क्या King के एक्शन सीक्वेंसेज़ के लिए खुद Shahrukh Khan Suhana Khan को ट्रेनिंग दे रहे हैं? Sunny Deol स्टारर Border 2 और James Cameron की Avatar: Fire and Ash में क्या कनेक्शन है? Salman Khan ने Telangana में कितने हज़ार करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'किंग' के लिए सुहाना को पर्सनली एक्शन की ट्रेनिंग दे रहे हैं शाहरुख खान
दुबई में हुए एक इवेंट में फ़राह खान ने 'किंग' की एक्शन सीक्वेंसेज़ से जुड़ा बड़ा राज़ खोल दिया.


# 'किंग' के लिए सुहाना को खुद ट्रेन कर रहे शाहरुख
'किंग' में शाहरुख खान और सुहाना के इंटेंस फाइट सीन्स हैं. और इसके लिए ख़ुद शाहरुख उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं. दुबई में शाहरुख्ज़ बाय डेन्यूब के लॉन्च पर फराह खान ने ये बात बताई. उन्होंने कहा,
"शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने हाल ही में शानदार वेब सीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' बनाई. सुहाना भी बहुत मेहनती है. वो 'किंग' में नज़र आने वाली है. शाहरुख ख़ुद उसे ट्रेनिंग दे रहे हैं. ये बहुत बड़ी बात है, क्योंकि शाहरुख बॉलीवुड के बेस्ट एक्शन स्टार्स में से एक हैं. खासतौर पर उनकी पिछली कुछ ब्लॉकबस्टर्स के बाद उनकी इमेज सिर्फ रोमैंस किंग की नहीं रही. एक्शन सीन्स के शाहरुख सुहाना के मेंटॉर हैं, मतलब सुहाना को बेस्ट ट्रेनिंग मिल रही है."
# क्रिस प्रैट की 'मर्सी' का ट्रेलर आया
क्रिस प्रैट स्टारर साई-फाई एक्शन फिल्म 'मर्सी' का सेकेंड ट्रेलर आया है. ट्रेलर के मुताबिक फिल्म आर्टिफीशियल इंटेलिजंस पर बेस्ड है. AI का दबदबा इस कदर हावी हो गया है कि न्याय प्रक्रिया भी इसी पर निर्भर हो चुकी है. क्रिस प्रैट ने फिल्म में डिटेक्टिव का रोल किया है. ये फिल्म 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# 'अवतार 3' के साथ अटैच होगा 'बॉर्डर 2' का टीज़र
'बॉर्डर 2' का टीज़र 16 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. मुंबई, हैदराबाद, चंडीगढ़, दिल्ली और बिहार के पूर्णिया समेत कई शहरों में लॉन्च इवेंट होगा. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक सनी देओल, अहान शेट्टी और वरुण धवन इवेंट में मौजद रहेंगे. 'बॉर्डर 2' का टीज़र साल की मोस्ट एंटिसिपेटेड ग्लोबल फिल्म 'अवतार 3' के साथ भी अटैच किया जाएगा. इस तरह फैन्स बड़े पर्दे पर 'बॉर्डर 2' की झलक देख सकेंगे. 'अवतार 3', 19 दिसंबर को और 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' का ट्रेलर रिलीज़
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह स्टारर फिल्म 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' का ट्रेलर आया है. ये 'रात अकेली है' का सीक्वल है और इस बार कानपुर के एक मैंशन में हुए मर्डर केस सुलझाए जाएंगे. फिल्म में दीप्ति नवल, रजत कपूर, संजय कपूर और इला अरुण ने भी काम किया है. हनी त्रेहान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 19 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.
# 10 हज़ार करोड़ का फिल्म स्टूडियो बनावाएंगे सलमान
सलमान खान तेलंगाना में बड़ा इन्वेस्टमेंट करने जा रहे हैं. ये एक टाउनशिप होगी जिसे बनाने में हज़ारों करोड़ की लागत आएगी. और उसमें 10 हज़ार करोड़ की रकम सलमान खान वेंचर देगा. ये घोषणा तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट में की गई. ये भी अनाउंस किया गया कि इस टाउनशिप में ग्लोबल लेवल का फिल्म स्टूडियो भी बनाया जाएगा. फिल्म, वेब सीरीज़ और एड फिल्म्स के प्रोडक्शन के साथ यहां पोस्ट प्रोडक्शन सर्विसेज भी दी जाएंगी. ये पहली बार है जब किसी बॉलीवुड एक्टर ने तेलंगाना में ऐसे किसी इन्वेस्टमेंट को सपोर्ट किया है.
# रेमो डिसूज़ा बनाएंगे रोमैंटिक कॉमेडी 'टेढ़ी हैं पर मेरी हैं'
रेमो डिसूज़ा एक रॉमकॉम फिल्म बनाने जा रहे हैं. टाइटल होगा 'टेढ़ी हैं पर मेरी हैं'. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक जितेंद्र कुमार और माहवश इसमें लीड रोल करेंगे. रेमो डिसूज़ा इस फिल्म के प्रेज़ेंटर हैं. इसे जयेश प्रधान डायरेक्ट करेंगे.
वीडियो: शाहरुख खान ने खुद लिखा था 'किंग' में सुनाई दिया वायरल डायलॉग














.webp)







