Nepotism पर चाहे जितनी भी बहस चलती रहे. लोग ट्विटर पर उसके नफा-नुकसान गिनाएं, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि लोगों को स्टार किड्स की लाइफ में, उनके करियर में दिलचस्पी रहती है. वो जानना चाहते हैं कि कौन सा स्टार किड अब लॉन्च होने वाला है. वो कौन सी फिल्में करेंगे. आज बात करेंगे फिल्मी परिवार से आने वाले ऐसे ही एक्टर्स की जो जल्दी ही सिनेमा में डेब्यू करने वाले हैं.
वो 10 स्टार किड्स, जो 2023 में डेब्यू करने वाले हैं
नेपोटिज़्म के नाम पर जिनका खून उबलता है, वो कृपया ये खबर ना पढ़ें.

#1. तनीषा संतोषी
26 जनवरी, 2023 को राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ रिलीज़ होने जा रही है. इतिहास के किरदारों को काल्पनिक परिस्थितियों में लाकर खड़ी करेगी ये फिल्म. गांधी और गोडसे, दो विपरीत विचारधारा रखने वाले लोग साथ आते हैं और तर्क करते हैं. वैचारिक युद्ध ही फिल्म की कहानी है. राजकुमार संतोषी की बेटी तनिशा इस फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं. तनिशा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि वो फिल्म में छोटा पर अहम किरदार निभाएंगी.
#2. अलीज़ेह अग्निहोत्री
ज़्यादातर स्टार किड्स अपने डेब्यू के लिए बड़े स्तर की कमर्शियल फिल्म चुनते हैं. लेकिन सलमान खान की भांजी अलीज़ेह ने अपना फिल्मी सफर शुरू करने के लिए दूसरा रास्ता चुना. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वो एक ऑफ बीट फिल्म से अपना डेब्यू करेंगी. ऐसी फिल्म जहां मुख्यधारा सिनेमा में दिखने वाली चीज़ें नहीं होंगी. नेटफ्लिक्स पर आने वाला शो ‘जामताड़ा’ बनाने वाले सौमेन्द्र पढ़ी ही ये फिल्म बना रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसे 2023 में रिलीज़ करने का प्लान है.
#3. इब्राहीम अली खान
2023 में बतौर निर्देशक फिर से करण जौहर वापसी करने वाले हैं. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ इसी साल रिलीज़ होने वाली है. सैफ अली खान के बेटे इब्राहीम अली खान ने फिल्म पर करण जौहर को असिस्ट किया था. उन्होंने भले ही इस फिल्म की डायरेक्शन टीम में काम किया, लेकिन वो आगे डायरेक्शन में कंटिन्यू नहीं करेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वो धर्मा के प्रोडक्शन तले बनने वाली फिल्म से अपने ऐक्टिंग सफर की शुरुआत करेंगे. बताया जा रहा है कि कश्मीर में होने वाले आतंकवाद को इस कहानी की पृष्ठभूमि बनाया जाएगा. बोमन ईरानी के बेटे कयोज़ ईरानी इस फिल्म को बनाएंगे. इब्राहीम के अलावा काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस फिल्म में मेजर किरदार निभाएंगे.
#4. सुहाना खान/खुशी कपूर/अगस्त्य नंदा
नेटफ्लिक्स ने ज़ोया अख्तर से कहा कि हमारे लिए एक फिल्म बनाइए. ज़ोया ने रीमा कागती और आयेशा देवित्रे के साथ मिलकर एक कहानी रची, जिसके किरदार आधारित हैं ‘द आर्चीज़’ नाम की कॉमिक बुक सीरीज़ पर. ये अमेरिका में खासी पोपुलर कॉमिक्स रही है. लोगों ने सवाल किया कि अमेरिकी किरदारों का भारतीयकरण करेंगे तो यहां की जनता कैसे रिलेट कर पाएगी. ज़ोया की फिल्म की कहानी सिर्फ कुछ मौज-मस्ती करने वाले जवान लड़के-लड़कियों पर केंद्रित नहीं. इसकी बुनियाद पर्यावरण जैसे गंभीर मुद्दे पर टिकी है. 1960 के दशक में ये कहानी घटेगी, और इसके किरदार किसी हिल स्टेशन में रहेंगे, शायद नैनीताल या मसूरी. फिल्म में ज़्यादातर नए चेहरे लिए गए, उनमें से तीन स्टार किड्स हैं. पहली हैं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, दूसरी श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और तीसरे हैं अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा.
बीते दिसम्बर में फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और 2023 में ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.
#5. राजवीर देओल/पलोमा ढिल्लों
2019 में एक हिंदी फिल्म आई थी, ‘पल पल दिल के पास’. फिल्म को बनाया था सनी देओल ने, और उनके बड़े बेटे करण ने इस फिल्म से अपना सिनेमाई सफर शुरू किया. अब सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर की फिल्म भी आने वाली है. 2021 में अनाउंस किया गया था कि सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश अपनी पहली फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने राजवीर को साइन किया. अवनीश की फिल्म को एक रोमांटिक ड्रामा बताया जा रहा है और राजवीर इसके हीरो होंगे. फिल्म में फीमेल लीड के लिए पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा को फाइनल किया गया है. ये पलोमा की भी पहली फिल्म ही होगी.
#6. शनाया कपूर
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने अनाउंस किया था कि संजय और महीप कपूर की बेटी शनाया उनकी फिल्म ‘बेधड़क’ से डेब्यू करने वाली हैं. शशांक खेतान इस फिल्म को बनाने वाले थे. फिल्म अनाउंस की गई लेकिन फिर लंबे समय तक कोई अपडेट नहीं आया तो मीडिया रिपोर्ट्स लिखने लगीं कि फिल्म को बंद कर दिया गया है. हालांकि धर्मा ने ऐसी किसी भी न्यूज़ को कंफर्म नहीं किया है. ‘बेधड़क’ को बंद भले ही नहीं किया गया हो, पर मुमकिन है कि उसे कुछ समय के लिए होल्ड पर डाल दिया गया हो.
धर्मा की इस फिल्म से शायद शनाया का डेब्यू न हो पाए. लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनकी पहली फिल्म धर्मा के साथ ही होगी. धर्मा ने टाइगर श्रॉफ और रश्मिका मंदाना को लेकर ‘स्क्रू ढीला’ नाम की फिल्म अनाउंस की थी. बॉलीवुड हंगामा की एक हालिया रिपोर्ट ने दावा किया कि अब रश्मिका की जगह उस फिल्म में शनाया कपूर को लिया जाएगा.
#7. पशमीना रोशन
ऋतिक रोशन के चाचा हैं राजेश रोशन, जिन्होंने ‘कोई मिल गया’ और ‘कहो ना प्यार है’ जैसी फिल्मों के लिए म्यूज़िक बनाया. पशमीना उनकी बेटी हैं. 2003 में शाहिद कपूर की फिल्म आई थी, ‘इश्क विश्क’. उसे रिबूट किया जा रहा है, ‘इश्क विश्क रीबाउंड’ नाम की फिल्म के साथ. पशमीना इस फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं.
#8. पलक तिवारी
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. उनके अलावा फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश और शहनाज़ गिल भी नज़र आएंगे. ये शहनाज़ की पहली हिन्दी फिल्म होगी. साथ ही ये पलक तिवारी की भी पहली फिल्म होगी. पलक टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं. हिन्दी टीवी इंडस्ट्री में श्वेता लंबे समय से काम कर रही हैं और बड़ा नाम हैं. पिछले साल पलक को लेकर एक और फिल्म अनाउंस हुई थी, ‘रोज़ी-दी सैफरन चैप्टर’. इस फिल्म में उनके साथ विवेक ओबेरॉय होने वाले थे. फिलहाल इस फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं है, पर संभावना है कि ये फिल्म भी इस साल आ जाए.
ये साउथ की 10 फिल्में 2023 में भौकाल काटेंगी