The Lallantop

'गदर 2' के मेकर्स ने खुद ही फिल्म की कहानी लीक कर दी!

'गदर 2' के मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट कट इंडियन आर्मी को दिखाया. ताकि नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट ले सकें. खेला हो गया.

Advertisement
post-main-image
'गदर 2' के एक सीन में सनी देओल.

Gadar 2 को लेकर मेकर्स ने मजबूत तैयारी कर ली है. वो नहीं चाहते कि फिल्म की रिलीज़ के बाद कोई हंगामा खड़ा हो. इसलिए उन्होंने ये फिल्म इंडियन आर्मी को दिखा दी. डिफेंस मिनिस्ट्री ने फिल्म देखने के बाद कहा कि उन्हें फिल्म से कोई आपत्ति नहीं है. हालांकि इस फेर में मेकर्स ने एक गड़बड़ी कर दी. उन्होंने Sunny Deol स्टारर इस फिल्म की कहानी बता दी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पिंकविला में एक रिपोर्ट छपी. इसमें बताया गया कि 'गदर 2' के मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट कट लॉक कर लिया है. फिल्म तैयार होते ही उन्होंने इंडियन आर्मी के लिए एक स्क्रीनिंग रखी. ये नियम है कि आर्मी पर जो भी फिल्म बेस्ड होगी, उसके मेकर्स को रक्षा मंत्रालय से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा. इसके लिए प्रीव्यू कमिटी को फिल्म दिखानी पड़ती है. इसलिए मेकर्स ने स्क्रीनिंग रखी. जिन अधिकारियों ने ये फिल्म देखनी उनकी प्रतिक्रिया काफी प्यारी रही. उन्होंने बिना कोई आपत्ति ज़ाहिर किए 'गदर 2' के मेकर्स NOC यानी नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दे दिया.

'गदर 2' की कहानी को लेकर मार्केट में कई कॉन्सपिरेसी थीअरीज़ चल रही हैं. पहली फिल्म में तारा सिंह अपनी पत्नी सकीना को लाने पाकिस्तान गया था. 'गदर 2' की कहानी का एंगल ये था कि तारा सिंह अपने बेटे को बचाने पाकिस्तान जाएगा. मेकर्स ने बताया कि ये फिल्म 1971 में घटेगी. इन सब मसलों को मिलाकर फैन्स इस नतीजे पर पहुंचे कि तारा सिंह का बेटा इंडियन एयरफोर्स में भर्ती हो गया है. 1971 के युद्ध में भी उसने हिस्सा लिया. मगर किसी वजह से वो पाकिस्तान में रह गया. इसलिए सनी देओल का किरदार तारा सिंह उसे वापस इंडिया लाने के लिए पाकिस्तान जाएगा. इसमें थोड़ा सा जिंगोइज़्म मिला लीजिए. थोड़ी डायलॉगबाज़ी. और ढेर सारा एक्शन. बन गई 'गदर 2'.

Advertisement

अब मेकर्स ने आर्मी से NOC लिया है. इससे तकरीबन कंफर्म हो गया है कि फिल्म की कहानी यही होने वाली है. यानी एक तरह से मेकर्स ने खुद फिल्म का प्लॉट लीक कर दिया है.

'गदर 2' का प्रमोशन शुरू हो चुका है. मेकर्स ने पहले टीज़र रिलीज़ किया. उसे अच्छा रेस्पॉन्स मिला. फिर फिल्म का पहला गाना 'उड़ जा काले कावां' आया. जो कि रीमेक है. अब बताया जा रहा है कि मेकर्स जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ करेंगे. उसके बाद गाने वगैरह आते रहेंगे. क्योंकि फिल्म की रिलीज़ में सवा महीने से भी कम वक्त रह गया है.

'गदर 2' में सनी देओल और अमीषा पटेल तो हैं ही. उनके बेटे जीते के रोल में होंगे उत्कर्ष शर्मा. उत्कर्ष, डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं. उन्होंने 'जीनियस' नाम की फिल्म से लीड रोल में अपना करियर शुरू किया था. 'गदर 2' में वो एयर फोर्स के फाइटल पायलट का रोल कर रहे हैं. जिन्हें बचाने के लिए सनी देओल पाकिस्तान जाएंगे. 'गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. 

Advertisement

वीडियो: सनी देओल की गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने क्लैश पर कहा, रिलीज डेट नहीं बदलेंगे

Advertisement