Rajinikanth की Coolie ने भारत के साथ साथ विदेशों में भी गर्दा उड़ाना शुरू कर दिया है. 22 जुलाई को United States में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. वहां इसकी इतनी हाइप इतनी तगड़ी है कि इसने 24 घंटों के भीतर ही 150K US डॉलर का बिजनेस कर लिया. भारतीय करेंसी में गिनें तो करीब 1 करोड़ 26 लाख रुपये. ये एक जबरदस्त आंकड़ा है. खासकर ये जानते हुए कि फिल्म की रिलीज को अभी 22 दिन बाकी हैं.
रजनीकांत की 'कुली' का यूएस में जलवा, एडवांस बुकिंग खुलते ही धुआं-धुआं कर डाला
ये माहौल तब है, जब न फिल्म तो फिल्म का टीज़र आया है, न ट्रेलर.
.webp?width=360)
लोकश कनगराज के डायरेक्शन में बनी 'कुली' एक मल्टी-स्टारर फिल्म है. मगर फिल्म को हल्के हाथ से प्रमोट किया जा रहा है. टाइटल अनाउंसमेंट, 3 गानों और पोस्टर के अलावा मेकर्स ने फिल्म के बारे में कुछ भी रिवील नहीं किया है. ऐसे में लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. और स्टार फैक्टर तो है ही. क्योंकि फिल्म में रजनीकांत के साथ आमिर खान और नागार्जुन जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. लोकेश कनगराज का स्टारडम भी कुछ कम नहीं है. यही एक्साइटमेंट उस वक्त भी दिखा जब US में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हुई. फिल्म रिलीज को अभी 3 हफ्तों से ज्यादा का समय बाकी है. लेकिन इसने ऑनलाइन बुकिंग से ही सवा करोड़ का बिजनेस कर लिया.
अमेरिका में ‘कुली’ के टिकट काफी तेजी से बिक रहे हैं. अडवांस बुकिंग खुलने से लेकर इस खबर के लिखे जाने तक फिल्म के 5000 हजार से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं. और ये तो केवल शुरुआती रुझान हैं. फिल्म की रिलीज में फिलहाल काफी समय है. टीजर-ट्रेलर आना भी बाकी है. इसलिए मेकर्स को उम्मीद होगी कि ये आंकड़ा और ऊपर जाएगा. जहां तक टिकटों का सवाल है, तो सबसे ज्यादा बिक्री फिल्म के तमिल वर्जन के टिकटों की हो रही है. उसके बाद तेलुगु वर्जन का नंबर आता है. ये स्वभाविक भी है क्योंकि रजनीकांत तमिल सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. नागार्जुन तेलुगु फिल्मों के बड़े स्टार माने जाते हैं. साथ रजनी का तेलुगु ऑडियंस में भी खूब क्रेज़ है. लोगों का रिस्पॉन्स देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि 'कुली' US में कम-से-कम 2 मिलियन डॉलर की ओपनिंग ले सकती है. लगभग 16.80 करोड़.
‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी दिन ऋतिक रोशन-जूनियर NTR स्टारर 'वॉर 2' भी आ रही है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा. यही वजह है कि दोनों फिल्मों के मेकर्स ज्यादा-से-ज्यादा स्क्रीन्स हथियाने की कोशिश कर रहे हैं. यशराज बैनर्स ने जहां 'वॉर 2' के लिए देश के सभी IMAX स्क्रीन बुक कर लिए हैं. वहीं 'कुली' ने फिल्म के राइट्स रिकॉर्ड तोड़ कीमतों पर बेचने शुरू कर दिए.
वीडियो: रजनीकांत-आमिर की 'कुली' सीधे थियेटर्स में रिलीज होने जा रही है!