The Lallantop

'डेडपूल 3' रिलीज़ से पहले ही रिकॉर्ड्स बना रही है

AMC Theatres के सीईओ ने बताया कि 'डेडपूल और वॉल्वरीन' की टिकट बुकिंग ने रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है.

post-main-image
'डेडपूल 3' इंडिया में 26 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है.

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों का पूरा लेखा-जोखा यहां मिलेगा. नीचे पढ़िए डेडपूल-वॉल्वरीन', 'मुंजया' और अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' से जुड़ी खबरें.

1.'डेडपूल-वॉल्वरीन' का रिलीज़ से पहले रिकॉर्ड

रायन रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की फिल्म 'डेडपूल और वॉल्वरीन' रिलीज़ से पहले ही रिकॉर्ड बना रही है. AMC Theatres के सीईओ ने बताया कि 'डेडपूल और वॉल्वरीन' की एडवांस टिकट बुकिंग ने रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है. एक दिन में ही इसकी करीब दो लाख टिकटें बिक गई हैं. हालांकि AMC ने सिर्फ एक दिन की ही बुकिंग का आंकड़ा शेयर किया है. 'डेडपूल' की ये नई फिल्म 26 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है.

2. दिनेश विजन की 'मुंजया' का ट्रेलर आया

दिनेश विजन की फिल्म 'मुंजया' का ट्रेलर आ गया है. कहानी मुंजया की है. जो किसी मुन्नी नाम की लड़की से शादी करना चाहता था. मगर नहीं कर पाया. अब अपने वंशज की मदद से वो मुन्नी को पाना चाहता है. पहले cgi एक्टर के साथ बनी इस फिल्म में एक्टर सत्यराज भी नज़र आएंगे. शारवरी, अभय वर्मा और मोना सिंह स्टारर ये फिल्म 07 जून को रिलीज़ होगी.

3. 'पुष्पा 2' में तृप्ति डिमरी का डांस नंबर

तृप्ति डिमरी, अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' में नज़र आने वाली हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक तृप्ति का फिल्म में एक डांस नंबर होगा. जिसमें वो अल्लू के साथ दिखाई देंगी.

4. 'दे दे प्यार दे 2' में अजय के साथ माधवन

'दे दे प्यार दे 2' पर जल्द ही अजय देवगन काम शुरू करने वाले हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक लव रंजन की इस फिल्म में अजय के साथ आर. माधवन भी होंगे. फिल्म में उनका और अजय देवगन का फेसऑफ दिखाया जाएगा. दोनों इससे पहले एक साथ 'शैतान' में नज़र आ चुके हैं.

5. 'सरदार 2' में अजय के साथ मृणाल ठाकुर

अजय देवगन की फिल्म 'सरदार' का दूसरा पार्ट बनने वाला है. जिसमें सोनाक्षी सिन्हा की जगह मृणाल ठाकुर होंगी. उनका फिल्म में बहुत ज़रूरी रोल होगा.

6. अजय ने कश्मीर में खत्म की 'सिंघम अगेन' की शूटिंग

अजय देवगन कश्मीर में 'सिंघम अगेन' की शूटिंग कर रहे थे. रोहित शेट्टी ने अजय की तस्वीर शेयर करके बताया कि उन्होंने श्रीनगर की शूटिंग पूरी कर ली है. अब देश के किसी दूसरे हिस्से में इसे शूट किया जाएगा. 'सिंघम अगेन' इस साल के अंत में रिलीज़ की जा सकती है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: Abbas Mastan के साथ Shahrukh Khan और Akshay Kumar की कौन सी फिल्म आ सकती है?