खाया पिया कुछ नहीं, गिलास तोड़ा बारह आना. ये बात Jana Nayagan के केस में बिल्कुल सही बैठती है. अगर सब ठीक रहता तो Thalapathy Vijay की फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाती. मगर सेंसर बोर्ड से हुए विवाद ने न केवल इसे कोर्ट में घसीटा, बल्कि पोस्टपोन भी करवा दिया है. इस चक्कर में वो लोग परेशान हो गए, जिन्होंने इस फिल्म के टिकटों की अडवांस बुकिंग करवा ली थी. मेकर्स को जो नुकसान हुआ, सो अलग. फिलहाल, ‘जन नायगन’ की रिलीज़ के लिए कोई डेट अनाउंस नहीं की गई है. क्योंकि 9 जनवरी की सुबह 10-30 बजे कोर्ट इस फिल्म पर अपना फैसला सुनाने वाली है. इस वजह से मेकर्स और टिकट बुकिंग प्लैटफॉर्म्स को जनता को पैसे वापस करने पड़ गए. रिपोर्ट्स की मानें, तो ये आंकड़ा 50 करोड़ रुपए से ऊपर है. जो कि भारतीय सिनेमा इतिहास का सबसे बड़ा रिफंड है.
थलपति विजय को आखिरी फिल्म के चक्कर में दुनियाभर के लोगों को 50 करोड़ रुपए वापस करने पड़े!
थलपति विजय की फिल्म 'जन नायगन' ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला, जिससे हर सुपरस्टार बचना चाहेगा.


'जन नायगन' रिलीज़ से ठीक एक दिन पहले पोस्टपोन की गई. इस वजह से मेकर्स को अडवांस बुकिंग करने वाले लोगों के टिकट कैंसिल कर पैसे वापस करने पड़े. चूंकि ये विजय के करियर की अंतिम फिल्म है, इसलिए जनता के बीच इसे लेकर काफ़ी एक्साइटमेंट थी. चेन्नई के ब्लैक मार्केट्स में तो एक-एक टिकट 5-5 हज़ार रुपये में बिक रही थी. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'जन नायगन' ने केवल भारत में ही 10.68 करोड़ रुपये की टिकटें अडवांस बुकिंग में बेच दी थीं. ब्लैक मार्केट के टिकट प्राइस को जोड़ने पर ये आंकड़ा काफी ऊपर चला जाता है.
खैर, फिल्म पोस्टपोन होने के बाद बुक माय शो ने 4 लाख 50 हजार से अधिक टिकटों का रिफंड शुरू कर दिया है. भारत में पहली बार इतने बड़े स्तर पर टिकटों को कैंसिल और रिफंड किया जा रहा है. फिल्म को सबसे बड़ा नुकसान ओवरसीज़ मार्केट में हुआ है. विजय की फिल्म यूके, अमेरिका समेत दुनिया के 25 देशों में सेंसर सर्टिफिकेट हासिल कर चुकी थी. मगर भारत में CBFC के अड़ंगे के बाद वो इसे कहीं भी रिलीज़ नहीं कर पाई. नतीजतन, मेकर्स और सिनेमाघरों को सभी देशों में टिकटों के पैसे रिफंड करने होंगे.
टिकट बुकिंग प्लैटफॉर्म्स चाहकर भी इन अडवांस बुकिंग्स को नई डेट पर शिफ्ट नहीं कर सकते. ऐसा इसलिए क्योंकि ओवरसीज़ के ज्यादातर देशों में टिकट ट्रांसफर का नियम नहीं है. इस वजह से लोगों के पैसे लौटाए जाने का ही विकल्प बचता है. सैकनिल्क की मानें तो ‘जन नायगन’ के लिए विदेशों में 40 करोड़ रुपये की अडवांस बुकिंग हो चुकी थी. भारत में 10.68 करोड़ की अडवांस बुकिंग को मिला दें तो ये आंकड़ा 50 करोड़ रुपये के पार जा पहुंचता है. अब इन पैसों को लौटाया जाएगा, जो अबतक का सबसे बड़ा रिफंड है. विजय को तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ने-बनाने के लिए जाना जाता है. मगर ये एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड है, जो वो कभी अपने हिस्से नहीं चाहते होंगे.
'जन नायगन' अब कब रिलीज़ होगी, इस पर फिलहाल मेकर्स ने कुछ नहीं कहा है. मगर उम्मीद जताई जा रही है कि इसे जनवरी के अंत या फरवरी में रिलीज़ किया जा सकता है. इस फिल्म की रिलीज़ टलने से मेकर्स को 100 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि ट्रेड का ये भी मानना है कि अब ‘जन नायगन’ उससे कहीं ज़्यादा कमाई करेगी, जितनी कमाई वो 9 जनवरी को रिलीज़ होकर करती. क्योंकि अब विजय के फैन्स में इस बात को लेकर नाराज़गी है कि सेंसर बोर्ड ने उनसे पसंसीदा स्टार की आखिरी फिल्म के साथ ऐसा छीछालेदर किया. साथ ही न्यूट्रल ऑडियंस ये देखना चाहेगी कि इस फिल्म में ऐसा क्या था, जो सेंसर बोर्ड ने इसमें इतनी काट-छांट करवाई. और बात इतनी बिगड़ गई कि मेकर्स को कोर्ट तक जाना पड़ा.
वीडियो: थलपति विजय की फिल्म 'जन नायगन' के ट्रेलर ने कौन-सा रिकॉर्ड तोड़ दिया?



















.webp?width=120)


