The Lallantop

'चिकनी चमेली' सुनकर शर्मिंदा हो जाती हूं - श्रेया घोषाल

Shreya Ghoshal ने कहा कि म्यूज़िक इंडस्ट्री में भी पुरुषों का बोलबाला है. बाकी जगहों की तरह इस इंडस्ट्री में भी बहुत कम महिलाएं हैं जो गाने लिखती हैं.

post-main-image
श्रेया घोषाल ने कहा कि अगर इस गाने को किसी महिला ने लिखा होता तो शायद ये अलग होता.

Shreya Ghoshal. बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर हैं. उन्होंने इंडस्ट्री को हज़ारों बेहतरीन गाने दिए हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर कटरीना कैफ तक को उन्होंने अपनी आवाज़ दी. श्रेया ने हर जॉनर के गाने गाए. रोमांटिक से लेकर आइटम सॉन्ग तक. हालांकि उन्होंने में बताया कि अपने गाए गाने Chikni Chameli को सुनकर वो आज भी शर्मिंदा हो जाती हैं.  

रिसेंटली श्रेया ने सिंगर और यू-ट्यूबर  Lilly Singh से बातचीत की. इसी इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनके गाए कई ऐसे गाने हैं जिनके लिरिक्स बिल्कुल बॉर्डर लाइन पर हैं. इन गानों में ऋतिक रोशन, संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'अग्निपथ' का महा-पॉपुलर गाना 'चिकनी चमेली' भी शामिल है. श्रेया आपत्तिजनक गाने के लिरिक्स पर बातें कर रही थीं. उन्होंने कहा कि समय के साथ वो गानों के लिरिक्स को लेकर बहुत सजग हो गई हैं. उन्होंने कहा,

''वो फन सॉन्ग है, डांस नंबर है, सब इस पर डांस करते हैं. फिर बच्चियां आकर कहती हैं मुझसे कि क्या ये गाना वो मेरे सामने गा सकती हैं? फिर मुझे बहुत शर्मिंदगी होती है कि एक छोटी सी लड़की, मुश्किल से 5-6 साल की, वो इस गाने के लिरिक्स गा रही है. ये उसे सूट नहीं करता. ये उसके मुंह से सुनना अच्छा भी नहीं लगता. मैं नहीं चाहती कि उतनी छोटी बच्ची वैसे लिरिक्स गाए.''

श्रेया ने ये भी कहा कि अब वो किसी भी गाने को चुनने से पहले उसके लिरिक्स पर ध्यान देती हैं. उनका मानना है कि अगर इन गानों को कोई महिला लिखती तो शायद इसके बोल कुछ और होते. इनमें ग्रेसफुल अप्रोच होता. श्रेया कहती हैं,

''अगर किसी महिला ने इसे लिखा होता तो इसे और सलीके और तरीके से लिखा जाता. वो उसके नज़रिए से लिखा जाता. हमारे सोसायटी में, खासकर इंडिया में ये ज़रूरी है कि बेंचमार्क सेट किया जाए. क्योंकि म्यूज़िक और फिल्मों का हमारे ऊपर बहुत ज़्यादा असर होता है.''

श्रेया ने ये भी कहा कि म्यूज़िक इंडस्ट्री में भी पुरुषों का बोलबाला है. बाकी जगहों की तरह इस इंडस्ट्री में भी बहुत कम महिलाएं हैं जो गाने लिखती हैं, कम्पोज़ करती हैं, कोई म्यूज़िक इंस्ट्रूमेंट बजाती हैं. श्रेया ने कहा कि जब उनके पास कोई फीमेल लिरिसिस्ट आती है या कम्पोज़र आती हैं तो वो तुरंत उस प्रोजेक्ट के लिए हां बोल देती हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि हो सकता है उस फीमेल लिरिसिस्ट या कम्पोज़र को कोई और मौका ही ना दे.

ख़ैर, 'चिकनी चमेली' गाने की बात करें तो ये साल 2012 में आई थी. ये साल 1990 में आई अमिताभ बच्चन की 'अग्निपथ' का रीमेक थी. पिक्चर को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था. जो अपने वक्त की सुपरहिट फिल्म थी.

वीडियो: श्रेया घोषाल और सुनिधि चौहान ने एक साथ रैप किया है, सुनकर मज़ा आ जाएगा