The Lallantop

सिनेमा हॉल्स के बाद 'जवान' ने अब नेटफ्लिक्स पर भी धुआं उठा दिया, ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला

Netflix ने 30 अक्टूबर से 05 नवंबर तक की टॉप 10 नॉन-इंग्लिश फिल्मों की लिस्ट जारी की है. जिसमें Shahrukh Khan की 'जवान' Jawan का जलवा है.

post-main-image
अब 'जवान', राजामौली की फिल्म RRR का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

Shahrukh Khan की Jawan बड़े पर्दे पर बहुत सारे रिकॉर्ड्स तोड़ने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी तहलका मचा रही है. शाहरुख के बर्थडे यानी 02 नवंबर को 'जवान' का एक्सटेंडेड वर्जन Netflix पर रिलीज़ किया गया था. आने के साथ ही इसने Alia Bhatt की फिल्म Gangubai Kathiawadi का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'जवान' नेटफ्लिक्स पर भयंकर व्युइंग आवर्स पाने वाली फिल्म बन गई है.

नेटफ्लिक्स ने 30 अक्टूबर से 05 नवंबर तक की टॉप 10 नॉन-इंग्लिश फिल्मों की लिस्ट जारी की है. जिसमें चौथे नंबर पर 'जवान' है. हिंदी में पहले नंबर पर. 'जवान' के एक्सटेंडेड कट को टोटल 14.9 मिलियन व्यूइंग आवर्स मिले हैं. इससे पहले नॉन-इंग्लिश फिल्म्स में आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' को सबसे ज़्यादा, 13.8 मिलियन व्युइंग आवर्स मिले थे. 'जवान' को नेटफ्लिक्स पर कुछ ज़्यादा सीन्स के साथ रिलीज़ किया गया है, इसलिए भी जनता इसे दोबारा देख रही है.

रिकॉर्ड तोड़ने के मामले में अब 'जवान' की नज़र एस. एस. राजामौली की फिल्म RRR पर है. जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ के बाद पहले हफ्ते में सबसे ज़्यादा व्यूज़ मिले थे. नॉन इंग्लिश फिल्मों की लिस्ट में RRR को 18.36 मिलियन व्यूइंग आवर्स मिले थे. जिस तरह 'जवान' चल रही है संभव है कि फिल्म RRR का रिकॉर्ड भी तोड़ ही दे.

नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई 'जवान' को Jawan Extended Cut बुलाया जा रहा है. क्योंकि इसमें फिल्म के थिएटर वर्ज़न के अलावा कुछ एक्स्ट्रा सीन्स भी हैं. हालांकि जिन लोगों ने उस एक्स्ट्रा फुटेज के लिए दोबारा 'जवान' देखी, वो उससे बड़े नाखुश हैं. उनका कहना है कि इसमें कुछ भी नया नहीं है.

ये भी पढ़ें - नेटफ्लिक्स पर आई शाहरुख खान की 'जवान' एक्सटेंडेड कट से फैन्स निराश क्यों? 

'जवान' का जो कट थिएटर्स में रिलीज़ हुआ था, उसकी लंबाई थी 165 मिनट यानी 2 घंटे 45 मिनट. फिल्म का जो कट ओटीटी पर आया है, उसका रन टाइम है 170 मिनट. सारा लफड़ा इसी पांच मिनट के लिए हो रहा है. खैर, 'जवान' हिंदी सिनेमा की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म ने दुनियाभर से 1150 करोड़ रुपए कलेक्ट किए. इसमें 640 करोड़ रुपए इंडिया से आए. फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने 'पठान' और 'गदर 2' को पछाड़ते हुए देशभर से 582 करोड़ रुपए कमा डाले.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स