The Lallantop

इस बारे में होगी आमिर खान की कमबैक फिल्म 'सितारे ज़मीन पर'

Aamir Khan की Taare Zameen Par डिसलेक्सिया नाम की बीमारी से पीड़ित बच्चे की कहानी थी. Sitaare Zameen Par इस बीमारी से जुड़े लोगों के बारे में बात करेगी.

Advertisement
post-main-image
सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड थम्स अप के ऐड में आमिर खान.

सिनेमा से जुड़ी खबरों का गुलदस्तां यहां सजा है. पढ़िए आज की बड़ी खबरें.

Advertisement

#'लापता लेडीज़' ने 7 दिनों में कमाए 6 करोड़ रुपए

किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज़' बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही है. 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने 7 दिनों में 6 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वैसे हमने 'लापता लेडीज़' का रिव्यू भी किया है जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं.

Advertisement

#डाउन सिन्ड्रोम पर आधारित होगी 'सितारे ज़मीन पर'

आमिर खान की अगली फिल्म 'सितारे ज़मीं' पर डाउन सिड्रोम पर आधारित होगी. जिस तरह 'तारे ज़मीन पर' में डिस्लेक्सिया से पीड़ित बच्चे की कहानी को दिखाया गया था. उसी तरह 'सितारे ज़मीं पर' में डाउन सिन्ड्रोम बिमारी को दिखाया जाएगा.

#अजय ने भायखला में 'सिंघम अगेन' के लिए किया शूट

Advertisement

अजय देवगन इन दिनों 'सिंघम अगेन' की शूटिंग भी कर रहे हैं. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को भायखला में शूट किया गया. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक ये एक तगड़ा एक्शन सीन था. जिसे देर रात में शूट किया गया.

#एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई 'कैप्टन मिलर'

धनुष की फिल्म 'कैप्टन मिलर' का हिंदी वर्जन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुका है. इसे 08 मार्च से एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

#'झनक' फेम एक्ट्रेस डॉली सोही का निधन हो गया

'झनक' फेम एक्ट्रेस डॉली सोही का निधन हो गया है. डॉली 48 साल की थीं. सर्विकल कैंसर से जूझ रही थीं. बीती रात उनकी बहन और एक्ट्रेस अमनदीप सोही का भी निधन हो गया. अमनदीप को पीलिया था. उनका भी इलाज चल रहा था.

# मई में शाहरुख-सुहाना शुरू करेंगे 'किंग' की शूटिंग

शाहरुख खान और सुहाना खान एक साथ सुजॉय घोष की फिल्म 'किंग' में काम करने वाले हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल मई से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. इस फिल्म के लिए सुहाना और शाहरुख मन्नत में ही ट्रेनिंग ले रहे हैं. इसके अलावा शाहरुख, आर्यन खान के ब्रांड शूट्स में भी लगे हुए हैं.  

# तमन्ना भाटिया की 'ओडेला 2' का फर्स्ट लुक आया

तमन्ना भाटिया ने महाशिवरात्री पर अपनी अगली फिल्म 'ओडेला 2' का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया है. पोस्टर में तमन्ना, हाथ में डमरू थामे दिखाई दे रही हैं. अशोक तेजा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 'ओडेला रेलवे स्टेशन' की सीक्वल है.

Advertisement