The Lallantop

'छावा' और 'बाहुबली' जैसी महाकमाऊ फिल्मों को भी कुचल डालेगी 'धुरंधर'!

13वें दिन के लिए 'धुरंधर' के 9 करोड़ रुपए के टिकट तो अडवांस बुकिंग में ही बिक चुके थे, ये देखते हुए ट्रेड ने किया बड़ा प्रेडिक्शन.

Advertisement
post-main-image
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि कमाई के मामले में 'धुरंधर' 'छावा' और 'बाहुबली 2' को पछाड़ने की राह पर है.

क्या Ranveer Singh और Akshaye Khanna की Dhurandhar Vicky Kaushal की Chhaava और Prabhas की Baahubali 2 को पछाड़ देगी AA22xA6 में Atlee Allu Arjun के साथ कैसी एक्शन सीन शूट करने वाले हैं SS Rajamouli और Mahesh Babu की Varanasi में Prakash Raj कौन सा किरदार निभाने वाले हैं? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# "आज छावा का रिकॉर्ड तबाह कर डालेगी धुरंधर"

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' वीकेंड्स ही नहीं, वीक डेज़ में भी तगड़ी कमाई कर रही है. कोईमोई के मुताबिक रिलीज़ के बाद के दूसरे बुधवार के लिए इसके साढ़े तीन लाख टिकट तो एडवांस बुकिंग में ही बिक गए थे. यानी लगभग नौ करोड़ रुपये तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही कमा लिए. इस साल आई बड़े बजट की कई फिल्में पहले दिन के प्री-सेल में भी ये आंकड़ा नहीं छू सकी थीं. इसे देखते हुए ट्रेड का अनुमान है कि 13वें दिन भी 'धुरंधर' 26 से 27 करोड़ रुपये बड़ी आसानी से कमा लेगी. और इस कमाई के साथ ये साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म 'छावा' को पछाड़ देगी. 'छावा' ने रिलीज़ के दूसरे बुधवार 25.02 करोड़ रुपये कमाए थे. सबसे कमाऊ दूसरे बुधवार का रिकॉर्ड 'बाहुबली 2' के नाम है. इसने सेकेंड वेन्सडे को 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि 'बाहुबली 2' हिंदी सहित और भी भाषाओं में रिलीज़ हुई थी. जबकि 'धुरंधर' सिर्फ हिंदी में रिलीज़ हुई है.  

Advertisement

# स्टीवन स्पीलबर्ग की 'डिसक्लोज़र डे' का ट्रेलर रिलीज़

फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग की साई-फाई फिल्म 'डिसक्लोज़र डे' का ट्रेलर आया है. एमिली ब्लंट और जोश ओ'कॉनर इसमें लीड रोल्स में हैं. एमिली इसमें अंतरिक्ष विज्ञान शास्त्री बनी हैं. और जोश ओ'कॉनर UFO व्हिसल ब्लोअर के कैरेक्टर में हैं. ट्रेलर में ये दोनों धरती पर एलियंस का हमला अनुभव करते हैं. वो दुनिया को सच बताना चाहते हैं, मगर एक नन उन्हें ऐसा करने से रोकती है. ये फिल्म 12 जून 2026 को रिलीज़ होगी.

# AA22xA6 में अंडरवॉटर एक्शन करते दिखेंगे अल्लू अर्जुन

Advertisement

एटली अपनी फिल्म AA22xA6 में एक अंडरवॉटर एक्शन सीक्वेंस रखने वाले हैं. एन टीवी तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म का सबसे ज़रूरी सीन हैं. और इसके लिए हॉलीवुड से स्पेशल टेक्नीशियंस को बुलवाया गया है. एटली इस सीक्वेंस के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर साई अभ्यंकर ने इसके लिए इंटेंस म्यूजिक तैयार किया है. सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा गया, "ये अंडरवॉटर एक्शन सीक्वेंस इस फिल्म का टर्निंग पॉइंट है. इसमें एक्शन है मगर बैकग्राउंड में इमोशनल ट्विस्ट रखा गया है." हम बता दें कि इससे पहले 2016 में फिल्म 'थेरी' में भी एटली ने अंडरवॉटर स्टंट रखे थे.  

# 'होमबाउंड' ऑस्कर्स में शॉर्टलिस्ट हुई

भारत के लिए बड़ी ख़बर है. नीरज घेवान की फिल्म 'होमबाउंड' ऑस्कर 2026 में भारत की तरफ़ से ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजी गई थी. बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटैगरी में इसका मुकाबला दुनियाभर की 86 फिल्मों से हुआ. 'होमबाउंड' ने टॉप 15 में अपनी जगह पक्की कर ली है. हालांकि फाइनल पांच फिल्मों में जगह बनाने के लिए अभी इसे और सफ़र तय करना है. फाइनल पांच फिल्मों की घोषणा 22 जनवरी, 2026 को की जाएगी.

# 'वाराणसी' में महेश बाबू के पिता बनेंगे प्रकाश राज?

SS राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' में महेश बाबू के पिता का किरदार फिल्म की अहम कड़ी रहेगा. इस रोल के लिए एक्टर-डायरेक्टर रजत कपूर को कास्ट किया गया था. मगर अब उनकी जगह दूसरा एक्टर लिया जाने वाला है. डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक रजत और राजामौली कैरेक्टर स्केच को लेकर एकमत नहीं हो पा रहे थे. इसलिए अब उनकी जगह प्रकाश राज को लेने पर बात चल रही है. 'डूकुडू' में भी प्रकाश राज ही महेश बाबू के पिता बने थे. हालांकि अभी मेकर्स ने इस बात को कन्फर्म नहीं किया है. राजामौली और भी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.

# सनी देओल-अक्षय खन्ना की 'इक्का' की शूटिंग ख़त्म

सनी देओल और अक्षय खन्ना स्टारर एक्शन फिल्म 'इक्का' की शूटिंग खत्म हो गई है. डायरेक्टर सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में सनी देओल हीरो और अक्षय खन्ना विलन हैं. सनी और अक्षय के बीच इंटेंस एक्शन सीक्वेंस रखे गए हैं. संजीदा शेख फीमेल लीड हैं. तिलोत्तमा शोम ने भी ज़रूरी किरदार निभाया है. जल्द ही इसकी रिलीज़ डेट अनाउंस की जाएगी.

वीडियो: ‘धुरंधर’ से बौखलाया पाकिस्तान, जवाब में सिंध सरकार ने अनाउंस की ‘मेरी ल्यारी’

Advertisement