गुरुवार 18 दिसंबर को ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. कंपनी का शेयर करीब 4% तक फिसलकर 31.54 रुपये पर आ गया और 52-सप्ताह के निचले स्तर तक लुढ़क गया. लिस्टिंग के बाद का कंपनी के शेयर का यह सबसे कमजोर स्तर है. पिछले 3 कारोबारी दिनों में कंपनी का शेयर करीब 16% लुढ़का है. कंपनी के शेयरों में आई गिरावट का कारण ये है कि कंपनी के को-फाउंडर और प्रमोटर भाविश अग्रवाल ने 6.8 करोड़ शेयर बेचे हैं.
ओला में क्या कुछ बड़ा होने वाला है? को-फाउंडर ने 6.8 करोड़ शेयर बेच दिये
गुरुवार 18 दिसंबर को ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. कंपनी का शेयर करीब 4% तक फिसलकर 31.54 रुपये पर आ गया और 52-सप्ताह के निचले स्तर तक लुढ़क गया
.webp?width=360)

बुधवार 16 दिसंबर को भाविश अग्रवाल ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए ओला इलेक्ट्रिक के करीब 4.2 करोड़ शेयर बेच दिए. इन शेयरों की कुल कीमत 142 करोड़ थी. एक दिन पहले यानी 15 दिसंबर को उन्होंने बल्क डील के जरिए 2.6 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचे थे. इन शेयरों की कीमत करीब 92 करोड़ रुपये थी. इस तरह कंपनी के प्रमोटर ने सिर्फ दो दिनों में कुल मिलाकर लगभग 6.8 करोड़ बेचे डाले हैं. कंपनी के प्रमोटर की तरफ से बड़े पैमाने पर शेयरों की बिक्री से निवेशकों की चिंता बढ़ गई.
इसे भी पढ़ें: ट्रंप का 'गोल्ड कार्ड' वीजा तुरंत दिलाएगा अमेरिकी नागरिकता, लेकिन एक शर्त है
हालांकि , 15 दिसंबर की डील के बाद ओला इलेक्ट्रिक ने सफाई देते हुए कहा था कि शेयरों में की गई बिक्री का उद्देश्य प्रमोटर लेवल के 260 करोड़ रुपये के कर्ज को पूरी तरह चुकाना था. कंपनी ने यह भी साफ किया कि यह बिक्री पूरी तरह निजी थी और इसका कंपनी के संचालन या भविष्य की संभावनाओं से कोई लेना-देना नहीं है. ओला इलेक्ट्रिक ने यह भी कहा है कि भाविश अग्रवाल की हिस्सेदारी बिक्री के बाद पहले से गिरवी रखे गए सभी शेयर मुक्त हो जाएंगे. ये गिरवी शेयर कंपनी की कुल इक्विटी का करीब 3.93% थे.
कंपनी ने कहा है कि प्रमोटर ग्रुप ओला इलेक्ट्रिक में करीब 34% हिस्सेदारी बनाए रखेगा. बता दें कि यह हिस्सेदारी बिक्री ऐसे समय में हुई है, जब ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री घट रही है या उम्मीद से कम रही है. कंपनी ने नवंबर 2025 में कुल 8,400 इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिलें बेचीं. एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 29,322 ई-स्कूटर और ई-बाइक बेचे थे. इस तरह से सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री में करीब 70% की तेज गिरावट आई है. बिक्री का ये आंकड़ा सितंबर 2022 के बाद सबसे कम है.
वीडियो: दूसरे बुधवार की धमाकेदार कमाई से ‘धुरंधर’ ने मचाया तूफ़ान, अब ‘छावा’ को पछाड़ने की राह पर











.webp)
.webp)
.webp)
.webp)






