The Lallantop

स्वास्तिका मुखर्जी ने बताया, प्रोड्यूसर ने धमकी दी, 'को-ऑपरेट' करो वरना न्यूड फोटो लीक कर देंगे

स्वास्तिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक मेल आया, जिसमें उनकी कुछ मॉर्फ्ड और न्यूड तस्वीरें अटैच्ड थीं. पुलिस कंप्लेंट एक महीने पहले हो चुकी है. मगर हैरसमेंट रुक नहीं रहा.

post-main-image
एक फोटोशूट के दौरान स्वास्तिका. दूसरी तरफ उनकी फिल्म 'शिबपुर' का पोस्टर.

Swastika Mukherjee ने अपनी बांग्ला फिल्म Shibpur के प्रोड्यूसर पर गंभीर इल्ज़ाम लगाए हैं. स्वास्तिका ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि Sandeep Sarkar नाम के प्रोड्यूसर ने उनसे 'को-ऑपरेट' करने को कहा. साथ में धमकी भी दी. अगर स्वास्तिका 'को-ऑपरेट' नहीं करतीं, तो वो उनकी न्यूड और मॉर्फ्ड तस्वीरें पॉर्नोग्राफी वेबसाइट्स पर लीक कर देंगे. स्वास्तिका ने बताया कि इस बारे में उन्होंने पिछले महीने पुलिस कंप्लेंट कर दी थी. मगर बात हद से आगे बढ़ने लगी है, इसलिए उन्होंने मीडिया से बात की है.

पिछले महीने स्वास्तिका मुखर्जी ने कोलकाता के गोल्फ ग्रीन पुलिस स्टेशन में संदीप सरकार के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज करवाई थी. साथ ही उन्होंने EIMPA (ईस्ट इंडिया मोशन पिक्चर्स असोसिएशन) से भी मदद मांगी थी. उन्होंने अपने साथ हो रहे इस हैरसमेंट के बारे में OTT प्ले नाम के पोर्टल से बात की है. इस बातचीत में वो कहती हैं-

''ये सब एकदम रैंडम तरीके से शुरू हुआ. जितने दिनों तक मैंने फिल्म की शूटिंग और डबिंग की, तब तक मुझे कभी प्रोड्यूसर संदीप सरकार से नहीं मिलवाया गया. एक दूसरे को-प्रोड्यूसर थे अजंता सिन्हा रॉय, वो हमसे कम्युनिकेट करते थे. अचानक संदीप सरकार ने मुझे धमकी भले मेल्स भेजने शुरू कर दिए. उन्होंने दावा किया कि वो अमेरिकन सिटीज़न हैं. अगर मैंने उनके साथ 'को-ऑपरेट' नहीं किया, तो वो US कॉन्सुलेट में अपने जानकारों की मदद लेंगे. और उसके बाद मुझे कभी US का विज़ा नहीं मिलने देंगे. उन्होंने मुझे पुलिस कमिश्नर और चीफ मिनिस्टर के सामने घसीटने की धमकी भी दी.

अब मुझे ये बिल्कुल नहीं पता कि कि उनके 'को-ऑपरेशन' का क्या मतलब है. मैंने पिक्चर शूट कर दी. डबिंग भी कर दी. मैंने कभी प्रमोशन में हिस्सा लेने से भी इन्कार नहीं किया. पहले पिक्चर मार्च में रिलीज़ होनी थी. उसके प्रमोशन के लिए मैंने उन्हें अपनी अवेलेबल डेट्स भेज दी थी. उसका कुछ जवाब नहीं आया. फिर उन्होंने रिलीज़ आगे खिसका दी. और मुझे बताया तक नहीं. मुझे डायरेक्टर से ये बात पता चली. फिर भी मैंने नई रिलीज़ के हिसाब से अपनी डेट्स उन्हें बता दीं. क्योंकि प्रमोशन वही हैंडल करने वाले थे. अब मुझे नहीं समझ रहा कि वो लोग किस बारे में बात कर रहे हैं. '' 

‘शिबपुर’ फिल्म के सीन्स में स्वास्तिका मुखर्जी और परमब्रत चैटर्जी.

सिर्फ स्वास्तिका ही नहीं उनके मैनेजर को भी धमकी वाले मेल्स भेजे जा रहे हैं. उन्हें रविश शर्मा नाम के शख्स का मेल आया. उसने दावा किया वो बड़ा पहुंच हुआ कंप्यूटर हैकर है. स्वास्तिका कहती हैं-

''उसने मुझसे कहा कि वो मेरी तस्वीरों को मॉर्फ करके पोर्नोग्रफी वेबसाइट्स को भेज देगा. मेल में भी उसने मेरी दो मॉर्फ्ड और न्यूड तस्वीरें अटैच की हुई थीं. ये तो सेक्शुअल हैरसमेंट हुआ. संदीप सरकार ने स्वीकार भी किया कि वो हैकर उनका जानकार है.''    

स्वास्तिका मुखर्जी आखिरी बार फिल्म 'क़ला' में नज़र आई थीं. इसमें उन्होंने उर्मिला मंजूश्री का रोल किया था. स्वास्तिका पॉपुलर बांग्ला फिल्म एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 2015 में आई फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' से अपना हिंदी सिनेमा डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' में भी काम किया था. उन्हें अमेज़न प्राइम सीरीज़ 'पाताल लोक' के लिए भी जाना जाता है.

उनकी नई बांग्ला फिल्म ‘शिबपुर’ में स्वास्तिका के साथ परमब्रत चैटर्जी, राजतवा दत्ता, ममता शंकर और खरज मुखोपाध्याय जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म को अरिंदम भट्टाचार्य ने डायरेक्ट किया है. 'शिबपुर' 5 मई को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. 

वीडियो: स्वास्तिका मुखर्जी ने बॉडी पॉज़िटीविटी पर पोस्ट लिखा है, सब तारीफ क्यों कर रहे हैं?