Sunny Deol की Gadar 2 आ रही है. खबर आ रही है कि इसके बाद सनी अगली फिल्म में Maharana Pratap का रोल कर सकते हैं. इस फिल्म को विकी राणावत डायरेक्ट कर रहे हैं. विकी अपने करियर में कई फिल्में, टीवी शोज़ और डॉक्यूमेंट्री बना चुके हैं. हालांकि ये खबर अब तक आधिकारिक तौर पर किसी ने कंफर्म नहीं की है. न ही इसे खारिज किया गया है.
अपनी अगली फिल्म में महाराणा प्रताप का रोल करेंगे सनी देओल?
इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले विकी राणावत खुद महाराणा प्रताप के शहर मेवाड़ से आते हैं
.webp?width=360)
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक विकी राणावत, महाराणा प्रताप की कहानी पर फिल्म बनाना चाहते हैं. फिल्म में लीड रोल के लिए उन्होंने सनी देओल से बात की है. बातचीत का रुख पॉज़िटिव बताया जा रहा है. सनी को ये रोल पसंद आया है. और बताया जा रहा है कि 'गदर 2' की रिलीज़ के बाद वो इस फिल्म पर काम शुरू कर सकते हैं.
महाराणा प्रताप सिसोदिया वंश के राजपूत शासक थे. राजस्थान का मेवाड़ उनका किंगडम हुआ करता था. महाराणा प्रताप को अकबर की सेना के खिलाफ हल्दीघाटी के युद्ध के लिए याद किया जाता है. उनकी बहादुरी के चर्चे होते हैं. ऐसे में ये बिल्कुल सनी देओल के लिए मुफीद किरदार है. फिल्म के डायरेक्टर विकी राणावत की पैदाइश भी मेवाड़ की है. इसलिए वो इस फिल्म की ऑथेंटिसिटी बनाए रखने में मददगार होंगे.
विकी राणावत अपने करियर में '15 अगस्त', 'न्यायदाता', 'दीवाना सनम', 'ज्वाला डाकू' और 'काबू' जैसी फिल्में बना चुके हैं. उनकी आखिरी फिल्म थी 2021 में आई 'सत्य साईं बाबा'. इसमें भजन सिंगर अनूप जलोटा और जैकी श्रॉफ ने लीड रोल्स किए थे. हालांकि अब तक ये क्लियर नहीं हो पाया है कि महाराणा प्रताप वाली फिल्म कब शुरू होगी.
खैर, सनी देओल फिलहाल अपनी फिल्म 'गदर 2' में व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग तकरीबन पूरी हो चुकी है. इसमें सनी के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. पहली फिल्म की तरह 'गदर 2' को भी अनिल शर्मा ने ही डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में लगेगी. इसी दिन रणबीर कपूर की संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्टेड 'एनिमल' भी रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.
इसके अलावा सनी ‘बाप’ नाम की एक फिल्म कर रहे हैं. इसमें सनी के साथ, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और मिथुन लीड रोल्स कर रहे हैं. इस फिल्म को विवेक चौहान डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म भी 2023 में ही रिलीज़ होनी है. फिल्म की रिलीज़ डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है.
वीडियो: जब सनी देओल की वजह से बॉबी देओल की टांग टूटी और हिट फिल्म हाथ से जाने वाली थी