पंजाब में आई बाढ़ ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त करके रख दिया है. ऐसे में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए फिल्म इंडस्ट्री के कई नामी-गिरामी एक्टर्स आगे आए हैं. इनमें से एक नाम Shah Rukh Khan का भी है. खबर है कि शाहरुख पंजाब के 1500 परिवारों को गोद ले रहे हैं. अपने Meer Foundation के ज़रिए वो इन परिवारों के खाने-पीने और राहत सामग्रियों का इंतज़ाम करेंगे.
शाहरुख खान पंजाब के 1500 बाढ़ पीड़ित परिवारों को गोद लेंगे
शाहरुख खान के अलावा सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स ने भी बाढ़ पीड़ितों तक अपनी मदद पहुंचाई है.
.webp?width=360)

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, मीर फाउंडेशन ने कुछ लोकल NGOs के साथ मिलकर इस मदद को ग्राउंड लेवल तक पहुंचाने का फैसला किया है. इसमें जरूरी रिलीफ एड, जैसे दवा, खाना, हाइजिन प्रोडक्ट्स, मच्छरदानी, तिरपाल, फोल्डिंग बेड और गद्दे शामिल हैं.
ये मदद पंजाब के 1500 परिवारों तक पहुंचाई जाएगी. इनमें से ज्यादातर अमृतसर, पटियाला, फज़िलका और फिरोज़पुर इलाके के लोग होंगे. मीर फाउंडेशन की कोशिश है कि वो जल्द-जल्द से न केवल उन्हें मदद पहुंचाएं बल्कि उनकी जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाने में भी मदद करें.
वॉइस ऑफ अमृतसर नाम का NGO अमृतसर में 500 परिवारों तक मदद पहुंचाने में मीर फाउंडेशन का हाथ बंटा रहा है. शाहरुख की तरफ से मिली इस मदद पर बात करते हुए VOA की सीनू अरोड़ा बताती हैं,
"वो (शाहरुख) खुशी-खुशी VOA द्वारा प्रेजेंट किए गए इस प्रोजेक्ट में हेल्प कर रहे हैं. इसके तहत बाढ़ प्रभावित लगभग 500 घरों में बिस्तर, गद्दे, गैस चूल्हे, पंखे, वॉटर प्यूरिफायर जैसे जरूरी घरेलू सामान बांटे जाएंगे. इस काम में सब अपना हाथ बंटा रहे हैं.'
शाहरुख के अलावा सलमान और अक्षय जैसे सुपरस्टार्स ने भी बाढ़ पीड़ितों तक अपनी मदद पहुंचाई है. सलमान ने बीइंग ह्यूमन के ज़रिए बाढ़ पीड़ित इलाकों में 5 नाव भेजी है. साथ ही वो हुसैनीवाला बॉर्डर के पास एक गांव गोद लेने की तैयारी कर रहे हैं. अक्षय ने लोगों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपए दान में दिए हैं. रणदीप हूडा और सोनू सूद तो खुद ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों तक राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं. इनके अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा, मीका सिंह और करण औजला अपने-अपने स्तर पर लोगों की हेल्प कर रहे हैं. एमी विर्क ने जहां 200 बाढ़ पीढ़ित परिवारों को गोद लेने का फैसला लिया है, वहीं दिलजीत दोसांझ ने 10 गांवों की जिम्मेदारी उठाई है.
वीडियो: शाहरुख खान ने जवान के लिए नैशनल अवॉर्ड जीता, इसके पीछे की पूरी कहानी समझ लीजिए