The Lallantop

राजामौली की SSMB29 का फर्स्ट लुक देख लोग बोले- "ये क्या बना दिया!"

SSMB29 से पृथ्वीराज सुकुमारन के लुक को लोग इस हिंदी औऱ हॉलीवुड फिल्म के विलन की गंदी कॉपी बता रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
SSMB29 का टाइटल 15 नवंबर को हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में लॉन्च किया जाएगा.

SS Rajamouii SSMB29 का फर्स्ट लुक देख कर लोगों ने किस तरह रिएक्ट किया? Manoj Bajpayee The Family Man 3 का ट्रेलर कैसा है? Michael Jackson की बायोपिक कब आएगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# राजामौली की SSMB29 का फर्स्ट लुक देख लोग बोले- "ये क्या बना दिया!"

ये जगज़ाहिर है कि SS राजामौली की फिल्म SSMB29 से जुड़ी बड़ी घोषणाएं 15 नवंबर को होने वाली हैं. मगर राजामौली तो राजामौली हैं. वो फैन्स को अक्सर सरप्राइज़ेस देते रहे हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. लॉन्च इवेंट से आठ दिन पहले आज ही उन्होंने SSMB29 का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया. शुरुआत फिल्म के विलन पृथ्वीराज सुकुमारन के लुक रिवील से की. उनके कैरेक्टर का नाम है कुम्भा. इसमें पृथ्वीराज व्हील चेयर पर बैठे हुए हैं. ऐसी व्हील चेयर जिसके चार हाथ हैं. वैसे इस लुक से पब्लिक कुछ ख़ास खुश नहीं है. बल्कि इंटरनेट पर कई लोग निराशा जता रहे हैं. राजामौली की इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक फैन ने लिखा,

Advertisement

"डॉक्टर ऑक्टोपस फ्रॉम मीशो."

एक यूज़र ने लिखा,

"ये क्या बना दिया. इतनी हाइप बनाकर Ai जनरेटेड फोटो लगा दी."

Advertisement

एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा,

"राजामौली, आपकी फिल्मों के विलंस का ऑरा तो हीरोज़ से भी तगड़ा होता है. चाहे RRR हो या 'बाहुबली', आपके विलंस यूनीक रहे हैं. ये तो उस बेंचमार्क के आसपास भी नहीं है. मैं तो काळकेय से भी खूंखार लुक वाले विलन की उम्मीद किए बैठा था. ये तो 'कृष 3' वाले विवेक ओबेरॉय जैसा है. डिसअपॉइंटिंग."  

# कॉमेडी फिल्म से एक्टिंग में कमबैक करेंगी मेगन मार्कल

मेगन मार्कल ने आठ साल पहले फिल्मों से दूरी बना ली थी. 2018 में ब्रिटिश रॉयल फैमिली के प्रिंस हैरी से उनकी शादी हुई. और उसके बाद उन्होंने कोई फिल्म नहीं की. मगर वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक़ अब वो एक कॉमेडी फिल्म से कमबैक करने जा रही हैं. लिली कॉलिन्स और ब्री लार्सन इसमें लीड हैं. मेगन इसमें कैमियो करेंगी. इसे जेसन ऑर्ले डायरेक्ट कर रहे हैं.

# मशहूर गायिका और अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का निधन

और अब एक बेहद दुखद ख़बर. 'तू ही सागर तू ही किनारा...' गाकर करोड़ों दिलों में उतर जाने वाली आवाज़ कल रात ख़ामोश हो गई. सत्तर के दशक की गायिका और अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया है. ‘परदेसिया, ये सच है पिया’ और ‘बेमिसाल’ जैसे उनके गाए गाने अमर हैं. गायकी के बाद उन्होंने अभिनय में भी हाथ आज़माया. 1975 में फिल्म ‘उलझन’ में उन्होंने संजीव कुमार के साथ काम किया और वो इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गईं. 71 वर्ष की उम्र में 6 नवंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली.

# माइकल जैक्सन की बायोपिक का ट्रेलर रिलीज़

माइकल जैक्सन की बायोपिक 'माइकल' का ट्रेलर आया है. ट्रेलर में माइकल जैक्सन के शुरुआती संघर्ष से लेकर उनके मशहूर होने तक का सफ़र नज़र आ रहा है. पहले ये फिल्म अक्टूबर में रिलीज़ होने वाली थी. मगर अब ख़बर है कि ये 26 अप्रैल, 2026 को रिलीज़ होगी. इसमें माइकल जैक्सन का कैरेक्टर उनके भतीजे जाफ़र जैक्सन ने निभाया है. एंट्वॉन फ्यूक्वा ने इसे डायरेक्ट किया है.

# मनोज बाजपेयी की 'दी फैमिली मैन 3' का ट्रेलर आउट  

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज़ 'दी फैमिली मैन 3' का इंतज़ार लाखों-करोड़ों दर्शकों को है. मेकर्स ने आज इसका ट्रेलर रिलीज़ किया. इस बार मनोज बाजपेयी ही नहीं उनका परिवार मुश्किलों में घिरा नज़र आ रहा है. इस सीज़न में मनोज पहले भी पेचीदा केस पर नज़र आने वाले हैं. जयदीप अहलावत की मौजूदगी इस सीज़न को और वज़नदार बना रही है. ओरिजनल कास्ट के साथ निमरत कौर भी इस सीज़न में नज़र आएंगी. ये सीरीज़ 21 नवंबर को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी.

# भगवान शिव की 'त्रिपुरांतक' होगी मायथोवर्स की पहली फिल्म

जियो क्रिएटिव लैब्स इंडियन मायथोलॉजी से इंस्पायर्ड फिल्में बनाएगी. ये पूरा मायथोवर्स होगा. जियो क्रिएटिव लैब्स ने इस मायथोवर्स की पहली फिल्म और उसका टाइटल अनाउंस कर दिया है. टाइटल है 'त्रिपुरांतक'. ये भगवान शिव पर आधारित होगी. मेकर्स की इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक ये एनिमेटेड फिल्म होगी. और इसमें भगवान शिव का रौद्र रूप देखने को मिलेगा. ये इसी महीने सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसे 20 भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: राजमौली की नई फिल्म का ट्रेलर देख जनता ने सिर क्यों पकड़ लिया?

Advertisement