The Lallantop

तनुश्री दत्ता ने कहा, उन्हें ज़हर देने की कोशिश की गई

तनुश्री ने बताया कि सैक्शुअल हैरेसमेंट के बारे में बोलने के बाद उनपर ऐसे अटैक्स किए जा रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
तनुश्री दत्ता ने कहा कि कई बार उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई है.

बॉलीवुड, हॉलीवुड और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पर हैं. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.

Advertisement

#तनुश्री दत्ता ने कहा, उन्हें ज़हर देने की कोशिश की गई 

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कई बार जान से मारने की कोशिश की गई है. तनुश्री ने बताया कि सैक्शुअल हैरेसमेंट के बारे में बोलने के बाद उनपर ऐसे अटैक्स किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कई बार उनकी गाड़ी का ब्रेक फेल किया गया है. उनकी कार का एक्सीडेंट भी हुआ था जिसकी रिकवरी के लिए वो कई महीने घर पर भी थी. तनुश्री ने आरोप लगाया कि किसी ने उन्हें ज़हर देने की भी कोशिश की थी.

Advertisement

# हॉलीवुड की टैलेंट एजेंसी सीएए ने राजामौली को साइन किया

राजामौली की फिल्म RRR को ऑस्कर में भेजे जाने के लिए देश ही नहीं विदेश में भी कैंपेन चल रहे हैं. इस बीच राजामौली ने हॉलीवुड की क्रिएटिव आर्टिस्ट एजेंसी ज्वॉइन कर ली है. ये एजेंसी फिल्म का प्रचार-प्रसार करती है. इसके अलावा बहुत सारे एक्टर्स और डायरेक्टर को री-प्रेजेंट भी करती है. राजामौली के पहले दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को भी हॉलीवुड की दूसरी टैलेंट एजेंसीज़ ने साइन किया था.

# 08 सितंबर को ज़ी 5 पर आएगी आर्या की फिल्म 'कैप्टन'

Advertisement

तमिल की साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म 'कैप्टन' का डिजिटल प्रीमियर होने जा रहा है. शक्ति राजन के डायरेक्शन में बनी इस मूवी को 30 सितंबर से ज़ी फाइव पर देखा जा सकता है.

#नेशनल सिनेमा डे पर 'ब्रह्मास्त्र' की बंपर टिकटें बिक गईं

नेशनल सिनेमा डे के मौके पर रणबीर-आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की टिकटें भी खूब बिकी. टिकट प्राइज़ कम होने की वजह से 'ब्रह्मास्त्र' की करीब 9 लाख टिकट्स बिकी हैं. 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज़ से पहले इसकी एडवांस बुकिंग में सिर्फ तीन लाख ही टिकटें बिकी थीं.

# समांथा प्रभु की फिल्म 'शंकुतलम' का मोशन पोस्टर आया

समांथा प्रभु की पैन इंडिया फिल्म 'शकुंतलम' का मोशन पोस्टर आ गया. Gunasekhar के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में एक्टर देव हैं. जो दुष्यंत के रोल में दिखेंगे. 

मूवी 4 नवंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ा भाषा में रिलीज़ होगी.

# जीतू जोसेफ की फिल्म 'राम' में रॉ एजेंट बनेंगे मोहनलाल

मोहनलाल जल्द ही जीतू जोसेफ की फिल्म 'राम' में दिखाई देंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो फिल्म में रॉ एजेंट बनेंगे. राम मूवी की अनाउंसमेंट 2020 में हुई थी मगर लॉकडाउन की वजह से इसपर काम रुक गया था. अब जल्द ही ये फ्लोर पर आ जाएगी.

# मोस्ट पॉपुलर मेल और फीमेल स्टार्स में विजय और समांथा

ऑरमैक्स मीडिया ने रिसेंटली मोस्ट पॉपुलर फीमेल और मेल स्टार्स की लिस्ट जारी की है. जिसमें समांथा प्रभु और थलापति विजय पहले नंबर पर हैं. समांथा के बाद मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार्स में आलिया भट्ट, नयनतारा और काजल अग्रवाल का नाम है. वहीं मोस्ट पॉपुलर मेल स्टार्स में विजय के बाद प्रभास, जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन का नाम है.

वीडियो: रणबीर की ब्रह्मास्त्र ने पांचवे दिन भी की बंपर कमाई

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement