Prabhas के लिए ये साल यानी 2025 काफी बिज़ी रहने वाला है. उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट ज़रा लंबी है. इसी लिस्ट में एक नाम है Fauji का. जिसे Hanu Raghavpudi बना रहे हैं. खबर ये है कि इस फिल्म में प्रभास के साथ Sunny Deol भी दिखाई दे सकते हैं. क्या होगा उनक रोल, कब करेंगे शूट, आइए बताते हैं.
भयंकर न्यूज़! इस फिल्म में साथ काम करेंगे प्रभास और सनी देओल
Prabhas अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. Sunny Deol इस जॉनर के पुराने खिलाड़ी हैं. दोनों को एक साथ स्क्रीन पर देख दर्शकों की एनर्जी अलग ही लेवल पर पहुंचने वाली है.

डायरेक्टर हनु, दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर की फिल्म Sita Ramam के लिए जाने जाते हैं. हिस्टॉरिकल फिक्शन जॉनर में उनका हाथ मज़बूत है. प्रभास की 'फौजी' भी हिस्टॉरिकल फिक्शन फिल्म है. जो 1940 की एक सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है. ये प्री-इंडिपेंडेंस एरा में सेट होगी. अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में सनी देओल का छोटा मगर बेहद ज़रूरी रोल होगा.
मैत्री मूवीज़ मेकर्स और टी-सीरीज़ के बैनर तले बन रही इस फिल्म में सनी देओल सेकेंड हाफ में दिखाई दे सकते हैं. फर्स्ट हाफ में उनके किरदार का कोई रोल नहीं होगा. जबकि सेकेंड हाफ में उनका किरदार नेरेटिव को आगे लेकर जाएगा. खबर ये भी है कि सनी अपने फिल्म 'बॉर्डर 2' से फारिग होने के बाद प्रभास और 'फौजी' की टीम से जुड़ेंगे. इसी के बाद वो पिक्चर की शूटिंग भी शुरू करेंगे. वैसे सनी मैत्री मूवीज़ की ही ‘जाट’ में नज़र आने वाले हैं.
हालांकि इसे लेकर अभी तक ना तो सनी देओल की तरफ से कोई बयान आया है ना ही मेकर्स की तरफ से. हनु राघवपुड़ी ने भी सनी देओल के साथ कोलैबरेट करने को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी है. इसलिए दी लल्लनटॉप इन खबरों की पुष्टि नहीं करता. लेकिन अगर ऐसा सच में होता है तो ये प्रभास और सनी दोनों के फैन्स के लिए बहुत झामफाड़ न्यूज़ होगी.
प्रभास अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वहीं सनी देओल इस जॉनर के पुराने खिलाड़ी हैं. उनकी डायलॉग डिलिवरी के बाद थिएटर्स में सीटियां और तालियां बजने लगती हैं. अब दोनों अगर एक साथ एक स्क्रीन पर दिख गए तो अनुमान लगाया जा सकता है कि दर्शकों की एनर्जी लेवल कहां होगी.
ख़ैर, फिलहाल सनी देओल 'बॉर्डर 2' की शूटिंग कर रहे हैं. इसमें उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी नज़र आएंगे. 23 जनवरी 2026 को रिलीज़ के लिए शेड्यूल इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल देहरादून में चल रही है. इसके अलावा सनी देओल 'जाट' में भी नज़र आने वाले हैं. जो 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी.
उधर प्रभास की बात करें तो वो जल्द ही 'द राजा साब', 'फौजी', 'स्पिरिट', 'सलार पार्ट 2' और 'कल्कि 2898 AD में दिखाई देंगे.
वीडियो: क्यों चर्चा में है सनी देओल की नई फिल्म "जाट"? छह विलेन, चार स्टंट डायरेक्टर