Gully Boy के बाद Zoya Akhtar की अगली फिल्म आ रही है. इसका नाम है The Archies. जो कि इसी नाम के अमेरिकन कॉमिक बुक पर बेस्ड है. ये फिल्म लगातार खबरों में बनी हुई थी. क्योंकि इससे Shahrukh Khan की बिटिया Suhana Khan, Amitabh Bachchan के नाति Agastya Nanda और Sridevi की छोटी बेटी Khushi Kapoor अपना फिल्म करियर शुरू करने जा रहे हैं. आज 'द आर्चीज़' का ट्रेलर आया है.
सुहाना की फिल्म 'द आर्चीज़' का ट्रेलर आया, जिससे फुल इंग्लिश पिक्चर वाइब आ रही है
ये अमेरिकन कॉमिक सीरीज़ The Archies पर बेस्ड फिल्म है, जिसमें काम कर रहे एक्टर्स हिंदी डायलॉग्स भी एक्सेंट में बोल रहे हैं.

'द आर्चीज़' की कहानी 1960 के इंडिया में सेट है. एग्ज़ैक्ट लोकेशन की बात करें, तो ये कहानी गोवा या उसके पास बसे रिवरडेल नाम के फिक्शनल शहर में घटती है. यहां एक स्कूल है, जिसमें पढ़ने वाले सात लोग आपस में दोस्त हैं. ये 17-17 साल के बच्चे हैं. दोस्ती, प्रेम, जीवन जैसी चीज़ों को समझने और एक्सप्लोर करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके ग्रुप की एक लड़की है वेरॉनिका लॉज. बिज़नेस फैमिली से आती है. उसके पिता रिवरडेल को मॉर्डन शहर बनाना चाहते हैं. छोटे दुकानों की जगह प्लाज़ा बनवाना चाहते हैं. बच्चों के खेलने-कूदने और हैंगआउट करने के लिए बने ग्रीन पार्क को हटाकर होटल बनवाना चाहते हैं.
ये सातों दोस्त इसके विरोध में उतर जाते हैं. उन्हें जीवन में एक मक़सद मिल जाता है. वो फाइट मारते हैं कि उनका ग्रीन पार्क बचा रहे. वो पेड़ बचे रहें, जिनकी छांव में खेलकर वो बड़े हुए हैं. अब वो बच्चे ये जंग-हारते हैं या जीतते हैं, ये तो पिक्चर देखने के बाद पता चलेगा.
'द आर्चीज़' एकदम मल्टीप्लेक्स सिनेमा है. इसे थिएटर में भी उतारा जाता, तो चल जाती. ज़ोया ने अपनी इस फिल्म में एक आइडिया डालने की कोशिश की है. और ट्रेलर देखकर लग रहा है कि वो काफी हद तक उसे निभा भी गई हैं. ‘द आर्चीज़’ के ट्रीटमेंट को देखकर ‘वेस्ट साइड स्टोरी’ की याद आती है. मगर ओवरऑल पिक्चर बहुत एंग्लीसाइज़्ड लग रही है. आपको ट्रेलर देखकर ये लगेगा ही नहीं कि ये कोई हिंदी फिल्म है. फिल्म में काम करने वाले एक्टर्स के हिंदी डायलॉग्स भी इंग्लिश एक्सेंट में निकल रहे हैं. जो कि थोड़ा अटपटा लग रहा है. अगर एक्सेंट वाली बात हटा दें, तो वेरॉनिका के कैरेक्टर में सुहाना और बेट्टी के किरदार में खुशी कपूर सही लग रही हैं. अगस्त्या नंदा के चेहरे से फैमिलियर होने में थोड़ा समय लगेगा. क्योंकि वो अन्य स्टार किड्स की तरह ज़्यादा कैमरे पर नहीं दिखते.
इन तीनों लोगों के अलावा मिहिर आहूजा, वेदांग रैना, अदिती सैगल, युवराज मेंडा, कोयल पुरी और तारा शर्मा जैसे एक्टर्स भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. इस फिल्म को ज़ोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. 'गली बॉय' के बाद उनकी ये पहली फुल फ्लेज्ड फिल्म है. इससे पहले उन्होंने 'घोस्ट स्टोरीज़' का एक सेगमेंट डायरेक्ट किया था. 'द आर्चीज़' 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.
वीडियो: शाहरुख खान ने जवान सक्सेस ईवेंट में बताया, उन्होंने आर्यन खान, सुहाना खान की कौन-सी सलाह मानी