The Lallantop

'लियो' वाले पंगा होने से पहले ही कोर्ट क्यों पहुंच गए?

'लियो' के मेकर्स पहले स्पेशल परमिशन के लिए सरकार के पास पहुंचे थे. हामी भरने के बाद सरकार पलट गई. अब मामला कोर्ट-कचहरी तक चला गया है.

Advertisement
post-main-image
बीते रविवार यानी 15 अक्टूबर को इंडिया में 'लियो' की एडवांस बुकिंग खुली है. (फोटो क्रेडिट: X फैन अकाउंट)

Thalapathy Vijay की फिल्म Leo 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में उतर रही है. उससे पहले फिल्म के प्रोड्यूसर सेवन स्क्रीन स्टूडियोज़ मद्रास हाई कोर्ट पहुंच गए. ऐसा उन्होंने किसी विवाद के चलते नहीं किया. दरअसल मेकर्स चाहते हैं कि उनकी फिल्म सुबह चार बजे खुले. दुनियाभर में ‘लियो’ के फर्स्ट डे फर्स्ट शो सुबह चार बजे से शुरू हो रहे हैं. बस फिल्म के अपने होम ग्राउंड में सरकार ऐसा नहीं होने दे रही. मेकर्स फिल्म को तड़के सवेरे दिखाने के लिए कोर्ट से परमिशन लेना चाहते हैं. 16 अक्टूबर को इस मामले पर सुनवाई होनी थी लेकिन किसी वजह से ऐसा नहीं हो सका. अब ये मामला 17 अक्टूबर की सुबह 10 बजे बेंच के सामने पहुंचेगा. 

Advertisement

हर बड़ी फिल्म के लिए पहला दिन बहुत मायने रखता है. प्लानिंग होती है कि उस दिन ज़्यादा-से-ज़्यादा शोज़ रखे जाएं. ‘लियो’ के मेकर्स भी यही चाहते हैं. उन्होंने दायर की गई PIL में ‘जवान’ और ‘पठान’ का भी हवाला दिया. लिखा कि ‘जवान’ और ‘पठान’ के मुंबई में पहले दिन सात शोज़ थे. दूसरी ओर दिल्ली में ‘जवान’ के छह शो रखे गए. उसके चलते भी कमाई पर बड़ा असर पड़ा. वो चाहते हैं कि फिल्म के सुबह चार बजे वाले शोज़ की स्पेशल परमिशन दी जाए. 

अभी हाल ऐसा है कि तमिलनाडु में फिल्म का पहला शो सुबह नौ बजे से है. वहीं रात का आखिरी शो 1:30 बजे रखा गया है. मेकर्स इससे संतुष्ट नहीं. वो पहले तमिलनाडु सरकार के पास पहुंचे थे. उनसे स्पेशल शोज़ रखने की परमिशन मांगी. सरकार ने हामी भर दी पर ये नहीं बताया कि वो स्पेशल शोज़ कितने बजे रखे जाएंगे. कुछ दिन बाद सरकार ने पलटी मार दी. स्पेशल शोज़ के लिए साफ मना कर दिया. कहा कि फर्स्ट डे फर्स्ट शो सुबह नौ बजे से ही शुरू होगा. अब इसी फैसले को चैलेंज करने के लिए फिल्म वाले मद्रास हाई कोर्ट पास पहुंचे हैं.   

Advertisement

बता दें कि 15 अक्टूबर को इंडिया में ‘लियो’ की एडवांस बुकिंग खुल गई है. विदेशों में ये 27 सितंबर से शुरू हो चुकी हैं. अमेरिका में ‘लियो’ शाहरुख की ‘पठान’ और ‘जवान’ से बड़ी ओपनिंग लेने वाली है. बिज़नेस टुडे के मुताबिक इंडिया में ‘लियो’ की 10 लाख से ज़्यादा टिकट बिक चुकी हैं. अपने पहले दिन के लिए फिल्म करीब 1.2 करोड़ रुपए की एडवांस कमाई कर चुकी है. ‘लियो’ को लोकेश कनगराज ने बनाया है. इसकी कहानी हॉलीवुड फिल्म ‘अ हिस्ट्री ऑफ वॉयलेंस’ पर आधारित है. थलपति विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा कृष्णन और अर्जुन सारजा जैसे एक्टर्स ने भी फिल्म में काम किया है.      

वीडियो: क्या है अ हिस्ट्री ऑफ वॉयलेंस, जिस कहानी से थलपति विजय की लियो बनी है

Advertisement
Advertisement