Salman Khan के साथ Jai Ho और Race 3 जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस Daisy Shah ने हाल ही में उनके बारे में बात की है. डेज़ी ने ‘जय हो’ के शूट से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि एक गाने में सलमान को उनकी ड्रेस छोटी लगी, तो उन्होंने डेज़ी को कंबल ओढ़ने को कहा. Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में डेज़ी से पूछा गया कि सलमान का व्यवहार महिलाओं के प्रति कैसा है. वो उनका किस तरह से ध्यान रखते हैं. इस पर डेज़ी ने बताया,
गाने में मेरी ड्रेस छोटी थी, सलमान खान ने कंबल ओढ़ा दिया - डेज़ी शाह
डेज़ी के मुताबिक सलमान खान मानते हैं कि लड़की जितनी ज़्यादा ढकी रहेगी, उतनी ही सुंदर लगेगी. इस बात पर सलमान की आलोचना हो रही है.


वो बहुत केयरिंग हैं. वो अपने प्रोजेक्ट्स में महिलाओं को किसी शो-पीस की तरह नहीं दिखाते. ये एक बात है जिसका वो पालन करते हैं. वो मानते हैं कि लड़की को जितना ढकोगे, वो उतनी ही ज़्यादा सुंदर लगेगी. मुझे याद है कि 'जय हो' के समय हम हैदराबाद की रामोजी सिटी में शूट कर रहे थे. हम एक गाना शूट कर रहे थे. सुबह का एक शॉट था जहां मैं नींद से उठती हूं. तब उन्हें मेरी ड्रेस थोड़ी अजीब लगी. उन्होंने कहा कि इसे कंबल ओढ़ाओ. फिर मैंने गाने में कंबल ओढ़कर अखबार उठाया. तो ये आइडिया उनका ही था. उनके हिसाब से वो नाइट ड्रेस ज़्यादा ही छोटी थी, तो उन्होंने कहा कि इसे कंबल ओढ़ाओ.
डेज़ी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर सलमान की आलोचना हो रही थी. कहा गया कि वो आज भी दकियानूसी विचारों को बढ़ावा दे रहे हैं. बता दें कि डेज़ी से पहले भी महिलाओं ने इस बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि सलमान के सेट पर महिलाओं को लेकर स्ट्रिक्ट ड्रेस कोड होता है. पलक तिवारी ने सलमान की फिल्म ‘अंतिम’ में असिस्ट किया था. उस अनुभव पर बात करते हुए उन्होंने बताया था कि सेट पर लड़कियों के कपड़े को लेकर स्ट्रिक्ट नियम थे. सेट पर मौजूद हर लड़की की नेकलाइन ऊपर तक रहनी चाहिए. उनके मुताबिक सेट पर अच्छी लड़कियों की तरह प्रॉपर कपड़े पहनने चाहिए. पलक ने आगे बताया कि इस मामले में सलमान परंपरावादी हैं. वो मानते हैं कि उनके सेट पर लड़कियों को सुरक्षित महसूस करना चाहिए. आगे जब मामला बढ़ा तो पलक ने कहा कि उनकी बात को गलत ढंग से पेश किया गया.
सलमान ने आज से करीब 13 साल पहले भी इस तरह की बात कही थी. साल 2012 में सलमान ‘आप की अदालत’ के एक एपिसोड में गेस्ट थे. वहां उन्होंने कहा कि वो लड़कियों से कहते हैं कि ज़्यादा कपड़े पहनों मगर कोई सुनता ही नहीं है. आगे जोड़ा,
मेरी बहन अर्पिता ही मेरी नहीं सुनती. मैं पूछता हूं कि अर्पिता तुम कहां जा रही हो. तुमने क्या पहना है. तो वो कहती है कि भाई चिल करो. अभी क्या कर सकते हैं. आपको समय के साथ बदलना चाहिए. मेरे दिमाग में बचपन का एक विज़ुअल है. हमारा परिवार एक अंग्रेज़ी फिल्म देखा था. उसमें लव मेकिंग सीन आने पर सब इधर-उधर देखने लगे. मुझे ऑक्वर्डनेस फील होता है.
सलमान से इस इंटरव्यू में पूछा गया कि आप लड़कियों को ज़्यादा कपड़े पहनने को कहते हैं. मगर अपनी फिल्मों में शर्टलेस नज़र आते हैं. इस पर सलमान का कहना था,
अगर आपके बच्चे ऐसे हीरो को फॉलो करें जिसे देखकर लगे कि ये तो जिम से बाहर ही नहीं निकलता, तो उसका साढ़े छह से साढ़े आठ का जो टाइम है जहां पर वो नुक्कड़ पर खड़े रहने की जगह, बिना बात ड्राइविंग करने की जगह, उस टाइम में वो जिम जाएगा. सेहत के लिए अच्छा है.
अगर सलमान की फिल्मों की बात करें तो वो फिलहाल ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर काम कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म के सेट से एक फोटो भी रिलीज़ की गई. उसके ज़रिए मेकर्स ने अनाउंस कर दिया कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.
वीडियो: सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग हुई शुरू, सेट से बाहर आईं तस्वीरों में क्या दिखा?