The Lallantop

"आज के दौर की शोले कहलाएगी धुरंधर"

एक्टर राकेश बेदी का मानना है कि 'धुरंधर' एवरग्रीन कल्ट फिल्म 'शोले' जैसा बेंचमार्क सेट करेगी.

Advertisement
post-main-image
एक्टर राकेश बेदी ने 'धुरंधर' में पाकिस्तानी पॉलिटीशियन जमील खान का रोल किया है.

Ranveer Singh स्टारर Dhurandhar की तुलना Rakesh Bedi ने Sholay से क्यों की? Dhanush और Kriti Sanon की Tere Ishk Mein से स्क्रीन्स हथियाने के लिए धुरंधर वाले क्या हथकंडे अपना रहे हैं? क्या Scarlett Johansson भी The Batman 2 में नज़र आएंगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें: 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# आज के दौर की 'शोले' कहलाएगी 'धुरंधर': राकेश बेदी

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' अडवांस बुकिंग में भले ही कोई तीर नहीं मार पाई. मगर इसकी टीम को फिल्म के पोटेंशियल पर पूरा यक़ीन है. फिल्म में पाकिस्तानी पॉलिटीशियन जमील खान का रोल करने वाले राकेश बेदी का बयान ग़ौरतलब है. NDTV से चर्चा में उन्होंने 'धुरंधर' को कल्ट फिल्म 'शोले' के लेवल का सिनेमा बताया. उन्होंने कहा,

Advertisement

 "धुरंधर नया बेंचमार्क सेट करेगी. और इसे छू पाना लंबे समय तक मुमकिन नहीं होगा. जैसे 70 के दशक में 'शोले' ने एक नया पैमाना बनाया था. सालों तक कोई फिल्म इस लेवल पर नहीं आ सकी. मुझे लगता है 'धुरंधर' भी कुछ ऐसा ही करेगी. ये आज के दौर की 'शोले' कहलाएगी."

राकेश बेदी ने तो जो कहना था कह दिया. मगर उनका ये बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया. ‘शोले’ फैन्स को उनकी बात गले नहीं उतरी. एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा, 

“यूं कि... ये कौन बोला? 

‘शोले’ की बराबरी करोगे? इतना ही कॉन्फिडेंस चाहिए जिंदगी में."

Advertisement
dhurandhar
‘धुरंधर’ की तुलना ‘शोले’ से तुलना पर पब्लिक सोशल मीडिया पर इस तरह के कमेंट कर रही है. 

एक और यूज़र ने लिखा,

"रणवीर तो रणवीर... ये भी बड़बोले निकले. रणवीर सिंह की संगत का बड़ा बुरा असर पड़ा है आप पर."

# रशियन फिल्म फेस्टिवल में देखिए दुनिया की बेहतरीन फिल्में

दिल्ली में रशियन फिल्म फेस्टिवल चल रहा है. कनॉट प्लेस स्थित PVR प्लाज़ा में हो रहे इस इवेंट में दुनिया की बेहतरीन फिल्में दिखाई जा रही हैं. वर्ल्ड सिनेमा की ऐसी फिल्में जो आमतौर पर न तो टीवी पर आती हैं, न ही OTT पर उपलब्ध हैं. 2 दिसंबर से शुरू हुआ ये फेस्टिवल 7 दिसंबर तक चलेगा. इस बार फेस्ट के लाइनअप में रूस, बेलारूस, सर्बिया, तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान की 12 बेहतरीन फिल्में शामिल हैं. कुछ फिल्में बीते तीन दिनों में दिखाई जा चुकी हैं. ये फिल्में अपनी भाषाओं में ही, मगर अंग्रेज़ी सबटाइटल्स के साथ प्रदर्शित की जा रही हैं. 5 दिसंबर को शाम 7 बजे से फिल्म 'अगस्त' की स्क्रीनिंग होगी. ये दो घंटे 20 मिनट का वॉर ड्रामा है. 6 दिसंबर यानी शनिवार को दो फिल्में दिखाई जाएंगी. शाम 4 बजे से 'ब्लड टाइप' का शो होगा, और शाम 6 बजे से फिल्म 'पर्ल' की स्क्रीनिंग की जाएगी. दोनों ही फिल्में एक घंटे 50 मिनट की हैं. रविवार 7 दिसंबर को भी दो फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. ये हैं 'दी डाइनो फैमिली' और 'रोलिंग फॉर गोल्ड'. रूस के मशहूर कलाकार किरिल कुज़नेत्सोव और इरीना पावतोवा यहां मौजूद रहेंगे. दर्शक इनसे मिल भी सकते हैं. इस फेस्टिवल के टिकट पेटीएम और बुक माय शो पर उपलब्ध हैं.

russian 2
दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित PVR प्लाज़ा में चल रहे इस फिल्म फेस्ट के टिकट पेटीएम और बुक माय शो पर उपलब्ध हैं.

# 'दी बैटमैन' के सीक्वल में स्कारलेट जोहैन्सन की एंट्री

ख़बर है कि स्कारलेट जोहैन्सन DC यूनिवर्स जॉइन करने वाली हैं. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें 'दी बैटमैन 2' में कास्ट किए जाने की चर्चा है. रॉबर्ट पैटिन्सन के साथ वो भी फिल्म में नज़र आएंगी. मैट रीव्स के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म अक्टूबर 2027 में रिलीज़ होगी.

# रणवीर का बड़बोलापन महंगा पड़ा, औंधे मुंह गिरी 'धुरंधर'!

रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' की हवा तो ख़ूब बनी. मगर अडवांस बुकिंग में मामला सुस्त नज़र आ रही है. 1 दिसंबर को इसकी अडवांस बुकिंग शुरू हुई. फिल्म रिलीज़ होने से एक दिन पहले और ये ख़बर लिखे जाने तक 'धुरंधर' के 70 हज़ार टिकट बिक चुके हैं. ये PVR आईनॉक्स और सिनेपॉलिस जैसी टॉप नेशनल चेन्स का आंकड़ा है. मगर 'धुरंधर' की हैवी स्टारकास्ट और ग्रैंड स्केल के मुकाबले ये आंकड़ा काफी छोटा है. ट्रेड का अनुमान था कि अडवांस बुकिंग में 'धुरंधर' के एक से डेढ़ लाख टिकट बिक जाएंगे. मगर अब तक ऐसा नहीं हो सका है. इसे ऐसे भी देखा जा रहा है कि एक तो 'धुरंधर' वालों ने फिल्म का ख़ास प्रमोशन नहीं किया. ऊपर से रणवीर सिंह की 'कांतारा' वाले देवता के सीन की नकल महंगी पड़ गई. इससे दक्षिण भारत ही नहीं, नॉर्थ इंडिया में भी उनकी नेगेटिव पब्लिसिटी हुई. पुलिस कम्प्लेंट्स फाइल हुईं. इंटरनेट पर 'बॉयकॉट धुरंधर' ट्रेंड करने लगा. अब देखना ये है कि क्या इस माहौल के बीच भी 'धुरंधर' डबल डिजिट की ओपनिंग ले सकेगी या नहीं.

# 'एमिली इन पेरिस 5' का सेकेंड ट्रेलर रिलीज़

'एमिली इन पेरिस सीज़न 5' का नया ट्रेलर आया है. इसमें लिली कॉलिन्स यानी एमिली इस बार पेरिस में नहीं, बल्कि रोम में है. वो वहां नई शुरुआत कर रही है. इस बार कहानी में रोमैंटिक एंगल भी नज़र आएगा. 10 एपिसोड का ये सीज़न 18 दिसंबर नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा.

# स्क्रीन के लिए 'धुरंधर' वालों ने थिएटर्स को धमकाया!

'धुरंधर' कल रिलीज़ होनी है. मगर धनुष और कृति सैनन की 'तेरे इश्क़ में' फुल फॉर्म में है. ये पिक्चर तगड़ा पैसा छाप रही है. महज़ छह दिन में इसने दुनिया भर से 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. और यही बात 'धुरंधर' वालों के गले का कांटा बनी हुई है. अब दोनों फिल्मों के बीच स्क्रीन्स की उठा-पटक शुरू हो गई है. टीम 'धुरंधर' ने थिएटर मालिकों को फ़रमान दिया है कि सिंगल स्क्रीन के सभी शोज़ सिर्फ उन्हें दिए जाएं. यही भिड़ंत मल्टीप्लेक्स में भी जारी है. 'तेरे इश्क़ में' वालों ने वहां जितने शोज़ की मांग रखी है, उसके लिए 'धुरंधर' वाले राज़ी नहीं है. उनकी डिमांड है कि ओपनिंग डे पर ज्यादा से ज्यादा शो 'धुरंधर' को मिलें. दोनों पक्ष अपनी-अपनी मांग पर डटे हुए हैं. इससे थिएटर मालिक मुश्किल में पड़ गए हैं, क्योंकि 'तेरे इश्क़ में' अच्छी कमाई कर रही हैं. सिनेमाघर उसे पर्दे से उतारना नहीं चाहते. न ही वो 'धुरंधर' जैसी बड़ी फिल्म से होने वाली कमाई कम करना चाहते हैं. अब तक तो दोनों पक्ष मिडिल ग्राउंड पर आने को तैयार नहीं हुए हैं. मगर संभावना है कि आज शाम तक मेकर्स इसका कोई हल ढूंढ निकालेंगे.

वीडियो: कौन हैं मेजर मोहित शर्मा, जिन पर 'धुरंधर' फिल्म बताई जा रही है आधारित?

Advertisement