Sunny Deol और Ameesha Patel की फिल्म Gadar 2 इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. ये लाइन मैं पहली या आखिरी बार नहीं लिख रहा हूं. फिल्म को लेकर जैसा माहौल बन रहा है, उसे देखते हुए लग रहा है कि आगे भी ऐसा ही कुछ लिखा जाता रहेगा. बहरहाल ‘गदर 2’ के मेकर्स फिल्म के बज़ को बनाने में पूरी एहतियात बरत रहे हैं. फिल्म का टीज़र आ चुका है. अब ट्रेलर आएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 जुलाई को ‘गदर 2’ का ट्रेलर रिलीज़ होना है. इसके लिए कोई लॉन्च इवेंट रखा जाएगा या नहीं, इसे लेकर कोई न्यूज़ बाहर नहीं आई है.
पता चल गया 'गदर 2' का ट्रेलर कब आएगा, मेकर्स अलग लेवल का प्रमोशन प्लान कर रहे
अब तक फिल्म से दो गाने आए हैं - 'उड़ जा' और 'खैरियत'. मेकर्स ने कहा था कि वो फिल्म के सभी गानों का लाइव कॉन्सर्ट भी करेंगे.

फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया,
आज से ठीक 15 दिन बाद 27 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा. मेकर्स का मानना है कि फिल्म की रिलीज़ से 15 दिन पहले ट्रेलर उतारना फायदेमंद साबित होगा और उससे सीक्वल को लेकर हाइप भी बनेगी.
आमतौर पर फिल्म आने से एक महीने पहले उसका प्रमोशन शुरू होता है. गाने, टीज़र, ट्रेलर आते हैं. मीडिया इवेंट्स होते हैं. ‘गदर 2’ के केस में मेकर्स ने बहुत पहले प्रमोशन शुरू कर दिया था. वो भी बिना ग्राउंड पर गए. पहले ओरिजनल फिल्म को झाड़-पोंछकर को फिर से रिलीज़ किया गया. फिल्म की वीडियो क्वालिटी को चमकाया गया. साउंड इफेक्ट जोड़े गए. ‘गदर’ ने दोबारा रिलीज़ होने के बाद भी अच्छी कमाई की. जब मेकर्स को लगा कि माहौल बनने लग गया तो उन्होंने ‘गदर 2’ से मटीरियल ड्रॉप करना शुरू किया. रिपोर्ट में फिल्म की प्रमोशन स्ट्रैटेजी को लेकर सूत्र ने बताया,
मेकर्स ने एक इंट्रेस्टिंग प्रमोशन प्लान तैयार किया है. फिल्म के एक्टर्स और डायरेक्टर अनिल शर्मा पूरी कोशिश कर रहे हैं कि ‘गदर 2’ हल्ला मचा सके. ताकि दूर-दूर तक फिल्म की रिलीज़ को लेकर बज़ पहुंच जाए.
ये खबर लिखे जाने तक ‘गदर 2’ से एक टीज़र और दो गाने आ चुके हैं. ‘उड़ जा काले कावा’ और ‘खैरियत’ इनके नाम हैं. फिल्म के लिए ‘मैं निकला गड्डी लेके’ को भी रीक्रिएट किया गया है. ओरिजनल वाले को गाया था उदित नारायण ने. नए वाले में उदित के साथ अरिजीत सिंह की आवाज़ भी होगी. कुछ दिन पहले फिल्म के म्यूज़िक डायरेक्टर मिथुन, अनिल शर्मा और उदित नारायण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी. वहां मेकर्स ने बताया कि वो फिल्म के सभी गानों का लाइव कॉन्सर्ट प्लान कर रहे हैं. यानी एक इवेंट रखा जाएगा जहां फिल्म के सभी सिंगर्स लाइव गाने गाएंगे.
बता दें कि ‘गदर 2’ 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में ओरिजनल कास्ट से सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा हैं. फिल्म की कहानी सेट होगी 1971 में. पिछली बार तारा सिंह अपनी पत्नी को लाने पाकिस्तान गया था. इस बार वो अपने बेटे के लिए पाकिस्तान जाएगा. ‘गदर 2’ का ट्रेलर 27 जुलाई को आना है. ठीक उसके अगले दिन यानी 28 जुलाई को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी. उसी दिन करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ भी आ रही है.
वीडियो: खैरियत में सनी देओल की चिट्ठी, अमीषा की नमाज ने गदर 2 की कहानी के राज़ खोल दिए