ऐसा पहली बार हो रहा है जब Sunny Deol, Aamir Khan और Rajkumar Santoshi किसी फिल्म पर आ रहे हैं. फिल्म का नाम Lahore 1947 है. इसे आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. डायरेक्ट राजकुमार संतोषी कर रहे हैं. फिल्म में सनी देओल लीड रोल करेंगे. खबरें हैं कि आमिर भी फिल्म में एक कैमियो कर सकते हैं. इसी बीच संतोषी ने इस फिल्म को लेकर बातचीत की है. उन्होंने ‘लाहौर 1947’ की टीम को ड्रीम टीम बताया है.
'लाहौर 1947' के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी, सनी देओल और आमिर खान को साथ लाकर फूले नहीं समा रहे
Lahore 1947 के डायरेक्टर Rajkumar Santoshi का कहना है कि Sunny Deol, Aamir Khan, AR Rahman और Javed Akhtar को एक ही फिल्म पर साथ लाना उनके लिए सपनीली बात है.


राजुकमार संतोषी ने बॉलीवुड हंगामा से इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा-
“ ‘लाहौर 1947’ एक स्पेशल फिल्म है. मैं इससे इमोशनली जुड़ा हूं. साथ ही ये मेरे करियर के लिए भी एक अहम प्रोजेक्ट है. मैं इतने प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम कर रहा हूं. मैंने आमिर खान के साथ 'अंदाज अपना अपना' में काम किया था. इस बार वो बतौर प्रोड्यूसर हमारे साथ जुड़े हैं. वहीं दूसरी ओर सनी देओल, जिन्होंने ‘घायल’, ‘दामिनी’ और ‘घातक’ जैसी फिल्मों के लिए खूब प्यारा कमाया है. जिस तरह की हमारी ये फिल्म है, उस में एआर रहमान के अलावा मैं किसी और के बारे में भी सोच भी नहीं सकता हूं. बतौर म्यूजिक कंपोजर रहमान हमारे साथ हैं. वो दुनिया के टॉप कंपोजर्स में से एक हैं. मैं और जावेद अख्तर एक दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. बतौर गीतकार वो हमारी फिल्म से जुड़े हुए हैं. मैं इससे काफी खुश हूं. ये वाकई एक बेस्ट और ड्रीम टीम है. इस शानदार टीम और जोरदार एनर्जी के साथ हम जल्द ही शूट शुरू करेंगे.”
इस बार भले सनी देओल और आमिर खान साथ आए हैं. मगर इनकी फिल्मों की टक्कर का इतिहास रहा है. तीन बार आमिर और सनी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश कर चुकी हैं. इसकी शुरुआत 1990 में हुई थी. जब आमिर खान की 'दिल' और सनी की 'घायल' रिलीज हुई थी. इसके बाद 1996 में 'राजा हिन्दुस्तानी' और 'घातक' का क्लैश हुआ. इन दोनों फिल्मों के बाद साल 2001 में सबसे बड़ा क्लैश हुआ था. जब आमिर खान की फिल्म 'लगान' के सामने सनी देओल की फिल्म 'गदर' उतरी थी. गनीमत ये रही कि तीनों ही बार, दोनों में से किसी फिल्म को ज़्याद नुकसान नहीं हुआ.
डेढ़-दो साल के ब्रेक के बाद आमिर भी फिल्मों में लौटने वाले हैं. उन्होंने 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद से कोई फिल्म साइन नहीं की थी. हालांकि अब वो 'सितारे ज़मीन पर' से वापसी करने जा रहे हैं. ये स्पैनिश फिल्म ‘कैंपियोनेस’ की रीमेक है. फिल्म में आमिर एक जिद्दी बास्केटबॉल कोच के रोल में दिखेंगे. 'सितारे जमीन पर' में आमिर के साथ जेनिलिया डिसूजा नजर आएंगी. इस फिल्म को ‘शुभ मंगल सावधान’ फेम R.S प्रसन्ना डायरेक्ट करेंगे.
वहीं सनी देओल के पास फिल्मों की भरमार है. वो आने वाले दिनों में ‘बाप’, ‘सूर्या’, ‘बॉर्डर 2’, ‘गदर 3’ और ज़ाहिर तौर पर ‘लाहौर 1947’ जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे. ‘लाहौर 1947’ में सनी देओल के साथ प्रीति ज़िंटा और शबाना आज़मी के भी काम करने की खबरें हैं.











.webp)
.webp)
.webp)
.webp)






