रोहित शर्मा दुनिया के सबसे टैलेंटेड क्रिकेटर हैं. कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर्स को ऐसा बोलते आपने सुना होगा. इस फेहरिस्त में मोइन अली (Moeen Ali) का भी नाम जोड़ लीजिए. लेकिन उनकी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से एक शिकायत है. उनका मानना है कि रोहित ने अपनी फिटनेस पर उतना काम नहीं किया जितना उनके टीममेट विराट कोहली (Virat Kohli) ने किया.
'फिटनेस वैसी नहीं', रोहित शर्मा पर KKR स्टार ने बड़ी बात कह दी
Rohit Sharma ने पिछले साल टी20 World Cup जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. और 7 मई को टेस्ट से संन्यास ले लिया. अब वह केवल वनडे फॉर्मेट में ही नजर आएंगे.

मोइन अली ने बियर्ड बिफोर विकेट पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान रोहित शर्मा को नेचुरल टैलेंट बताया. उन्होंने कहा,
रोहित को देखना अद्भुत था. वह एक नेचुरल टैलेंट था. जब मैं नेचुरल टैलेंट कहता हूं तो इसका मतलब है कि चीजें उसके लिए काफी सहज लगती थीं. वह एक टॉप प्लेयर था. एक समय ऐसा भी था जब वह नेचुरली दुनिया का सबसे प्रतिभाशाली प्लेयर था.
मोइन अली ने आगे कहा,
शायद वह (रोहित शर्मा) फिटनेस और खेल के दूसरे पहलुओं पर विराट कोहली जितना काम नहीं करता था. फिर भी उतना ही असरदार था. वह बॉल को बहुत दूर मारता था.
रोहित ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. और इस साल 7 मई को टेस्ट से संन्यास ले लिया. अब वह केवल वनडे फॉर्मेट में ही नजर आएंगे.
इससे पहले खबर आई थी कि बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को टेस्ट की कप्तानी से हटाने का फैसला किया है. इंग्लैंड दौरे के लिए नया कप्तान चुना जाएगा. रोहित टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे भी या नहीं, ये फैसला सेलेक्टर्स पर छोड़ा गया था. इस खबर के आने के कुछ देर बाद ही रोहित ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया.
ये भी पढ़े - एशिया कप का हिस्सा नहीं होगी भारतीय क्रिकेट टीम, BCCI का बड़ा फैसला
2024 में टेस्ट मैच में रोहित का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. उन्होंने इस साल आठ टेस्ट मैचों की 15 पारियों में केवल 10.93 की औसत से रन बनाए. इन 15 पारियों में से 10 बार वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने खुद को आखिरी मैच से ड्रॉप कर लिया था.
रोहित शर्मा ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 67 मैच खेले. जिनमें उनके नाम 4301 रन दर्ज हैं. रोहित का टेस्ट औसत 40.57 का रहा. रोहित ने इस दौरान 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं.
वीडियो: रोहित शर्मा ने बीच मैदान लगा दी शार्दुल ठाकुर की क्लास? वीडियो वायरल हो गया