The Lallantop

शाहरुख खान की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए यूएस जाएंगे!

Shahrukh Khan की आंखों में दिक्कत हो गई है. जिसके लिए 29 जुलाई को वो मुंबई में ट्रीटमेंट लेने गए थे.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख खान ने मुंबई में ट्रीटमेंट लिया था मगर वो सही से इलाज नहीं हुआ. जिसके बाद वो यूएस के लिए रवाना होंगे.

21 मई 2024 को Shahrukh Khan को हीट स्ट्रोक हुआ था. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अहमदाबाद के हॉस्पिटल ले जाया गया था. IPL मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करते-करते उनकी तबीयत खराब हो गई थी. अब खबर है कि एक बार फिर से शाहरुख की तबीयत खराब हो गई है. जिसके ट्रीटमेंट के लिए वो यूएस जाएंगे.

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख की आंखों में दिक्कत हो गई है. जिसके लिए 29 जुलाई को वो मुंबई में ट्रीटमेंट लेने गए थे. मगर किसी वजह उनका वो ट्रीटमेंट मुंबई में पूरा नहीं हो सका है. बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से रिपोर्ट भी चलाई है. जिसमें बताया गया,

''शाहरुख खान 29 जुलाई को मुंबई के हॉस्पिटल में गए थे. उन्हें आंखों का ट्रीटमेंट लेना था. मगर जिस तरह प्लान किया गया था वो ट्रीटमेंट वैसा नहीं हो पाया है. शाहरुख अब जल्द से जल्द यूएस जाएंगे. जहां वो अपना बाकी का इलाज करवाएंगे.''

Advertisement

इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि शाहरुख आज, यानी 30 जुलाई को ही यूएस के लिए रवाना हो जाएंगे. हालांकि सोर्स ने ये नहीं बताया कि शाहरुख को असल में क्या समस्या हुई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान को मोतियाबिंद हो गया है. जिसके ट्रीटमेंट के लिए शाहरुख यूएस जा रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा ने शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी को भी संपर्क करने की कोशिश की मगर उधर से कोई जवाब नहीं आया. हालांकि जब तक ऑफिशियल कोई कंफर्मेशन नहीं आती तब तक दी लल्लनटॉप किसी भी तरह इस खबर की कोई पुष्टी नहीं करता.

ख़ैर, शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही सुजॉय घोष की फिल्म 'किंग' में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी दिखेंगी. शाहरुख इस पिक्चर में गैंगस्टर के रोल में दिखाई देने वाले हैं. इन दोनों के अलावा फिल्म में अभिषेक बच्चन के होने की भी खबरें हैं. जो विलन बनेंगे. रिपोर्ट्स ये भी है कि 'किंग' मल्टीविलन वाली फिल्म होगी. यानी इसमें एक से ज़्यादा विलन होंगे. 

वीडियो: शाहरुख खान, सलमान खान, मुकेश बाबू के साथ काम कर चुके मुकेश ऋषी ने उनके बारे में क्या खुलासा किया?

Advertisement

Advertisement