The Lallantop

UAE में भी बैन हुई ऋतिक-दीपिका की 'फाइटर'

'फाइटर' खाड़ी देशों में बैन हो चुकी है. अब खबर आ रही है कि इसे UAE में भी बैन कर दिया गया है.

Advertisement
post-main-image
फाइटर आज देश भर में रिलीज़ हो चुकी है.

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां पढ़ने को मिलेंगी.

Advertisement

1. रायन रेनॉल्ड्स की मूवी 'डेडपूल 3' की शूटिंग खत्म

ह्यू जैकमैन और रायन रेनॉल्ड्स स्टारर फिल्म 'डेडपूल 3' की शूटिंग खत्म हो चुकी है. रायन ने सोशल मीडिया पर फिल्म शूटिंग खत्म होने की अनाउंसमेंट की. 'डेडपूल 3' 26 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.

Advertisement

2. देशभर में रिलीज़ हुई ऋतिक रोशन की 'फाइटर'

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' देशभर में रिलीज़ हो चुकी है. सोशल मीडिया पर सुबह से ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. किसी को फिल्म के एक्शन सीन्स अच्छे लग रहे हैं. किसी को ऋतिक-दीपिका की केमिस्ट्री. 'फाइटर' का रिव्यू हमने भी किया है. जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं.

3. UAE में भी बैन हुई दीपिका की 'फाइटर'

Advertisement

कल के सिनेमा शो में हमने आपको बताया था कि 'फाइटर' खाड़ी देशों में बैन हो चुकी है. अब खबर आ रही है कि इसे UAE में भी बैन कर दिया गया है. पहले इसे PG15 सर्टिफिकेशन के साथ रिलीज़ किया जाना था. मगर अब ये फिल्म UAE में रिलीज़ नहीं होगी.

4. अजय देवगन की 'शैतान' का टीज़र आ गया है

अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की हॉरर फिल्म 'शैतान' का टीज़र आ गया है. विकास बहल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नेगेटिव एनर्जी, ब्लैक मैजिक को दिखाया जाएगा. फिल्म 08 मार्च को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.

5. 'फाइटर' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे शाहरुख  खान

सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' की स्पेशल स्क्रीनिंग 24 जनवरी को रखी गई. जिसमें इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे. मुंबई में हुई इस स्पेशल स्क्रीनिंग में शाहरुख खान ने भी शिरकत की. सोशल मीडिया पर उनकी और दीपिका की तस्वीर वायरल हो रही है.

6. शाहरुख खान की 'पठान' को एक साल पूरे हुए

शाहरुख खान की 'पठान' को आज एक साल पूरे हो गए. पिछले साल 25 जनवरी को 'पठान' आई और इसने बॉक्स ऑफिस के पिछले सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी. जिसने एक हज़ार करोड़ से ऊपर की कमाई की. इसी मौके पर ट्विटर पर लोग 'वन ईयर ऑफ पठान' हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement