Shahrukh Khan की फिल्म Jawan गर्दा उड़ा रही है. फिल्म 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज़ हुई. रिलीज़ होने से पहले ही Jawan का एक बिल्ड-अप तैयार हो चुका था. फिल्म की कमाई को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही थी. 70 करोड़ की ओपनिंग का अनुमान लगाया जा रहा था. जो भी अनुमान लगाया जा रहा था, वो सच होता दिखा रहा है. Jawan कमाई के कई रिकॉर्ड्स फोड़ने की तरफ बढ़ रही है.
शाहरुख की 'जवान' पहले दिन उम्मीद से काफी ज़्यादा कमाने जा रही है
'जवान' बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड्स फोड़ने वाली है!

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म Jawan पहले दिन ऑल-इंडिया 73 करोड़ रुपये की नेट कमाई (टैक्स काटकर की गई कमाई) कर सकती है. फिल्म की ग्रॉस कमाई (टैक्स को जोड़ कर) 84 करोड़ 50 लाख रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है. अगर जवान पहले दिन इस आंकड़े के आस-पास कमाई कर लेती है, तो ये सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन जाएगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक Jawan का हिंदी वर्ज़न पहले दिन 65 करोड़ रुपए तक का बिजनेस कर सकता है. वहीं फिल्म के तमिल और तेलुगु वर्ज़न की कमाई लगभग 4-4 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है. फिल्म की स्टेट वाइज़ कमाई की बात करें तो अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म दक्षिणी राज्यों में पहले दिन लगभग 30 करोड़ रुपये उठाएगी. वहीं उत्तरी और मध्य राज्यों में फिल्म की कमाई लगभग 56 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है.
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक Jawan ने दोपहर 12 बजे तक 19 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया था. वहीं पहले दिन शाहरुख खान की ‘पठान’ ने देशभर में 27.02 करोड़ रुपये कमाए थे. तरन के अनुसार KGF2 के हिंदी वर्ज़न ने पहले दिन 22.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ‘वॉर’ ने 19.67 करोड़ रुपये जोड़े थे. इन आंकड़ों के हिसाब से Jawan इन सभी मूवीज़ को पीछे छोड़ सकती है.
Jawan के हिंदी वर्ज़न के सुबह के शोज़ की ऑक्यूपेंसी लगभग 46 फीसदी थी. ये आंकड़ा दिन ढलते-ढलते ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. दिल्ली NCR में फिल्म की ऑक्यूपेंसी लगभग 42 फीसदी रही. कलकत्ता इस रेस में सबसे आगे है. शहर में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 66 फीसदी थी. वहीं हैदराबाद में फिल्म की अटेंडेंस 62 फीसदी रही.
(ये भी पढ़ें: 'जवान' रिलीज़ हुई, कुछ हरकती लोगों ने चंद घंटों में लीक कर दी)
वीडियो: 'जवान' फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए पूरी रात नहीं सोए शाहरुख के फैन्स