The Lallantop

Stock की Talk: मोटर पंप से जुड़ी यह कंपनी आपके लिए मुनाफे का सौदा होगी

The Lallantop पर मार्केट के एक्सपर्ट आपको बताएंगे कि कौन सी कंपनी में निवेश पर आपको बढ़िया रिटर्न मिलेगा. सेबी से रजिस्टर एक्सपर्ट आपको मार्केट के भरोसेमंद खिलाड़ी पर दाव लगाने में मदद करेंगे. पेश है Stock की Talk.

post-main-image
Stock की Talk (तस्वीर साभार: प्रशांत)

सेंसेक्स आज इतने पॉइंट ऊपर चढ़ गया. स्टॉक मार्केट में आज अपर सर्किट लग गया. इस वाले शेयर ने आज बंपर रिटर्न दे दिया. उस वाले शेयर को बेंचकर कोई मालामाल हो गया. ऐसी सुकून देने वाली खबरें रोज ही आपको पढ़ने को मिलती होंगी. इसके बाद आपका भी मन करता होगा कि काश मुझे भी कोई अच्छे शेयर के बारे में बता देता तो मेरी भी मौज हो जाती. स्टॉक मार्केट के समुंदर से कोई मोती चुनता और हमारे मुंह में रख देता तो क्या ही बात होती. चिंता नक्को, The Lallantop आपके लिए समुद्र मंथन करेगा.

The Lallantop पर मार्केट के एक्सपर्ट आपको बताएंगे कि कौन सी कंपनी में निवेश पर आपको बढ़िया रिटर्न मिलेगा. सेबी से रजिस्टर्ड एक्सपर्ट आपको मार्केट के भरोसेमंद खिलाड़ी पर दाव लगाने में मदद करेंगे. पेश है Stock की Talk.  

Stock की Talk की पहली किस्त

Stock की Talk में आज बात करेंगे ROTO PUMPS LIMITED की. 1968 में बनी ROTO PUMPS इंडियन मैन्युफैक्चरर है जो अपशिष्ट जल (wastewater), तेल और गैस, खाद्य और पेय पदार्थ, रसायन जैसे उद्योगों में काम करती है. कंपनी का कारोबार अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है. आज की तारीख में कंपनी का मार्केट कैप 1485 करोड़ रुपये है.

ROTO की बात क्यों?

ROTO PUMPS LIMITED ने कुछ दिनों पहले यानी 16 अप्रैल को down hole and mud motor pumps जैसे नए प्रोडक्ट लॉन्च किए. कंपनी अगले तीन सालों में इनकी बदौलत 850 करोड़ का मार्केट शेयर बटोरने की उम्मीद कर रही है. टॉप मैनजमेंट आने वाले तीन सालों में CAGR (Compound Annual Growth Rate) के 40 फीसदी बढ़ने की उम्मीद कर रहा है.

अपने इन्वेस्टर्स के भरोसे पर खरा उतरने का ROTO PUMPS का इतिहास रहा है. कंपनी की अचल संपत्ति 2021 में 40 करोड़ से बढ़कर मार्च 2025 में 120 करोड़ हो गई. अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों जैसे KSB, Kirloskar Brothers, और Shakti Pump के मुकाबले उसका EBIDTA मार्जिन भी 22-25 फीसदी के आसपास है. EBITDA मार्जिन मतलब कंपनी की वो कमाई जो ब्याज, टैक्स Depreciation और Amortization के पहले होती है.

उदाहरण के लिए अगर कंपनी का रेवेन्यू 5 लाख है और EBITDA 1 लाख है तो EBIDTA मार्जिन 20 फीसदी हुआ. रोटो पंप पिछले हफ्ते बाजार बंद होने पर 268 पर ट्रेड कर रहा था. आपके लिए ये एक मुफीद कंपनी है मगर तभी जब आप लंबे समय के लिए शेयरों को होल्ड करने वाले हों. हमारे एक्सपर्ट Jimit Shah (Climb capital) कम से कम एक साल तक इन शेयर को होल्ड करने की सलाह देते हैं.

एक्सपर्ट का परिचय: क्लाइम्ब कैपिटल मुंबई स्थित सेबी से पंजीकृत सलाहकार फर्म है. क्लाइम्ब छोटे मार्केट कैप वाले स्टॉक पर फोकस करता है. क्लाइम्ब सही रेट पर ऐसे स्टॉक खोजने में मदद करता है जो जिससे ग्राहक लंबे समय तक लगातार रिटर्न कमा सकें. Sebi registration no :- INH000018151

चेतावनी: स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह सभी निवेशकों के लिए उपयुक्त नहीं हो सकती है. इसलिए यदि आपको किसी एक्सपर्ट द्वारा दी गई सलाह पर कोई संदेह है, तो आप किसी स्वतंत्र वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह ले सकते हैं.

वीडियो: खर्चा-पानी: भारत का विरोध कर तुर्किये-अजरबैजान क्यों बुरा फंस गए हैं?