The Lallantop

सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद रिलीज़ हुए पहले गाने में किस कंट्रोवर्सी की बात हो रही है?

सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद रिलीज़ हुए इस गाने का भयंकर बज़ था. शाम 06 बजे रिलीज़ हुए इस गाने को अभी तक करीब 9 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं.

Advertisement
post-main-image
सिद्धू मूसेवाला का आखिरी गाना आज शाम रिलीज़ हुआ है.

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला. जिनकी मौत के बाद से ही उनके फैन्स लूप में उनके गाने सुन रहे हैं. आज सिद्धू का आखिरी गाना रिलीज़ हुआ है. उनकी डेथ के इतने दिनों बाद.  इस गाने की चर्चा सोशल मीडिया पर कई दिनों से चल रही थी. इस गाने का नाम है 'एसवाईएल' (SYL). इसे मूसेवाला के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया और रिलीज़ होने के बाद से ही ये गाना सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

गाने का नाम एसवाईएल यानी सतलुज यमुना लिंक पर रखा गया है. गाने में इसी नहर विवाद को उठाया गया है. ये गाना सिद्धू ने ही लिखा था. शाम 06 बजे रिलीज़ हुए इस गाने को अभी तक करीब दस लाख लोगों ने देख लिया है. करीब चार मिनट के इस गाने को जब यू-ट्यूब पर स्ट्रीम किया गया तो उस वक्त लाइव स्ट्रीमिंग पर 10 लाख के करीब व्यूवर्स थे. इसमें कोई डाउट नहीं कि आज रात या कल सुबह तक ये गाना यू-ट्यूब पर नंबर पर ट्रेंड करने लगेगा. 

क्या है गाने में

Advertisement

सिद्धू मूसेवाला के इस गाने में नदियों के पानी को बचाने की अपील की गई है. पूरे गाने में ग्राफिक्स से पंजाब की नदियों को दिखाया गया है. पानी की किल्लत को दिखाया गया है. सिद्धू मूसेवाला के कुछ पुराने विजुअल्स भी गाने में देखने को मिल रहे हैं. उनके फैन लगातार कमेंट करके सिद्धू को याद कर रहे हैं. 

क्या है सतलुज यमुना नहर विवाद

दरअसल पंजाब और हरियाणा के बीच सतलुज-यमुना लिंक नहर हमेशा से सियासी मुद्दा बना रहा. पिछले चार दशकों में इस नहर से जुड़े कई मामले कोर्ट में पहुंच चुके हैं. इस विवाद की शुरुआत साल 1976 में हुई. जब केन्द्र सरकार ने हरियाणा को वादा किया था कि उसे इस नहर के ज़रिए 3.5 एमएम पानी दिया जाएगा. उस समय की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पटियाला आकर उस समय इस नहर का इनॉग्रेशन किया. 

Advertisement

नीचे सिद्धू मूसेवाला का आखिरा गाना आप भी देख सकते हैं. 

साल 1985 में पंजाब ने इस नहर को बनाने की सहमति दे दी. मगर अगले दस सालों तक कोई निर्माण नहीं हुआ. फिर हरियाणा हारकर सुप्रिम कोर्ट चला गया और शिकायत की कि पंजाब इस नहर को बनाने में कोई सहयोग नहीं दे रहा है. इसी नहर निर्माण पर सिद्धू मूसेवाला का ये गाना रिलीज़ हुआ है.

29 मई की शाम सिंगर सिद्धू मूसेवाला को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया था. इस मामले में अभी तक कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. उनके इस आखिरी गाने को रिलीज़ करने से पहले सोशल मीडिया पर इस गाने की अनाउंसमेंट की गई थी. जिसके बाद ही फैन्स सिद्धू के आखिरी गाने का इंतज़ार कर रहे थे.

Advertisement