सुनील शेट्टी, श्याम कौशल, अब्बास अली मुग़ल और सुनील रॉड्रिग्स. एक्शन के बड़े नाम.
बहुत से एक्टर्स ने कोरोना लॉकडाउन का पालन करने के संदेश दिए हैं. अब सामने आए हैं परदे के पीछे काम करने वाले. बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर्स. जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है. वीडियो का मकसद लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक करना. बैकग्राउंड में गाना सुनाई दे रहा है. 'हम होंगे कामयाब'. एक के बाद एक 6 एक्शन डायरेक्टर्स आते हैं. बब्बू खन्ना, अब्बास अली मुग़ल, श्याम कौशल, सुनील रोड्रिग्स, एजाज़ गुलाब, रवि दीवान. हवा में लात-घूंसे चलाते हैं. उनके बाद दिखते हैं एक्शन हीरो सुनील शेट्टी. कुछ ऐसी बात कहते हैं -
"देखा आप लोगों ने! कैसे बॉलीवुड के बेहतरीन से बेहतरीन एक्शन डायरेक्टर अपने घरों में बैठकर इस कोरोना नाम के विलेन से फाइट कर रहे हैं. उम्मीद है कि आप लोग भी अपने अपने घरों में बैठकर इस जंग को जरूर जीतोगे. जय हिंद."
इस 45 सेकंड के वीडियो को शेयर किया है एक्शन डायरेक्टर रवि दीवान ने -
श्याम कौशल 'बाजीराव मस्तानी'(2015), 'गुंडे' (2014) और 'दंगल' (2016) में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उनके बेटे विक्की कौशल 'मसान' और 'राज़ी' जैसी फिल्मों में एक्टिंग से नाम कमा चुके हैं. बब्बू खन्ना ने 'सुहाग (1979)', 'भारत भाग्य विधाता (2002)', 'पत्थर के इंसान (1990)' फिल्मों पर एक्शन कोरियोग्राफी की है. अब्बास अली मुग़ल ने 'लगान (2001)' और 'बेबी (2015)' में. सुनील रोड्रिग्स 'दृश्यम (2015)' और 'सिम्बा (2018)' पर एक्शन डायरेक्टर रहे हैं. एजाज़ गुलाब ने 'रांझणा (2013)' और 'जज़्बा (2015)' पर काम किया. रवि दीवान ने 'जोधा अकबर (2008)' फिल्म के एक्शन में योगदान दिया. सुनील शेट्टी ने 1992 की फिल्म बलवान से बॉलीवुड में एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म में हीरोइन थीं दिव्या भारती. उसके बाद उन्होंने 'वक़्त हमारा है', 'मोहरा', 'कृष्णा', 'बॉर्डर', 'हेरा फेरी' जैसी बहुत सी सफल फिल्मों में काम किया. वे एक लंबे समय से बिज़नेसमैन भी हैं. रेस्त्रां, फर्नीचर, क्रिकेट लीग, फिटनेस जैसे बहुत से फ़ील्ड्स में. अपनी पत्नी 'माना' के साथ गरीब बच्चों के लिए एक समाजसेवी संस्था भी चलाते हैं.
वीडियो देखें - डॉक्टरों पर पत्थर चलाने वालों के लिए सलमान खान ने वीडियो बनाया है