देश-दुनिया की तमाम फिल्मी खबरों का वन स्टॉप डेस्टिनेशन. द सिनेमा शो. आइए आज की खबरों पर बात करें-
ट्रेनर प्रशांत सावंत ने बताया 4 साल की मेहनत के बाद 'पठान' के लिए शाहरुख की ऐसी बॉडी बनी
'पठान' के बाद शाहरुख राजकुमार हीरानी 'डंकी' में काम कर रहे हैं. 'डंकी' का लंदन शेड्यूल पूरा हो चुका. अब बुडापेस्ट में शूटिंग होगी.

1) सिंगर जुबीन गर्ग सिर में चोट की वजह से अस्पताल में भर्ती
कंपोज़र और सिंगर जुबीन गर्ग को सिर में चोट लगने के बाद अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जुबीन डिब्रूगढ़ के एक रिज़ॉर्ट में ठहरे हुए थे. वहीं बाथरूम में गिरने की वजह से उनकी सिर में चोट आ गई. उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस की मदद से गुवाहाटी सिटी के एक हॉस्पिटल ले जाया गया. जुबीन को 'या अली' और 'दिल तू ही बता' जैसे गानों के लिए जाना जाता है.
2) KC. बोकाड़िया ने अनाउंस की 'तेरी मेहरबानियां 2'
प्रोड्यूसर KC बोकाड़िया ने घोषणा की है कि वो 1985 में आई अपनी फिल्म 'तेरी मेहरबानियां' का सीक्वल बनाएंगे. मगर इस फिल्म का नाम है- Revenge of dogs: Two Brothers aka 'तेरी मेहरबानियां 2'.

3) शाहरुख खान की 'डंकी' का लंदन शेड्यूल हुआ पूरा
शाहरुख खान इन दिनों राजकुमार हीरानी की फिल्म 'डंकी' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म का लंदन शेड्यूल पूरा हो चुका है. फिल्म की अगला शेड्यूल बुडापेस्ट में शूट किया जाएगा.
4) नेटफ्लिक्स सीरीज़ Bridgerton 3 की शूटिंग शुरू
नेटफ्लिक्स सीरीज़ Bridgerton 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस बात की जानकारी नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी.
5) The Gray Man प्रीमियर से धनुष और विकी का वीडियो वायरल
20 जुलाई को इंडिया में नेटफ्लिक्स फिल्म The Gray Man का प्रीमियर किया. इस मौके पर फिल्म धनुष के साथ फिल्म के मेकर्स रूसो ब्रदर्स भी मौजूद थे. इस इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धनुष और विकी कौशल बॉन्ड करते नज़र आ रहे हैं. उन दोनों को साथ देखकर पब्लिक का कहना है कि एक फ्रेम में टु मच टैलेंट हो गया. कुछ लोग धनुष और विकी को साथ काम करते भी देखना चाहते हैं.
6) शाहरुख के ट्रेनर ने बताया, पठान के लिए 4 साल तक की ट्रेनिंग
शाहरुख खान को पिछले 24 सालों से ट्रेन कर रहे प्रशांत सावंत ने बताया कि पिछले चार सालों से वो शाहरुख को 'पठान' के लिए ट्रेन कर रहे थे. आमतौर पर शाहरुख कार्डियो और सर्किट ट्रेनिंग करते थे. मगर इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी हेवी लिफ्टिंग की है, ताकि वो स्क्रीन पर नॉर्मल से बड़े दिख सकें.

7) झलक दिखला जा में दिख सकते हैं रैन, हरभजन और मलिंगा
पांच साल के ब्रेक के बाद सेलेब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' टीवी पर वापसी करने जा रहा है. बताया जा है कि शो के 10वें सीज़न में क्रिकेटर्स हरभजन सिंह, सुरेश रैना और लसिथ मलिंगा भी कंटेस्टेंट के तौर पर दिखाई दे सकते हैं.
15) NFDC फिल्म बाज़ार लाया फिल्म राइटर्स के लिए बड़ा मौका
National Film Development Corporation यानी NFDC और फिल्म बाज़ार स्क्रीनराइटर्स के लिए बड़ा मौका लेकर आया है. कोई भी व्यक्ति अपनी ओरिजिनल स्क्रिप्ट यहां भेज सकता है. देश-दुनिया के कई नामचीन फिल्ममेकर्स उन स्क्रिप्टराइटर्स को ट्रेनिंग देंगे कि अपनी स्क्रिप्ट को और बेहतर कैसे किया जाए. साथ ही उन्हें अपनी स्क्रिप्ट का आइडिया इनवेस्टर्स और प्रोड्यूसर्स के सामने कैसे पिच किया जाए, इस बारे में सिखाया जाएगा. वो स्क्रिप्ट किसी भी जॉनर की हो सकती है. बस ओरिजिनल होनी चाहिए. अपनी स्क्रिप्ट भेजने की आखिरी तारीख है 23 अगस्त, 2022. आप अपनी स्क्रिप्ट labs@nfdcindia.com पर भेज सकते हैं. अगर आप इस मामले से जुड़ी ज़्यादा जानकारी चाहते हैं, तो- www.nfdclabs.com पर जाकर चेक कर सकते हैं.
16) इंडियन आइडल के 8 सीज़न के लिए ऑडिशंस शुरू
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का आठवां सीज़न आने वाला है. इसके लिए ऑडिशंस शुरू हो चुके हैं. देश के अलग-अलग शहरों में ऑडिशन के बाद इंडियन आइडल की टीम मुंबई पहुंच चुकी है. 24 जुलाई को मुंबई में इस शो के लिए ऑडिशंस होने हैं. अगर इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं, तो पहुंचिए नाहर इंटरनेशनल स्कूल, चांदिवली फार्म रोड, अंधेरी (ईस्ट).