फिल्मी दुनिया से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों का पूरा लेखा-जोखा यहां सुनने को मिलेगा. नीचे पढ़िए No Entry 2 से जुड़ा अपडेट. ओटीटी पर कब आएगी Ajay Devgn की Shaitaan और Sunny Deol की Border 2 से जुड़ा अपडटे.
सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी वॉर फिल्म होगी 'बॉर्डर 2'!
Sunny Deol की फिल्म Border 2 को लेकर बड़ा अपडेट आया है. ये फिल्म 'बॉर्डर 1' की सीक्वल नहीं होगी.

# राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ का फर्स्ट लुक आया
श्रीकांत बोला का बायोपिक 'श्रीकांत' का फर्स्ट लुक आ गया है. जिसमें राजकुमार राव किसी रेस में दौड़ते नज़र आ रहे हैं. तुषार हीरानन्दानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अलाया एफ., ज्योतिका और शरद केलकर भी नज़र आएंगे. इसे 10 मई को थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा.
# 'नो एंट्री 2' में श्रद्धा कपूर, कृति सेनन, मानुषी छिल्लर
वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर की फिल्म 'नो एंट्री 2' में 10 एक्ट्रेस होंगी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि श्रद्धा कपूर, कृति सेनन और मानुषी छिल्लर फिल्म का हिस्सा होंगी. फिल्म में तीनों का बहुत अहम रोल होगा.
# 03 मई को नेटफ्लिक्स पर आएगी अजय की 'शैतान'
अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' थिएटर्स के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली है. कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इसे 03 मई से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.
# सनी देओल की 'बॉर्डर 2' की कहानी पता चल गई
सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर बड़ा अपडेट आया है. ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म 'बॉर्डर 1' की सीक्वल नहीं होगी. टाइम्स ने सोर्स के हवाले से बताया कि ये उसी रात की कहानी होगी, जिस रात युद्ध हुआ था. उस रात लॉन्गेवाला की लड़ाई अकेले थल सेना ने नहीं लड़ी थी, बल्कि जल और वायु सेना ने भी लड़ी थी. 'बॉर्डर 2' में इसे ही दिखाया जाएगा. अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म को इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी वॉर फिल्म कहा जा रहा है. सनी फैन्स इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतज़ार कर रहे हैं.
# 'द गोट लाइफ' 100 करोड़ क्लब में शामिल
पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'द गोट लाइफ' बढ़िया कमाई कर रही है. इसने इंडिया में 47 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं वर्ल्ड वाइड इसने 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
#एमेज़ॉन पर देखिए 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' थिएटर्स के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है. इसे एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.