The Lallantop

इंटरनेशनल आर्टिस्ट ने 'रांझण' गाना चोरी का बताया, अब कम्पोज़र्स ने पूरी पोल खोल दी!

'रांझण' के कम्पोज़र सचेत-परंपरा ने लीगल एक्शन लेने की धमकी भी दी है.

Advertisement
post-main-image
'रांझण', साल 2024 में आई फिल्म 'दो पत्ती' का गाना है.

साल 2024 में Kajol और Kriti Sanon की फिल्म Do Patti रिलीज़ हुई थी. फिल्म को कुछ खास रिव्यूज़ नहीं मिले. लेकिन उसके गाने खूब पॉपुलर हुए. फिल्म के गाने Ranjhan पर बहुत रील्स बनी. इस गाने को Sachet-Parampara ने कम्पोज़ किया था, और परंपरा ने अपनी आवाज़ दी थी. कुछ दिन पहले ये गाना विवादों में फंस गया था. इंटरनेशनल आर्टिस्ट ने इस गाने के मेकर्स पर बीट्स चुराने का आरोप लगाया था. अब इस पर सचेत-परंपरा का जवाब आया है. उन्होंने लीगल एक्शन लेने की धमकी दी है. हिन्दुस्तान टाइम्स से हुई हालिया बातचीत में उन्होंने कहा,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जो शख्स ये कह रहे हैं कि उन्होंने 'रांझण' का म्यूज़िक बनाया है, वो पूरी तरह से निराधार दावे कर रहे हैं. वो बस एक विवाद खड़ा कर के पॉपुलर होना चाहते थे. हमारे वकील से परामर्श के बाद हमने उस शख्स के खिलाफ मानहानि का नोटिस जारी किया है. हम उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने को तैयार हैं.

उन्होंने आगे जोड़ा,

Advertisement

हम पहले ही गाने की ओरिजनल सेशन फाइल और पियानो स्कोर यूट्यूब, स्पॉटिफाई और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को भेज चुके हैं. उन सभी ने हमारी ऑथरशिप कंफर्म कर दी और कॉपीराइट के दावों को खारिज कर दिया.

बता दें कि 26 अगस्त को इंटरनेशनल आर्टिस्ट KMKZ (Kamikaze) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें 11 से 17 अप्रैल के बीच टॉप पर रहने वाले 10 गानों की लिस्ट थी. इसमें शीर्ष पर 'रांझण' गाने को जगह मिली थी. वीडियो में उन्होंने T-सीरीज और 'रांझण' के कम्पोजर सचेत-परंपरा पर उनके म्यूजिक को चुराने का आरोप लगाया. इस वीडियो में उन्होंने कहा,

मैंने इंडिया का नंबर वन गाना बनाया है और मुझे इस बारे में खबर तक नहीं. मैं एक म्यूजिक प्रोड्यूसर हूं और मेरा नाम KMKZ है. मैं ऑनलाइन बीट्स बेचता हूं. करीब दो साल पहले मैंने एक बीट पोस्ट की थी. हाल ही में मुझे किसी का एक मैसेज आया. उनके अनुसार, उन्होंने एक गाना सुना, जिसकी पियानो की धुन उन्हें जानी-पहचानी लगी. उन्हें याद आया कि ये मेरी बनाई हुई बीट है, लेकिन उसमें मुझे कोई क्रेडिट नहीं दिया गया था. इसलिए उन्होंने मुझे ये बात बताई.

Advertisement

KMKZ ने आगे कहा,

मैंने देखा कि उस गाने को स्पॉटिफाई पर 29 करोड़ से भी ज्यादा बार सुना गया है. अगर आप उस गाने के क्रेडिट्स देखें, तो पता चलता है कि वो T-सीरीज का गाना है. इसके बाद मैंने ईमेल भेजना शुरू किया. मैंने उस आर्टिस्ट को भी मेल किया. मैंने T-सीरीज में जितने लोगों के कॉन्टैक्ट मिल सके, सबको मेल भेजे. लेकिन किसी ने भी जवाब नहीं दिया. अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं. उन्होंने यूट्यूब से मेरी बीट ले ली. बिना मुझसे पूछे, बिना कोई पेमेंट या क्रेडिट दिए. और अब वही गाना इंडिया के बिलबोर्ड पर नंबर वन बना हुआ है.

सचेत-परंपरा के बयान के बाद KMKZ की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.

वीडियो: फिल्म रिव्यू- कैसी है तबू, करीना कपूर खान और कृति सैनन की फ़िल्म क्रू?

Advertisement