The Lallantop

ऑस्कर देखते रहे, शाहरुख ने 14 अवॉर्ड्स झटक लिए

10 मार्च को ज़ी सिने अवॉर्ड्स भी हुए. जिसमें शाहरुख खान और उनकी फिल्मों को कुल मिलाकर 14 अवॉर्ड्स मिले.

post-main-image
शाहरुख खान को और उनकी फिल्म 'पठान' और 'जवान' को कई सारी कैटेगरीज़ में अवॉर्ड्स मिले.

सिनेमा से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.

1. ऑस्कर 2024 के विनर्स की अनाउंसमेंट हुई

96वें एकेडमी अवॉर्ड्स में इस साल क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपनहाइमर' को 7 ऑस्कर्स मिले है. इसमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड्स शामिल हैं. इसके अलावा 'पूअर थिंग्स' को चार ऑस्कर्स दिए गए हैं. एमा स्टोन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. इन दोनों के अलावा 'द होल्डओवर्स', 'अमेरिकन फिक्शन', 'बार्बी' और 'यूनाइटेड किंगडम' को अलग-अलग कैटेगरीज़ में अवॉर्ड्स दिए गए.

2. 'टू किल अ टाइगर' को नहीं मिला ऑस्कर

इस साल ऑस्कर में भारत की तरफ से किसी फिल्म को जगह नहीं मिली थी. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिए 'टू किल अ टाइगर' को नॉमिनेट किया गया था. ये डॉक्यूमेंट्री इंडिया में सेट थी. मगर इसे कोई अवॉर्ड नहीं मिला. इसकी जगह यूक्रेनियन डॉक्यूमेंट्री 20 Days in Mariupol को ऑस्कर दिया गया.

3. ज़ी सिने अवॉर्ड्स में शाहरुख को 14 अवॉर्ड्स

10 मार्च को ज़ी सिने अवॉर्ड्स भी हुए. जिसमें शाहरुख खान और उनकी फिल्मों को कुल मिलाकर 14 अवॉर्ड्स मिले. शाहरुख को 'जवान-पठान' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. 'जवान' को बेस्ट फिल्म, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट म्यूज़िक समेत 10 अवॉर्ड्स मिले. वहीं 'पठान' को बेस्ट कोरियोग्राफी समेत चार अवॉर्ड्स मिले. बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड रानी मुखर्जी और आलिया भट्ट को दिया गया.

4. रवीना टंडन की 'पटना शुक्ला' का ट्रेलर आया

रवीना टंडन की नई फिल्म 'पटना शुक्ला' का ट्रेलर आ गया है. जिसमें रवीना वकील बनी हैं. एजुकेशन सिस्टम में हो रहे घोटाले पर ये फिल्म बनी है. जिसे डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा. विवेक बुड़ाकोटी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 29 मार्च से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे.

5. विद्या बालन की 'दो और दो प्यार' पोस्टपोन

विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज़ की फिल्म 'दो और दो प्यार' की रिलीज़ को पोस्टपोन कर दिया गया है. शीर्ष गुहा के डायरेक्शन में बनने वाली इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को पहले 29 मार्च को रिलीज़ किया जाना था. मगर अब ये फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज़ होगी.

6. सलमान की 'किक 2' की खबरों पर बोले साजिद

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान के साथ 'किक 2' बनाने जा रहे हैं. जिसे ए. आर. मुरुगाडॉस डायरेक्ट करेंगे. हालांकि साजिद ने बताया कि ये खबर पूरी तरह गलत है. उनकी, सलमान और मुरुगाडॉस की फिल्म 'किक 2' नहीं है. बल्कि ये कोई 'स्पेशल' फिल्म है. जिसकी जल्द अनाउंसमेंट की जाएगी.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स