इस भागदौड़ में पाकिस्तान से निकलने के बाद रोड ट्रिप पर होती हुई ये फिल्म इंडिया आ जाती है. लड़का पुलिस के उनके पीछे लगे होने की खबर को पढ़ता है और भागना जारी रखता है. लेकिन वो भागकर पहुंचता कहां है? लड़की कहां जाती है? लड़की किडनैप क्यों हुई? ये नहीं पता चलता है. एक बिखराव सा लगता है. उसे कैसे समेटा जाता है, ये जानने के लिए सिनेमा देखना पड़ेगा.
जी सिनेमा. ये फिल्म की कहानी है. फिल्म का नाम है 'दी वेडिंग गेस्ट'. इसकी खासियत. हॉलीवुड फिल्म जिसमें भारतीय या भारतीय मूल के एक्टर्स की भरमार.

फिल्म में देव का किरदार जय नाम के एक मिस्टीरियस आदमी का है, जो एक शादी अटेंड करने ब्रिटेन से पाकिस्तान आया है.
लड़का जो किडनैप करने पहुंचा.
ये रोल किया है 'स्लमडॉग मिलियनेयर' और फिर 'लॉयन' के लिए तारीफ पा चुके देव पटेल ने. देव अधिकतर हॉलीवुड फिल्मों ही काम करते हैं. 'दी बेस्ट एक्ज़ॉटिक मैरिगोल्ड होटेल' (2011), 'दी रोड विद इन' (2014), 'दी मैन हू न्यू इंफिनिटी' (2016), जैसी चर्चित और सराही गई फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं. 2016 में आई ऑस्ट्रेलियन फिल्म 'लॉयन' के लिए उन्हें उस साल ऑस्कर में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. आने वाले दिनों में 26/11 हमलों पर बेस्ड 'होटेल मुंबई' और 'दी पर्सनल हिस्ट्री ऑफ डेविड कॉपरफील्ड' में नज़र आने वाले हैं.
लड़की जो किडनैप होना चाहती थी
ये रोल किया है राधिका आप्टे ने. 2018 में राधिका की चार फिल्में- 'पैडमैन', 'लस्ट स्टोरीज़', 'अंधाधुन', 'बाज़ार' और दो वेब सीरीज़ - 'सेक्रेड गेम्स' और 'घोउल' रिलीज़ हुई थीं. आने वाले दिनों में 'दी वेडिंग गेस्ट' के बाद राधिका 'आश्रम' नाम की फिल्म में दिखेंगी.
खिलजी का गुलाम जो सपोर्ट कर रहा है
खिलजी कौन. पदमावत वाला. और उसका आशिक गुलाम मलिक काफूर. ये रोल किया था जिम सर्भ ने. जिम संजू में भी ड्रग पैडलर के रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में भी उनका सपोर्टिंग रोल है. इसके अलावा वो 'मूथोन', 'फोटोग्राफ' और 'हाउसफुल 4' में नज़र आने वाले हैं.

राधिका फिल्म में समीरा नाम की एक पाकिस्तानी लड़की बनीं हैं, जिसे उसकी मर्जी के बिना शादी नहीं करनी.
बनाई किसने है?
एक हॉलीवुड डायरेक्टर हैं माइकल विंटरबॉटम. काबिल और घुम्मकड़ डायरेक्टर्स में गिने जाते हैं. दुनियाभर में शूटिंग कर चुके हैं. इनके खाते में 'वेलकम टू साराजेवो' (1997), 'इन दिस वर्ल्ड' (2002) और 'अ माइटी हार्ट' (2007) समेत कई कायदे की फिल्में हैं. इंडिया से कनेक्शन ढूंढने पर ये मिलता है कि 'दी वेडिंग गेस्ट' समेत तीन फिल्में इंडिया में शूट कर चुके हैं.
कब आएगी?
अमेरिका में 1 मार्च, 2019 को रिलीज़ होगी. इंडिया कब तक पहुंचेगी, अभी तय नहीं है.
फिल्म का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं:
वीडियो देखें: इन दो सुपरस्टार्स को लेकर बन रही है RRR