The Lallantop

अमिताभ की कल्ट फिल्म 'डॉन' बनाने वाले डायरेक्टर चंद्रा बरोट का निधन

चंद्रा बरोट पिछले सात सालों से फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे थे. उन्हें उनकी फिल्म 'डॉन' के लिए याद किया जाता है.

Advertisement
post-main-image
'डॉन' इतनी पॉपुलर हुई कि इसकी फ्रेंचाइज़ फिल्में बन गई.

Amitabh Bachchan के करियर को चमकाने में उनकी कई फिल्मों का हाथ रहा. मगर साल 1978 में आई Don से उनको इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिल गई. इस कालजयी फिल्म को बनाने वाले फिल्ममेकर Chandra Barot का 20 जुलाई को निधन हो गया. 86 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी वाइफ दीपा ने बताया कि चंद्रा पिछले सात सालों से फेफड़ों की एक बीमारी से जूझ रहे थे.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक चंद्रा का इलाज मुंबई के गुरु नानक हॉस्पिटल में चल रहा था. इसके पहले वो जसलोक हॉस्पिटल में एडमिट थे. उनके जाने के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर है. बरोट का जन्म और पालन-पोषण तंजानिया में हुआ था. वहां के एक बैंक में नौकरी करने के बाद उन्होंने इंडिया आने का फैसला किया. एक्टर मनोज कुमार को कई सालों तक असिस्ट किया. मनोज कुमार की ही फिल्म 'पूरब और पश्चिम', 'शोर' और 'रोटी कपड़ा मकान' जैसी फिल्मों में सहायक के रूप में भी काम किया.

कर्ज़ में डूब चुके चंद्रा ने 'डॉन' को किया प्रोड्यूस

Advertisement

चंद्रा की फिल्म 'ज़िंदगी ज़िदंगी' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी. जिसके बाद उनके ऊपर काफी कर्ज़ा हो गया. इस पर एक्शन लेते हुए बरोट ने अपने साथियों के साथ मिलकर 'डॉन' बनाने और उसे प्रोड्यूस करने का प्लान बनाया. इस फिल्म के लिए उन्होंने सलीम-जावेद को चुना. जिन्होंने ऐसी स्क्रिप्ट लिखी कि उसे धर्मेंद्र से पहले देव आनंद,धर्मेंद्र और जीतेन्द्र जैसे एक्टर्स ने रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद ये फिल्म अमिताभ की झोली में आकर गिरी और उन्हें स्टार बना दिया.

'डॉन' के बाद बरोत ने बंगाली फिल्म Aashrita, 'प्यार भरा दिल' जैसी फिल्में बनाईं. मगर किसी ने कुछ कमाल नहीं दिखाया. उनकी कई फिल्में अधूरी भी रहीं. जो या तो किन्हीं वजहों से बन नहीं पाईं या रिलीज़ ही नहीं हो सकीं. मगर उनकी फिल्म 'डॉन' खूब पॉपुलर हुई. जिसका नतीजा ये हुआ कि साल 2006 में इसकी फ्रेंचाइज़ बनी. फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान दिखाई दिए थे. फिर 'डॉन 2' आई और अब रणवीर सिंह के साथ 'डॉन 3' बनने जा रही है.

Advertisement

वीडियो: बागबान में अमिताभ बच्चन के बेटे समीर सोनी ने फिल्म करने के लिए क्या शर्त रखी थी?

Advertisement