Pahlaj Nihalani साल 2015 से 2017 के बीच Central Board of Film Certification यानी सेंसर बोर्ड के चेयरपर्सन थे. इस दौरान उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए, जिन पर खूब विवाद हुए. इनमें से एक विवाद 2016 में आई Shahid Kapoor की फिल्म Udta Punjab से जुड़ा है. इस फिल्म पर Anurag Kashyap और पहलाज के बीच हुई गहमा-गहमी ने तब देशभर में खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
अनुराग कश्यप ने खुद लीक की थी 'उड़ता पंजाब'- पहलाज निहलानी
'उड़ता पंजाब' की रिलीज़ के वक्त पहलाज निहलानी सेंसर बोर्ड के चेयरपर्सन थे. उन्होंने ही इस फिल्म की रिलीज़ पर बैन लगाया था. साथ ही फिल्म में 89 कट्स लगाने के निर्देश भी दिए थे.


अनुराग कश्यप ‘उड़ता पंजाब’ के को-प्रोड्यूसर थे. उन्होंने ये फिल्म एकता कपूर के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में पंजाब में फैली ड्रग्स की समस्या पर बात की गई थी. जब ये फिल्म सेंसर बोर्ड के पास पहुंची, तो उन्होंने फिल्म को ‘वल्गर’ बताकर फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगा दी. इसलिए उन्होंने फिल्म में तकरीबन 89 कट्स लगाने के निर्देश दिए. इस बात से अनुराग इतने नाराज हुए कि उन्होंने पहलाज निहलानी को तानाशाह तक कह दिया. ये फिल्म हाई क्वॉलिटी प्रिंट में रिलीज़ से एक दिन पहले ही लीक हो गई.
इस मुद्दे पर अब पहलाज ने अपना पक्ष रखा है. पिंकविला से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि एकता और शोभा कपूर ने इन कट्स पर हामी भर दी थी. मगर अनुराग इसमें अड़ंगा डालने लगे. पहलाज बताते हैं,
"वो लोग (एकता और शोभा) सेंसर बोर्ड की तरफ से लगाए गए कट्स को मानने के लिए तैयार हो गए थे. अनुराग कश्यप की फिल्म (उड़ता पंजाब), इतने विवाद के बावजूद, खास चर्चा में नहीं आ पा रही थी. फिर जीतेंद्र, जो प्रोडक्शन कंपनी के सीईओ भी हैं, खुद ऑफिस में सर्टिफिकेट लेने भी आए थे. वो कट्स को मंजूर कर रहे थे. हमने जहां जरूरी था, वहां फिल्म की लैंग्वेज भी पास कर दी थी. लेकिन जहां लगा कि जरूरत नहीं है, वहां कट्स लगाए. हमने गालियां हटा दी थीं, लेकिन फिल्म का एक भी फ्रेम नहीं हटाया था."
पहलाज ने आरोप लगाया कि अनुराग फिल्म की हाइप बनाने के लिए जान-बूझकर विवाद बढ़ा रहे थे. उनके मुताबिक,
"उन्हें (अनुराग) लगा कि फिल्म की रिलीज में सिर्फ 6 दिन बचे हैं. लेकिन इसे लेकर वैसी हाइप नहीं बन पा रही. ऐसे में ये (विवाद) अनुराग का नाटक था. वो हमेशा ऐसे ही करते थे. वो खुद ही वीडियो लीक करते थे. यही उनकी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी थी. इसी से वो फायदा उठाते थे."
'उड़ता पंजाब' पर सेंसरशिप विवाद इतना बढ़ा था कि मेकर्स बॉम्बे हाईकोर्ट तक पहुंच गए. भारी वाद-विवाद के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड के फैसले को पलटते हुए इसकी रिलीज को हरी झंडी दे दी. हालांकि उन्होंने मेकर्स फिल्म का एक सीन हटाने को कहा. जिसमें शाहिद के किरदार को भीड़ के ऊपर पेशाब करते हुए दिखाया गया था. कोर्ट ने बोर्ड को आदेश दिया कि वो इस फिल्म को A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करें. हालांकि, अगस्त 2017 में पहलाज ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'उड़ता पंजाब' पर रोक लगाने का आदेश उन्हें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से ही मिला था.
रिलीज़ से ठीक पहले ‘उड़ता पंजाब’ का कुछ हिस्सा ऑनलाइन लीक हो गया था. टॉरेंट समेत अन्य पायरेसी वेबसाइट्स पर फिल्म की 40 मिनट की क्लिप वायरल हो गई. इंडिया टाइम्स डॉट कॉम के अनुसार, जो क्लिप्स लीक हुई थीं, उनमें ऊपर बाएं कोने में FOR CENSOR लिखा हुआ था. यानी फिल्म की जो कॉपी सेंसर बोर्ड के पास भेजी गई थी, ये उसका हिस्सा था. पहलाज का आरोप है कि इस वीडियो को लीक करने के पीछे खुद अनुराग का हाथ था. उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि पब्लिक सेंसर बोर्ड पर प्रेशर बना सके.
जहां तक ‘उड़ता पंजाब’ की बात है, तो इसे अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ, सतीश कौशिक और मानव विज जैसे एक्टर्स ने काम किया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस और अवॉर्ड शोज़ दोनों में खूब चर्चा मिली थी.
वीडियो: बॉबी देओल और अनुराग कश्यप की नई फिल्म टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में सेलेक्ट