैसे-जैसे आगे आते गए उन्होंने अपने बराबर के किसी स्टार के साथ काम नहीं किया. यशराज की 'धूम-3' जरूर की, जो मल्टीस्टारर थी लेकिन उसमें कोई स्टार नहीं था. अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा उस फ्रैंचाइज़ के मूल सितारे थे लेकिन आमिर की एंट्री होते ही पूरी फिल्म में किसी का ध्यान बाकियों पर नहीं गया. यहां तक कि कटरीना कैफ भी शो-पीस ही बनकर रह गईं. 'ठग्स..' में अमिताभ जरूर हैं लेकिन उनका सितारा कद आमिर के मुकाबले नहीं खड़ा होता. उनकी फीस भी आमिर की फीस के आगे बेहद मामूली है. इस अनुपात को इसी से समझ सकते हैं कि फिल्म के किरदारों के जब टीज़र रिलीज किए गए तो सबसे खास किरदार का टीज़र सबसे आखिर में लाया गया, और वो किरदार आमिर का था.
#10:  'ठग्स..' आमिर ने साइन की तो एक कारण और है. वे खुद कोई फिल्म प्रोड्यूस करें तभी ज्यादातर एक्ट करते हैं. नहीं तो फिर तब दूसरों की फिल्म कुबूल करते हैं जब उनको मुनाफे में हिस्सेदारी मिले. जैसे उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा की '3 ईडियट्स' और 'पीके' की. जैसे उन्होंने आदित्य चोपड़ा की 'धूम-3' की. इससे उनके प्रोडक्शन पर लगातार निर्माण का दबाव नहीं आता और ख़ूब कमाई हो जाती है. 'धूम-3' और 'ठग्स..' जैसी फिल्में उनके करियर की यादगार मूवीज़ नहीं हैं, बस बेसिक दर्शकों के बीच उनकी छवि और प्रसारित हो जाती है और बिना वित्तीय जोखिम इन प्रोजेक्ट से मोटा फायदा मिलता है. यशराज के साथ तो उन्होंने पहले फिल्म 'फना' (2006) में भी काम किया था.
फिरंगी. ख़ुदाबख़्श.
फिरंगी. ख़ुदाबख़्श.

#11:  फिल्म का ट्रेलर गुरुवार 27 सितंबर को आ गया है. कहानी ये है कि भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी आई तब से यहां के लोगों और संसाधनों को लूट रही है. जहां बाकी जनता दुखी है और अंग्रेजों के आगे झुकी हुई है, वहीं हिंदोस्तान में कुछ लोग ऐसे हैं जो हथियार लेकर लड़ रहे हैं. अंग्रेज इनको अपनी भाषा में ठग बोलते हैं यानी बदमाश. हमारे यहां इस शब्द का मायना किसी को फुसलाकर ठगने से होता है. ख़ैर, तो अंग्रेजों को ख़ुदाबख़्श आज़ाद (अमिताभ बच्चन) का आतंक हो गया है जो अपने लड़ाकों (फातिमा समेत) के साथ मिलकर उनके जहाज और दूसरी संपत्तियों पर धावा बोलते हैं और लूट लेते हैं. ऐसे में वो फिरंगी (आमिर) को बुलाते हैं. वो धूर्त प्रतीत होता है. ठगी करना उसका स्वभाव है. अंग्रेज उसे ख़ुदाबख़्श के पास भेजते हैं ताकि उसके भेद ले सके और उसे हरवा सके. अब वो जाता है. आगे क्या होता है ये अंत में पता चलता है.
#12:  इस फिल्म को विक्टर डायरेक्ट कर रहे हैं जिनका पूरा नाम विजय कृष्ण आचार्य है. वे 'धूम' सीरीज, 'रावण' और 'गुरु' जैसी फिल्मों के डायलॉग राइटर रहे हैं. उन्होंने अब तक 'धूम-3' और 'टशन' दो फिल्में डायरेक्ट की हैं. आलोचकों ने दोनों को पसंद नहीं किया लेकिन 'धूम-3' का बिजनेस ठीक रहा तो आदित्य चोपड़ा ने उन्हें फिर मौका दिया. पहले वे 'धूम-4' की तैयारी में लगे थे.
#13:  ये दूसरी बार है कि आमिर, कटरीना, डायरेक्टर विक्टर और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले इनकी 'धूम-3' ब्लॉकबस्टर रही थी.
#14:  आमिर ने नवंबर 2016 से ही इस फिल्म के लिए अपना लुक रखना शुरू कर दिया था. वे दाढ़ी बढ़ाने में लगे थे. उन्होंने कहा था, "अमितजी (अमिताभ बच्चन) के साथ ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए ये लुक है. ये फाइनल लुक नहीं है. अभी मैं दाढ़ी और बाल बढ़ा रहा हूं. पता नहीं मेरा फाइनल लुक क्या होने वाला है. इसका पता हमें दो महीने में चल जाएगा." फिर जब दाढ़ी बढ़ गई तो उनकी पत्नी किरण राव ने फरवरी में कहा, "जैसे कि आपने देखा होगा. आमिर ने लंबी दाढ़ी रखी है. मैं इसके (ठग्स..) बारे में ज्यादा कुछ तो नहीं जानती हूं लेकिन आमिर, आदि और विक्टर अकसर मिलते रहते हैं. अब तक आमिर का लुक बड़ा इंट्रेस्टिंग है. देखते हैं आखिर में कैसा रहता है." अंत में उनका हैंडलबार मूछों, हल्की दाढ़ी और लंबे बालों वाला लुक फाइनल हुआ. इसमें आमिर का कैरेक्टर नाक में लॉन्ग और कान में बाली भी पहनता है. जो पुराने समय में लोग पहना करते थे. आमिर ने शूट के दौरान असल जिंदगी में भी यही लुक रखा.
#15:  'ठग्स..' 2018 की दीपावली पर रिलीज होने वाली है. डेट 8 नवंबर तय है. इससे पहले यशराज बैनर की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (1995), 'मोहब्बतें' (2000), 'वीर ज़ारा' (2004) और 'जब तक है जान' (2012) जैसी कई ब्लॉकबस्टर्स दीपावली पर ही रिलीज हुई थीं.
(First Published on September 17, 2018.)