Ranveer Singh की Dhurandhar 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगी. मगर इससे ठीक पहले इसे Tere Ishq Mein से कड़ी टक्कर मिलने लगी है. Kriti Sanon-Dhanush की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. यही बात दोनों फिल्मों के बीच थिएटर में स्क्रीन शेयरिंग को लेकर उठा-पटक की वजह बन गई है. ‘धुरंधर’ के मेकर्स चाहते हैं कि उनकी फिल्म को ज़्यादा से ज़्यादा स्क्रीन्स मिलें. मगर थिएटर मालिक ‘तेरे इश्क में’ को भी बराबर मौका देना चाहते हैं. क्योंकि वो फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. ऐसे में ‘धुरंधर’ के मेकर्स ने सिनेमाघर मालिकों के सामने एक बड़ी अजीब शर्त रख दी है.
'धुरंधर' के मेकर्स ने रिलीज़ से ठीक पहले थियेटर मालिकों को क्या धमकी दे डाली?
'धुरंधर' के मेकर्स ने थिएटर मालिकों से ऐसी मांग की है, जो पंगे करवाएगी.
.webp?width=360)

'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. ऐसे में इसके और 'धुरंधर' की रिलीज़ के बीच केवल हफ़्ते का गैप था. अगर ये फिल्म नहीं चलती, तो सिनेमाघर मालिक खुशी-खुशी 05 दिसंबर से 'धुरंधर' के लिए खुला मैदान छोड़ देते. मगर आदित्य धर के लिए मुसीबत तब आन पड़ी, जब आनंद एल राय की इस फिल्म ने केवल 6 दिनों में 100 करोड़ रुपए कमा लिए.
ज़ाहिर सी बात है कि कोई भी सिनेमाघर मालिक ऐसी फिल्म को जल्दी पर्दे से उतारना नहीं चाहेगा, जो अच्छा परफॉर्म कर रही है. ऐसे में ‘धुरंधर’ को डिस्ट्रिब्यूट कर रही AA फिल्म्स के मालिक अनिल थडानी ने थिएटर मालिकों से दूसरे हफ़्ते भी ज़्यादा शोज़ की मांग की है. पिंकविला के मुताबिक, सिंगल स्क्रीन ओनर्स इसे केवल 1 शो देने को तैयार हैं. मगर 'धुरंधर' को प्रोड्यूस करने वाली जियो स्टूडियोज़ इस पर राज़ी नहीं है. वो चाहते हैं कि उनकी फिल्म को ज़्यादा से ज़्यादा स्क्रीन्स मिलें.
'धुरंधर' के मेकर्स ने फ़रमान दिया है कि सिंगल स्क्रीन के सभी शोज़ उनकी मूवी को ही दिए जाएं. यही भिड़ंत मल्टीप्लेक्स में भी चल रही है. दोनों में से कई भी पक्ष समझौता करने को तैयार नहीं हैं. संभावना है कि 04 दिसंबर की शाम तक मेकर्स इसका कोई समाधान ढूंढ निकालें.
बता दें कि ये बहस ‘तेरे इश्क में’ की रिलीज़ से भी पहले से चली आ रही है. तब AA फिल्म्स ने सिंगल-स्क्रीन थियेटर्स से एक समझौते पर साइन करवाया था. इसके मुताबिक, पहले हफ्ते में उन्हें ‘तेरे इश्क में’ के सभी शोज़ चलाने पड़ेंगे. सभी थियेटर्स ने इस बात को मान भी लिया था. लेकिन डिस्ट्रिब्यूशन टीम ने आगे ये कहा है कि थियेटर्स को अगले हफ्ते इस फिल्म को 2 शो देने होंगे. मगर अब सिनेमाघर मालिक उन्हें केवल एक शो ही देने को तैयार हैं. इसी वजह से दोनों पक्षों के बीच रस्साकशी चल रही है.
वीडियो: ‘तेरे इश्क़ में’ की शर्तों से फंसी ‘धुरंधर’, सिनेमाघरों में शो बंटवारे पर बढ़ी मकर्स की टेंशन











.webp)


.webp)

.webp)

