The Lallantop

राजामौली-महेश बाबू की 'वाराणसी' का रोंगटे खड़े करने वाला टीजर आ गया

15 नवंबर की रात लॉन्च हुआ 'वाराणसी' का ट्रेलर, 3 मिनट 11 सेकेंड की झलक में भगवान राम, हनुमान और लंका की झलक भी दिखी.

Advertisement
post-main-image
15 नवंबर को रामोजी फिल्म सिटी में 'वाराणसी' का टाइटल और ट्रेलर रिलीज़ किया गया.

आखिरकार वो दिन आ ही गया जब SS Rajamouli के ख़ूबसूरत ख़्वाब की झलक पूरी दुनिया ने देखी. Mahesh Babu, Prithiviraj Sukumaran और Priyanka Chopra को लेकर जो फिल्म उन्होंने बनाई है. जिसे हम अब तक SSMB29 बुलाते आ रहे हैं. उसका टाइटल, उसकी झलक अंतत: सामने आ ही गई. Varanasi शहर, जिसका हिंदुस्तान के इतिहास में विशेष महत्व है, उसी के नाम पर राजामौली ने अपनी फिल्म का नाम रखा है. टाइटल के साथ Hyderabad की Ramoji Film City में 15 नवंबर को हुए GlobeTrotter event में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ किया गया. वेन्यू पर मौजूद हज़ारों चश्मदीदों और लाइव टेलीकास्ट में दुनिया भर के फैन्स ने देखा कि राजामौली इस बार भी चौंकाने वाले हैं. 'वाराणसी' में कई सरप्राइज़ मिलने वाले हैं. लॉन्च इवेंट में भी सरप्राइज़ ही मिला. ‘वाराणसी’ का ट्रेलर एक नहीं, दो बार दिखाया गया. मगर दोनों बार देखने वालों का अनुभव बिल्कुल अलग रहा. पहली बार में सिर्फ ट्रेलर दिखाया. और दूसरी बार में खु़द महेश बाबू अपने किरदार Rudhra के रूप में नंदी पर बैठ कर फैन्स के बीच पहुंच गए. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ट्रेलर की बात करें, तो थॉट, विजअुल्स और दोनों का एग्ज़ीक्यूशन कमाल है. ट्रेलर की शुरुआत होती है प्रकृति के पांच तत्वों से. आग, हवा, पानी, मिट्टी और आकाश दिखाते हुए. राजामौली इन्हें अपने अंदाज़ में दिखाते हैं. तंज़ानिया के सुंदर लैंडस्केप, वहां की वाइल्ड लाइफ़ दिखती है. फिर आता है वनांचल की उग्रभट्टी गुफा का दृश्य. जिसमें अपना ही सिर अपने हाथ में थामे एक मूर्ति नज़र आती है. इसके बाद दिखता है लंका नगरम्. यानी की लंका. आग में जलता रावण का राज्य. संजीवनी पर्वत उठाए हनुमान और वानर सेना के बनाए पिरामिड पर खड़े बाण चलाते भगवान राम. ये सारे विजुअल्स जिस तरह तैयार किए गए हैं, वो सिहरन सी पैदा कर देते हैं. वाराणसी का मणि कर्णिका घाट भी दिखाया गया. और अंत में दिखा वो नज़ारा जो इस ट्रेलर का हाइएस्ट पॉइंट है. मिट्टी से सना एक त्रिशूल, और दौड़ते हुए नंदी पर बैठा महेश बाबू का किरदार रुद्रा. धूल और धूसर रंगों के बीच चेहरे और सीने से बहते रुद्रा के लहू का लाल रंग, उन्माद सा पैदा करता है. कुल मिलाकर राजामौली ने दर्शकों को आश्वस्त कर दिया है कि, ‘वाराणसी’ उनके और महेश बाबू, दोनों की सबसे यादगार फिल्म होने वाली है. राजामौली ने ये बात लॉन्च इवेंट के मंच से भी कही.

वाराणसी के बारे में कुछ बातें जो जाननी ज़रूरी हैं

Advertisement

- राजामौली ने मंच से बताया कि वो ये ट्रेलर मार्च में रिलीज़ करने वाले थे. मगर हैदराबाद में अक्टूबर तक बारिश होती रही. इसलिए देरी हुई. 
- राजामौली ने तेलुगु सिनेमा और इस फिल्म के लिए भारत में नई सिनेमैटिक टेक्नोलॉजी इंट्रोड्यूस की है. ये है प्रीमियम लार्ज स्केल फॉर्मैट फॉर IMAX. 'वाराणसी' इसी फॉर्मैट पर शूट होगी. ट्रेलर भी 100 बाय 130 फीट की स्क्रीन पर इसी फॉर्मैट पर रिलीज़ किया गया. इससे पहले राजामौली की बाहुबली और RRR IMAX पर बनी थीं. मगर वाराणसी प्रीमियम लार्ज स्केल फॉर्मैट पर बनेगी. यानी इसे देखने का अनुभव और भव्य होगा. 
- राजामौली ने बताया कि इस फॉर्मैट में ट्रेलर बनाने में क्या मुश्किलें आईं. हर फ्रेम को रेंडर होने में तकरीबन 30 घंटे लगे. क्रिएटिव ने साल भर लगाकर ये ट्रेलर तैयार किया. 

वीडियो: SSMB29 के पोस्टर में प्रियंका चोपड़ा का फर्स्ट लुक देखकर लोग बोले– बुलेट की जगह पूरा Cartridge हवा में उड़ रहा है!

Advertisement
Advertisement