The Lallantop

'रामायण' के बाद महाभारत पर बनेगी फिल्म, जॉन अब्राहम बनेंगे दुर्योधन

ये फिल्म दुर्योधन की खूबियों और खामियों को नए सिरे से एक्सप्लोर करेगी.

Advertisement
post-main-image
जॉन इस वक्त राकेश मारिया की बायोपिक पर काम कर रहे हैं.

Ramayana के बाद अब कई फिल्ममेकर्स Mahabharata पर भी फिल्में बनाने की तैयारी कर रहे हैं. Aamir Khan, Vivek Agnihotri और Netflix के बाद इस विषय पर एक और फिल्म बनने जा रही है. फिलहाल इस प्रोजेक्ट का टेंटेटिल टाइटल Duryodhana रखा गया है. खबर है कि इसमें दुर्योधन का लीड रोल प्ले करने के लिए John Abraham को कास्ट किया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पिंकविला के रिपोर्ट मुताबिक, 'तेहरान' के डायरेक्टर अरुण गोपालन जॉन अब्राहम के साथ एक और फिल्म बनाना चाहते हैं. इसका बैकड्रॉप तो 'महाभारत' का होगा मगर ये आज के समय में घटेगी. मॉडर्न टाइमलाइन में. सूत्र के मुताबिक,

"जॉन अब्राहम एक फिल्म पर काम कर रहे हैं, जो महाभारत पर आधारित है. लेकिन इसमें मॉडर्न ज़माने की कहानी होगी. 'तेहरान' फेम डायरेक्टर अरुण गोपालन ने एक स्क्रिप्ट डेवलप की है, जो महाभारत को आज के दौर में दिखाएगी. जॉन को अरुण का महाभारत जैसी महान कहानी को नए अंदाज़ में पेश करने का ये विजन काफी पसंद आया है."

Advertisement

जॉन इस प्रोजेक्ट में दुर्योधन का लीड रोल करेंगे. फिल्म इस किरदार की खूबियों और खामियों को और एक्सप्लोर करेगी. जानकारी के मुताबिक,

"फिल्म का टेंटेटीव टाइटल 'दुर्योधन’ रखा गया है. इसकी शूटिंग 2026 के बीच में शुरू होगी. इसे जॉन अब्राहम और संदीप लेयजेल साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. इसके प्री-प्रोडक्शन का काम अगले साल की शुरुआत में चालू हो जाएगा. मेकर्स की प्लानिंग है कि वो जून 2026 के आसपास फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दें."

इस प्रोजेक्ट के अलावा जॉन कई अन्य प्रोजेक्ट्स की स्क्रिप्ट भी सुन रहे हैं. वो हाई-कॉन्सेप्ट एक्शन फिल्म करना चाहते हैं. साथ ही वो ऐसी कहानियों की तलाश कर रहे हैं, जो बतौर एक्टर उन्हें चैलेंज करें. हाल ही में उन्होंने अरुण गोपालन के साथ 'तेहरान' में काम किया था. वास्तविक घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म में जॉन के अलावा नीरू बाजवा, मानुषी छिल्लर, मधुरिमा तुली जैसे एक्टर्स ने काम किया है. ये फिल्म ज़ी5 पर रिलीज़ हुई थी. इस वक्त वो राकेश मारिया की बायोपिक पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो: कैसी है जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर की फिल्म तेहरान?

Advertisement