The Lallantop

परेश रावल की 'हेरा फेरी 3' में वापसी पर बोले सुनील शेट्टी, 'वो दोबारा इसलिए जुड़े क्योंकि...'

सुनील शेट्टी ने बताया, अक्षय कुमार और परेश रावल की दोस्ती इतनी गहरी है, वो अपने बीच किसी को आने नहीं देंगे.

Advertisement
post-main-image
इस साल से 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग शुरू हो जाएगी.

Paresh Rawal के Hera Pheri 3 छोड़ने के बाद खूब बातें बनी. Akshay Kumar ने उन पर केस कर दिया. 25 करोड़ का जुर्माना लगाया. कई तरह की खबरें चलने लगी. मगर कुछ दिनों पहले खबर आई कि परेश, वापिस इस प्रोजेक्ट से जुड़ गए हैं. जो फैन्स और मेकर्स दोनों के लिए राहत की बात थी. मगर इन दोनों के बीच सुलह कैसे हुई, परेश इस फिल्म से वापिस क्यों जुड़े, इन सभी पर Suniel Shetty ने बात की है.

Advertisement

सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी सीरीज़ The Hunter 2 पर काम कर रहे हैं. इसी के दौरान उन्होंने 'हेरा फेरी 3' में परेश की वापसी पर बात की. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक सुनील ने बताया,

''इन दोनों स्टार्स के बीच ये पैचअप इसीलिए हो पाया क्योंकि परेश जी, अक्षय का और अक्षय, परेश जी का बहुत सम्मान करते हैं.''  

Advertisement

सुनील ने आगे ये भी कहा,

''परेश रावल ने कभी भी अक्षय की कोई आलोचना नहीं की. जब जर्नलिस्ट ने परेश जी के खिलाफ कुछ बोला तो अक्षय ने तुरंत उन्हें रोक दिया. कहा कि ऐसी भाषा का प्रयोग ना करें. परेश और वो अच्छे दोस्त हैं. उसी दिन हम लोगों को समझ आ गया था कि इन दोनों दोस्तों का रिश्ता बहुत मज़बूत है और वो अपने बीच में किसी और को आने नहीं देंगे.''

पिछले दिनों 'हेरा फेरी 3' के प्रोड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला ने भी परेश की वापसी पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि दोनों एक्टर्स के बीच दोस्ती कराने में साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान ने बड़ी भूमिका निभाई है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अहमद और साजिद ने दोनों पक्षों के बीच की ये लड़ाई दूर की.

Advertisement

ख़ैर, ये पूरा मामला तब शुरू हुआ था जब परेश ने बिना कोई ठोस वजह बताए अचानक से इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया. इस बात से नाराज़ होकर अक्षय की कंपनी 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' ने उनके खिलाफ 25 करोड़ का मुकदमा कर दिया था. लंबे समय तक दोनों पक्षों की लीगल टीमों के बीच खींचतान चलती रही. मगर अब फाइनली परेश इस फिल्म से दोबारा जुड़े हैं और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करेंगे. मेकर्स चाहते हैं कि इसे 2026 में रिलीज़ किया जाए.

वीडियो: दी सिनेमा शो: अक्षय कुमार -प्रभास की 'कन्नप्पा' पर बवाल

Advertisement