The Lallantop

सलमान खान ने इतनी तारीफ की कि मैं रोने लगा - सिद्धांत चतुर्वेदी

Siddhant Chaturvedi ने Shahrukh Khan और Salman Khan से पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया है.

Advertisement
post-main-image
सिद्धांत चतुर्वेदी ने अमिताभ बच्चन के बारे में भी बात की.

Siddhant Chaturvedi. बॉलीवुड के उभरते सितारे हैं. Gully Boy से लेकर Yudhra तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. इस साल का IIFA अवॉर्ड भी होस्ट करने जा रहे हैं. रिसेंटली सिद्धांत ने Shahrukh Khan और Salman Khan से पहली मुलाकात का एक्सपीरिएंस बताया. कहा कि सलमान ने उनकी इतनी तारीफ कर दी कि वो उन्हीं के सामने रोने लगे थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सिद्धांत चतुर्वेदी से बताया,

''मैं ज़ोया अख्तर के घर पर था और किसी ने मेरा हाथ पकड़ा. जैसे ही मैं पीछे मुड़ा उस शख्स ने मेरा हाथ चूमा और कहा, आपने बहुत बढ़िया काम किया है. वो कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान थे. मैं उन्हें देखकर बस देखता रह गया. मैं पहली बार उन्हें सामने से देख रहा था.''

Advertisement

सिद्धांत ने वो भी किस्सा सुनाया जब वो शाहरुख खान से एक होटल में टकरा गए और फिर शाहरुख ने उन्हें अपने घर मन्नत में न्योता दिया. सिद्धांत बताते हैं -

''मैं सोहो हाउस में अपने दोस्तों के साथ था. शाहरुख खान भी वहां थे. दोस्तों ने मुझसे कहा कि उन्हें मैं शाहरुख सर से मिलवाऊं, बस उन्हें हैलो बोलना चाहते थे. मैं जब शाहरुख सर के पास गया तो उन्होंने मुझसे पूछा यहां क्या कर रहे हो. मैंने कहा कुछ नहीं तो बोले मेरे घर चलो. उन्होंने मुझे मन्नत के लिए न्योता दे दिया. मैंने उन्हें बताया कि मेरे साथ मेरे दोस्त भी मेरे साथ हैं तो बोले उन्हें भी लेकर आओ.''

सिद्धांत ने सलमान खान के साथ भी मुलाकात का किस्सा सुनाया. बताया कि जब वो अपनी फिल्म 'बंटी और बबली 2' के प्रमोशन के लिए बिग बॉस पहुंचे थे तब उनकी मुलाकात सलमान खान से पहली बार हुई थी. उन्होंने कहा,

Advertisement

''मैं स्टेज पर गया और मैं रोने लगा. क्योंकि स्टेज पर जाने से पहले ही सलमान ने मेरे लिए कहा था कि मैं बहुत अच्छा काम कर रहा हूं. और भी बहुत सारी तारीफ की थी मेरे काम की. एक बार वो मेरी तारीफ रानी मुखर्जी से कर रहे थे. उन्हें बता रहे थे कि मैं कितना अच्छा काम कर रहा हूं. उनकी ये बातें मुझे छू गई.''

सिद्धांत ने अमिताभ बच्चन से मिलने का भी किस्सा सुनाया. बताया कि गली बॉय के बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें एक चिट्ठी लिखी थी. उनकी तारीफ की थी. ख़ैर, सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'युध्रा' हाल ही में आई है. जो फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. वो जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन की 'धड़क 2' में दिखाई देंगे. 

वीडियो: बैठकी: शाहरुख खान ने सिद्धांत चतुर्वेदी को मन्नत क्यों बुलाया? गली बॉय में MC शेर का रोल कैसे मिला?

Advertisement